{"_id":"69543a1007a4efa37b0818ed","slug":"internet-services-were-down-for-three-hours-and-manual-slips-were-issued-hamirpur-hp-news-c-94-1-hmp1005-178577-2025-12-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur (Himachal) News: तीन घंटे ठप रहीं इंटरनेट सेवाएं, मैनुअल बनी पर्चियां","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur (Himachal) News: तीन घंटे ठप रहीं इंटरनेट सेवाएं, मैनुअल बनी पर्चियां
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर (हि. प्र.)
Updated Wed, 31 Dec 2025 02:16 AM IST
विज्ञापन
मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में ओपीडी पर्ची बनाने के लिए पंक्तियों में लगे मरीज। संवाद
- फोटो : shiv tripathi
विज्ञापन
हमीरपुर। मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में मंगलवार को तीन घंटे तक इंटरनेट सेवाएं बाधित रहीं। इसके चलते पर्ची बनवाने में सैंकड़ों मरीजों और उनके तीमारदारों को लंबा इंतजार करना पड़ा।
सोमवार को भी इंटरनेट बाधित होने से लोगों को कई घंटों तक दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। लगातार दो दिन इंटरनेट सेवा प्रभावित होने के कारण अस्पताल प्रबंधन इसका स्थाई हल नहीं निकाल पा रहा है। इसका खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है।
इंटरनेट सेवा बाधित होने से मरीजों के साथ कर्मचारियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। मंगलवार सुबह 8:30 बजे से इंटरनेट सेवा प्रभावित होने लगी। पर्ची काउंटर पर कर्मियों ने मोबाइल के इंटरनेट से ओपीडी पर्चियों के साथ-साथ मैनुअल पर्चियां बनाई। करीब तीन घंटे के बाद स्थिति में सुधार हुआ।
इस दौरान मरीजों को लंबी पंक्तियों में खड़े होकर पर्ची बनाने के लिए इंतजार करना पड़ा। इंटरनेट सेवा ठप होने की समस्या के निदान और लोगों की सुविधा के मद्देनजर कॉलेज प्रशासन ने यहां इंटरनेट बैकअप की सुविधा भी कुछ समय पहले मुहैया करवाई है, परंतु इसके बाबजूद भी इंटरनेट बंद होने पर लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है।
लगातार ठप हो रही इंटरनेट सेवा से सर्विस प्रोवाइडर की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहे हैं। वहीं, मरीजों ने अस्पताल प्रबंधन से समस्या के स्थाई समस्या की मांग की है।
कोट
इंटरनेट बंद होने की शिकायत मिली है। इसके बाद मैनुअल पर्चियां बनाई गई हैं। कुछ समय बाद इंटरनेट सेवा ठीक हो गई थी। समस्या के स्थाई समाधान के लिए उचित कदम उठाए जाएंगे। -देशराज शर्मा, चिकित्सा अधीक्षक, मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, हमीरपुर
Trending Videos
सोमवार को भी इंटरनेट बाधित होने से लोगों को कई घंटों तक दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। लगातार दो दिन इंटरनेट सेवा प्रभावित होने के कारण अस्पताल प्रबंधन इसका स्थाई हल नहीं निकाल पा रहा है। इसका खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इंटरनेट सेवा बाधित होने से मरीजों के साथ कर्मचारियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। मंगलवार सुबह 8:30 बजे से इंटरनेट सेवा प्रभावित होने लगी। पर्ची काउंटर पर कर्मियों ने मोबाइल के इंटरनेट से ओपीडी पर्चियों के साथ-साथ मैनुअल पर्चियां बनाई। करीब तीन घंटे के बाद स्थिति में सुधार हुआ।
इस दौरान मरीजों को लंबी पंक्तियों में खड़े होकर पर्ची बनाने के लिए इंतजार करना पड़ा। इंटरनेट सेवा ठप होने की समस्या के निदान और लोगों की सुविधा के मद्देनजर कॉलेज प्रशासन ने यहां इंटरनेट बैकअप की सुविधा भी कुछ समय पहले मुहैया करवाई है, परंतु इसके बाबजूद भी इंटरनेट बंद होने पर लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है।
लगातार ठप हो रही इंटरनेट सेवा से सर्विस प्रोवाइडर की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहे हैं। वहीं, मरीजों ने अस्पताल प्रबंधन से समस्या के स्थाई समस्या की मांग की है।
कोट
इंटरनेट बंद होने की शिकायत मिली है। इसके बाद मैनुअल पर्चियां बनाई गई हैं। कुछ समय बाद इंटरनेट सेवा ठीक हो गई थी। समस्या के स्थाई समाधान के लिए उचित कदम उठाए जाएंगे। -देशराज शर्मा, चिकित्सा अधीक्षक, मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, हमीरपुर