{"_id":"69235ec35208c83c16062af0","slug":"the-bus-coming-from-sujanpur-to-hamirpur-broke-down-in-ubak-hamirpur-hp-news-c-94-1-hmp1004-174436-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur (Himachal) News: सुजानपुर से हमीरपुर आ रही बस उबक में खराब","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur (Himachal) News: सुजानपुर से हमीरपुर आ रही बस उबक में खराब
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर (हि. प्र.)
Updated Mon, 24 Nov 2025 12:51 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
हमीरपुर। एचआरटीसी की बसों के खराब होने का क्रम थम नहीं रहा है। आए दिन कोई न कोई बस खराब हो जाती है। इसका खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ता है।
ऐसा ही एक मामला उबक में सामने आया, यहां पर हमीरपुर डिपो की बस खराब हो गई। बस शाम को 4:15 मिनट पर सुजानपुर से हमीरपुर के लिए वाया री-भलाणा आ रही थी। बस ने करीब 6:15 मिनट पर हमीरपुर बस अड्डा पहुंचना था, लेकिन बस उबक में खराब हो गई। बस में काफी यात्री बैठे थे। चालक-परिचालक ने बस को ठीक करने का प्रयास किया, लेकिन बस ठीक नहीं हुई।
बस खराब होने की सूचना अड्डा प्रभारी को दी गई। यात्रियों की सुविधा को मद्देनजर करीब एक घंटे बाद दूसरी बस भेजी गई। इस बस में यात्री गंतव्य की ओर रवाना हुए। कुछ यात्री अन्य यातायात साधनों के माध्यम से रवाना हो गए। यात्रियों ने निगम प्रबंधन से मांग की है कि रूट पर भेजने से पहले बसों की चेकिंग की जाए।
वहीं, बस अड्डा हमीरपुर प्रभारी रामलाल ने बताया कि बस खराब होने की सूचना मिली थी। अन्य बस की सुविधा यात्रियों को दी गई थी। नियमित चेकिंग के बाद ही बसों को रूट पर भेजा जा रहा है।
Trending Videos
ऐसा ही एक मामला उबक में सामने आया, यहां पर हमीरपुर डिपो की बस खराब हो गई। बस शाम को 4:15 मिनट पर सुजानपुर से हमीरपुर के लिए वाया री-भलाणा आ रही थी। बस ने करीब 6:15 मिनट पर हमीरपुर बस अड्डा पहुंचना था, लेकिन बस उबक में खराब हो गई। बस में काफी यात्री बैठे थे। चालक-परिचालक ने बस को ठीक करने का प्रयास किया, लेकिन बस ठीक नहीं हुई।
बस खराब होने की सूचना अड्डा प्रभारी को दी गई। यात्रियों की सुविधा को मद्देनजर करीब एक घंटे बाद दूसरी बस भेजी गई। इस बस में यात्री गंतव्य की ओर रवाना हुए। कुछ यात्री अन्य यातायात साधनों के माध्यम से रवाना हो गए। यात्रियों ने निगम प्रबंधन से मांग की है कि रूट पर भेजने से पहले बसों की चेकिंग की जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं, बस अड्डा हमीरपुर प्रभारी रामलाल ने बताया कि बस खराब होने की सूचना मिली थी। अन्य बस की सुविधा यात्रियों को दी गई थी। नियमित चेकिंग के बाद ही बसों को रूट पर भेजा जा रहा है।