सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Hamirpur (Himachal) News ›   People indulge in heavy shopping on the eve of Diwali

Hamirpur (Himachal) News: दिवाली की पूर्व संध्या पर लोगों ने की जमकर खरीदारी

संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर (हि. प्र.) Updated Mon, 20 Oct 2025 12:27 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
हमीरपुर। दिवाली पर्व पर रविवार को हमीरपुर के मुख्य बाजार में खूब रौनक रही। लोगों ने दिवाली के उपलक्ष्य पर जमकर खरीदारी की। मिठाइयों, पटाखों सहित अन्य दुकानों पर खासी भीड़ रही।
Trending Videos

इस दौरान लोगों ने फूलों से लेकर मिठाइयों तक की खरीद भी की। शाम को करीब छह बजे तक मुख्य बाजार की सड़क लोगों की भीड़ से भर गई। वहीं, मुख्य सड़क हमीरपुर-सुजानपुर मार्ग पर वाहनों के जमावड़े से हल्का जाम भी लग गया। मौके पर मौजूद ट्रैफिक कर्मी जाम से निपटने के लिए प्रयास करते दिखे।
विज्ञापन
विज्ञापन

दिवाली पर किसी भी अनहोनी घटनाओं से बचने के लिए अग्निशमन विभाग अपनी ओर से मुस्तैदी का दावा कर रहा है। अग्निशमन विभाग हमीरपुर के फायर ऑफिसर अशोक शर्मा ने बताया कि दिवाली पर 32 कर्मचारी ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। विभाग के पास आठ बड़ी, चार छोटी गाड़ियों के अलावा एक मोटरसाइकिल उपलब्ध है।
एचआरटीसी हमीरपुर डिपो की बसे सोमवार शाम पांच बजे के बाद नहीं चलेगी। एचआरटीसी हमीरपुर डिपो के आरएम राहुल कुमार ने बताया कि मंगलवार सुबह रूटीन के मुताबिक बसे संचालित की जाएंगी। डिपो के पास करीब 137 बसे हैं। मंगलवार को मांग के आधार पर विशेष बसे चलाई जाएंगी।

बॉक्स

शहर में वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध

ट्रैफिक इंचार्ज संजय राणा ने बताया कि दिवाली पर्व को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए ट्रैफिक योजना तैयार की गई है। 21 अक्तूबर तक शहर में वाहनों की आवाजाही पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। धर्मशाला व सुजानपुर की ओर जाने वाले लोगों को मट्टनसिद्ध से बाईपास भेजा जा रहा है। सुजानपुर जाने वाले वाहन चालक पक्का भरो से हीरानगर होकर अणु चौक निकल रहे हैं। यातायात व्यवस्था को संभालने के लिए 50 पुलिस कर्मी भी तैनात किए गए हैं।

हमीरपुर में मुख्य नियंत्रण कक्ष स्थापित

अग्निशमन विभाग ने दिवाली के मद्देनजर हमीरपुर में मुख्य नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है, जो कि 24 घंटे सक्रिय रहेगा। आग की घटना की सूचना 101 नंबर के अलावा मुख्य घटना नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर 01972-222533 और 82196-54902 पर भी दी जा सकती है। इसके अलावा अग्निशमन उपकेंद्र नादौन के नंबर 01972-232101, 98050-54582, अग्निशमन उपकेंद्र भोरंज के 01972-266101, 97367-44342, अग्निशमन चौकी सुजानपुर के 01972-272833, 82195-08595 और अग्निशमन चौकी बिझड़ी के नंबर 01972-283101, 82193-79964 पर भी संपर्क किया जा सकता है। मेडिकल कॉलेज में 01972-222222 पर संपर्क किया जा सकता है। एचआरटीसी बस अड्डा हमीरपुर हेल्पलाइन नंबर 01972-222893 पर संपर्क किया जा सकता है।



बॉक्स

इन बातों का रखें ध्यान



- पटाखे जलाते समय ढीले या सिंथेटिक कपड़े न पहनें, सूती कपड़ों का प्रयोग करें।



- आस-पास ज्वलनशील पदार्थ न रखें, पास में पानी से भरी बाल्टी रखें।



- आतिशबाजी से आंख में जलन होने पर ठंडे पानी से धोएं और तुरंत चिकित्सक की सलाह लें।



- घायल व हल्के जले हिस्से पर राख मिट्टी या पाउडर, ग्रीस तथा अन्य पदार्थों को न लगाएं।



- अधजले या न जले पटाखे को पुन: जलाने, उठाने, हटाने का प्रयास बिल्कुल न करें।



- छोटे बच्चों को अकेले पटाखे न छुड़ाने दें, उनके संग अभिभावक जरूर रहें।



- अधिक तेज आवाज के पटाखे न छुड़ाएं, इससे सुनने की शक्ति कम हो सकती है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed