{"_id":"69543904f90a7fe1da038b8c","slug":"objection-raised-on-merging-patwar-circle-barohaag-with-kanungo-circle-panyali-saredi-hamirpur-hp-news-c-94-1-hmp1029-178562-2025-12-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur (Himachal) News: पटवार वृत्त बड़ोहग को कानूनगो वृत्त \nपन्याली-सरेड़ी में मिलाने पर जताई आपत्ति","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur (Himachal) News: पटवार वृत्त बड़ोहग को कानूनगो वृत्त पन्याली-सरेड़ी में मिलाने पर जताई आपत्ति
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर (हि. प्र.)
Updated Wed, 31 Dec 2025 02:11 AM IST
विज्ञापन
पटवार वृत्त बड़ोहग के लोग कानूनगो वृत्त पन्याली -सरेडी में मिलाने के विरोध में आपस में बैठक करते
विज्ञापन
रंगस(हमीरपुर)। पटवार वृत्त बड़ोहग को कानूनगो वृत्त पन्याली-सरेड़ी में मिलाने पर ग्रामीणों ने विरोध जताया है। पटवार वृत्त बड़ोहग अब तक उपतहसील कांगू के अंतर्गत आता था, लेकिन अब गलोड़ तहसील के अंतर्गत नव सृजित कानूनगो वृत्त पन्याली-सरेड़ी में शामिल किया गया है, जिससे ग्रामीणों में रोष है।
मंगलवार को क्षेत्रवासियों ने इसके लिए एक विशेष बैठक का आयोजन किया। पूर्व स्थापित व्यवस्था के तहत पटवार वृत्त बड़ोहग उप तहसील कांगू के अंतर्गत आता है और सभी मुहालों से मात्र उपतहसील की दूरी मात्र डेढ़ से दो किलोमीटर है, लेकिन कानूनगो वृत्त पन्याली सरेड़ी यहां से पांच से छह किलोमीटर दूर है और तहसील मुख्यालय गलोड़ भी 10 किलोमीटर दूर है। ऐसे में यह निर्णय बिलकुल भी तर्कसंगत नहीं है।
ग्राम पंचायत सनाही के उपप्रधान सोमनाथ शर्मा, मेघनाथ कालिया व जमनादास आदि ने कहा कि सरकार का यह निर्णय राजनीति से प्रेरित लगता है। यह निर्णय जनहित में नहीं, बल्कि जन विरोधी है। उन्होंने कहा कि लोगों को विरोध कर अपनी आपत्ति दर्ज करवानी पड़ेगी।
फिलहाल गांव ढगोह व आसपास के लोगों ने प्रशासन के माध्यम से सरकार को एक शिकायत पत्र देने का निर्णय लिया है। नायब तहसीलदार कांगू बलवंत सिंह राणा ने कहा कि इसको लेकर स्थानीय लोगों की कोई लिखित शिकायत मिलेगी, तो उसे अति शीघ्र उच्च अधिकारियों को प्रेषित कर दिया जाएगा। संवाद
Trending Videos
मंगलवार को क्षेत्रवासियों ने इसके लिए एक विशेष बैठक का आयोजन किया। पूर्व स्थापित व्यवस्था के तहत पटवार वृत्त बड़ोहग उप तहसील कांगू के अंतर्गत आता है और सभी मुहालों से मात्र उपतहसील की दूरी मात्र डेढ़ से दो किलोमीटर है, लेकिन कानूनगो वृत्त पन्याली सरेड़ी यहां से पांच से छह किलोमीटर दूर है और तहसील मुख्यालय गलोड़ भी 10 किलोमीटर दूर है। ऐसे में यह निर्णय बिलकुल भी तर्कसंगत नहीं है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ग्राम पंचायत सनाही के उपप्रधान सोमनाथ शर्मा, मेघनाथ कालिया व जमनादास आदि ने कहा कि सरकार का यह निर्णय राजनीति से प्रेरित लगता है। यह निर्णय जनहित में नहीं, बल्कि जन विरोधी है। उन्होंने कहा कि लोगों को विरोध कर अपनी आपत्ति दर्ज करवानी पड़ेगी।
फिलहाल गांव ढगोह व आसपास के लोगों ने प्रशासन के माध्यम से सरकार को एक शिकायत पत्र देने का निर्णय लिया है। नायब तहसीलदार कांगू बलवंत सिंह राणा ने कहा कि इसको लेकर स्थानीय लोगों की कोई लिखित शिकायत मिलेगी, तो उसे अति शीघ्र उच्च अधिकारियों को प्रेषित कर दिया जाएगा। संवाद