{"_id":"68f53431eab26bb24405cd56","slug":"hrtc-to-ensure-safe-return-of-people-who-came-home-for-diwali-hamirpur-hp-news-c-94-1-hmp1004-170755-2025-10-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur (Himachal) News: दिवाली पर घर आए लोगों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करेगा एचआरटीसी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur (Himachal) News: दिवाली पर घर आए लोगों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करेगा एचआरटीसी
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर (हि. प्र.)
Updated Mon, 20 Oct 2025 12:25 AM IST
विज्ञापन

बस अड्डा हमीरपुर में बसों का इंतजार करते यात्री। संवाद
विज्ञापन
हमीरपुर। दिवाली का त्योहार मनाने घर आए लोगों की सुरक्षित वापसी एचआरटीसी सुनिश्चित करेगा। दिवाली के बाद एचआरटीसी हमीरपुर डिपो की ओर से हमीरपुर से दिल्ली और चंडीगढ़ के लिए विशेष बसों की सुविधा दी जाएगी।
डिपो की ओर से 22 और 23 अक्तूबर को विशेष बसे चलाई जाएंगी। 22 अक्तूबर को चार और 23 अक्तूबर को नौ बसें रवाना होंगी। इन बसों की समयसारिणी भी निर्धारित कर दी गई है। हालांकि मांग के आधार पर बसों की संख्या को बढ़ाया जाएगा। इन विशेष बसों से यात्री वापस अपने कार्यस्थल को लौट सकेंगे।
एचआरटीसी हमीरपुर डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक राहुल कुमार ने बताया कि 22 और 23 अक्तूबर को हमीरपुर से चंडीगढ़ के लिए विशेष बसें चलाई हैं। उन्होंने बताया कि मांग के आधार पर आगामी दिनों में बसों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने बताया कि रविवार को कई यात्री विशेष बसों के माध्यम से चंडीगढ़, दिल्ली और बद्दी से हमीरपुर पहुंचे हैं।
इस प्रकार रहेगी बसों की समयसारिणी
22 अक्तूबर को हमीरपुर से चंडीगढ़ के लिए सुबह 8:30, 8:50 बजे और शाम को 5:15 मिनट पर विशेष बस चलाई जाएगी। इसी दिन हमीरपुर से दिल्ली के लिए रात को 8:45 बजे बस का समय निर्धारित किया है। 23 अक्तूबर को संधोल से चंडीगढ़ के लिए सुबह 7:00 बजे बस जाएगी। इसके अलावा हमीरपुर से चंडीगढ़ के लिए पांच बसें चलेंगी। इन बसों का समय सुबह 5:15, 6:45, 8:00, 9:00 और पूर्वाह्न 11:00 बजे रहेगा। इसी दिन हमीरपुर से दिल्ली के लिए दो विशेष बसें जाएंगी। इनमें एक बस रात को 8:45 और दूसरी बस 9:15 मिनट पर जाएगी।
आज शाम 5:00 बजे के बाद नहीं चलेंगी बसें
दिवाली के दिन 20 अक्तूबर को शाम 5:00 बजे से एचआरटीसी बसें नहीं चलेंगी। बसों के नहीं चलने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि 21 अक्तूबर को नियमित रूप से बसों का संचालन शुरू हो जाएगा।

Trending Videos
डिपो की ओर से 22 और 23 अक्तूबर को विशेष बसे चलाई जाएंगी। 22 अक्तूबर को चार और 23 अक्तूबर को नौ बसें रवाना होंगी। इन बसों की समयसारिणी भी निर्धारित कर दी गई है। हालांकि मांग के आधार पर बसों की संख्या को बढ़ाया जाएगा। इन विशेष बसों से यात्री वापस अपने कार्यस्थल को लौट सकेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
एचआरटीसी हमीरपुर डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक राहुल कुमार ने बताया कि 22 और 23 अक्तूबर को हमीरपुर से चंडीगढ़ के लिए विशेष बसें चलाई हैं। उन्होंने बताया कि मांग के आधार पर आगामी दिनों में बसों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने बताया कि रविवार को कई यात्री विशेष बसों के माध्यम से चंडीगढ़, दिल्ली और बद्दी से हमीरपुर पहुंचे हैं।
इस प्रकार रहेगी बसों की समयसारिणी
22 अक्तूबर को हमीरपुर से चंडीगढ़ के लिए सुबह 8:30, 8:50 बजे और शाम को 5:15 मिनट पर विशेष बस चलाई जाएगी। इसी दिन हमीरपुर से दिल्ली के लिए रात को 8:45 बजे बस का समय निर्धारित किया है। 23 अक्तूबर को संधोल से चंडीगढ़ के लिए सुबह 7:00 बजे बस जाएगी। इसके अलावा हमीरपुर से चंडीगढ़ के लिए पांच बसें चलेंगी। इन बसों का समय सुबह 5:15, 6:45, 8:00, 9:00 और पूर्वाह्न 11:00 बजे रहेगा। इसी दिन हमीरपुर से दिल्ली के लिए दो विशेष बसें जाएंगी। इनमें एक बस रात को 8:45 और दूसरी बस 9:15 मिनट पर जाएगी।
आज शाम 5:00 बजे के बाद नहीं चलेंगी बसें
दिवाली के दिन 20 अक्तूबर को शाम 5:00 बजे से एचआरटीसी बसें नहीं चलेंगी। बसों के नहीं चलने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि 21 अक्तूबर को नियमित रूप से बसों का संचालन शुरू हो जाएगा।