{"_id":"68f533c69db2776dee032cf4","slug":"there-will-be-written-and-oral-tests-for-children-in-primary-schools-hamirpur-hp-news-c-94-1-ssml1011-170748-2025-10-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur (Himachal) News: प्राथमिक स्कूलों में नौनिहालों के होंगे लिखित और मौखिक टेस्ट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur (Himachal) News: प्राथमिक स्कूलों में नौनिहालों के होंगे लिखित और मौखिक टेस्ट
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर (हि. प्र.)
Updated Mon, 20 Oct 2025 12:23 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
हमीरपुर। जिले के 406 प्राथमिक स्कूलों में दाखिल प्री-प्राइमरी के नौनिहालों के लिए टेस्ट आयोजित होंगे। टेस्ट में तीन से पांच वर्ष तक के विद्यार्थियों के बोलने, लिखने और ज्ञान के स्तर को जांचा जाएगा।
शिक्षा विभाग ने टेस्ट के लिए तीन सदस्यों की कमेटी का गठन कर लिया है। कमेटी छह शिक्षा खंडों में जाकर विद्यार्थियों के टेस्ट लेगी। टेस्ट में नौनिहालों से लिखिल और मौखिक विभिन्न विषयों से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे। टेस्ट में किसी भी प्रकार की खामी पाए जाने पर स्कूलों को विशेष जोन में डाला जाएगा।
विशेष जोन वाले स्कूलों में विद्यार्थियों के लिए पढ़ाई के नए कार्यक्रमों को शुरू किया जाएगा। इससे विद्यार्थियों को पढ़ाई करने और सीखते समय आने वाली परेशानियों को दूर करने में सहायता मिलेगी। विशेष जोन स्कूल में जेबीटी शिक्षक विद्यार्थियों को खेल-खेल में पढ़ाई, कॉर्टून, खिलौने, गतिविधियों से ज्ञान देंगे।
इसके बाद विद्यार्थियों की पढ़ाई के बाद हुए बदलावों के लिए अलग से टेस्ट लिए जाएंगे। वर्तमान में प्राथमिक स्कूलों में विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए ऑफलाइन व ऑनलाइन विभिन्न माध्यमों का प्रयोग किया जा रहा है, ताकि विद्यार्थियों को पहली कक्षा में दाखिले के दौरान लिखने-बोलने में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
वहीं, मौजूदा सत्र में विभाग की ओर से चलाए गए अभियानों में रही खामियों को पूरा करने के लिए भी कार्य किया जा रहा है, जिससे स्कूल स्तर पर विद्यार्थियों को पढ़ाई करने में सुविधा मिलेगी।
कोट
स्कूलों में शिक्षा गुणवत्ता को लगातार सुधारा जा रहा है। इसमें कई स्कूल शानदार प्रदर्शन भी कर रहे हैं। प्री-प्राइमरी कक्षाओं में दाखिल विद्यार्थियों के ज्ञान स्तर को जांचने के लिए कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी स्कूलों में जाकर विद्यार्थियों के टेस्ट लेगी।
-भवानी सिंह, जिला समन्वयक, प्री-प्राइमरी

Trending Videos
हमीरपुर। जिले के 406 प्राथमिक स्कूलों में दाखिल प्री-प्राइमरी के नौनिहालों के लिए टेस्ट आयोजित होंगे। टेस्ट में तीन से पांच वर्ष तक के विद्यार्थियों के बोलने, लिखने और ज्ञान के स्तर को जांचा जाएगा।
शिक्षा विभाग ने टेस्ट के लिए तीन सदस्यों की कमेटी का गठन कर लिया है। कमेटी छह शिक्षा खंडों में जाकर विद्यार्थियों के टेस्ट लेगी। टेस्ट में नौनिहालों से लिखिल और मौखिक विभिन्न विषयों से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे। टेस्ट में किसी भी प्रकार की खामी पाए जाने पर स्कूलों को विशेष जोन में डाला जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
विशेष जोन वाले स्कूलों में विद्यार्थियों के लिए पढ़ाई के नए कार्यक्रमों को शुरू किया जाएगा। इससे विद्यार्थियों को पढ़ाई करने और सीखते समय आने वाली परेशानियों को दूर करने में सहायता मिलेगी। विशेष जोन स्कूल में जेबीटी शिक्षक विद्यार्थियों को खेल-खेल में पढ़ाई, कॉर्टून, खिलौने, गतिविधियों से ज्ञान देंगे।
इसके बाद विद्यार्थियों की पढ़ाई के बाद हुए बदलावों के लिए अलग से टेस्ट लिए जाएंगे। वर्तमान में प्राथमिक स्कूलों में विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए ऑफलाइन व ऑनलाइन विभिन्न माध्यमों का प्रयोग किया जा रहा है, ताकि विद्यार्थियों को पहली कक्षा में दाखिले के दौरान लिखने-बोलने में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
वहीं, मौजूदा सत्र में विभाग की ओर से चलाए गए अभियानों में रही खामियों को पूरा करने के लिए भी कार्य किया जा रहा है, जिससे स्कूल स्तर पर विद्यार्थियों को पढ़ाई करने में सुविधा मिलेगी।
कोट
स्कूलों में शिक्षा गुणवत्ता को लगातार सुधारा जा रहा है। इसमें कई स्कूल शानदार प्रदर्शन भी कर रहे हैं। प्री-प्राइमरी कक्षाओं में दाखिल विद्यार्थियों के ज्ञान स्तर को जांचने के लिए कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी स्कूलों में जाकर विद्यार्थियों के टेस्ट लेगी।
-भवानी सिंह, जिला समन्वयक, प्री-प्राइमरी