{"_id":"697bb56e3e836e9c200e5c3d","slug":"thanks-to-anurags-intervention-devraj-who-was-missing-in-jammu-has-been-found-safe-bjp-hamirpur-hp-news-c-94-1-hmp1004-181751-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"अनुराग के हस्तक्षेप से जम्मू में लापता देवराज सुरक्षित मिले : भाजपा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अनुराग के हस्तक्षेप से जम्मू में लापता देवराज सुरक्षित मिले : भाजपा
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर (हि. प्र.)
Updated Fri, 30 Jan 2026 01:00 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
हमीरपुर। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी विक्रमजीत सिंह बन्याल ने मीडिया को दिए बयान में कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री सांसद अनुराग सिंह ठाकुर के प्रभावी हस्तक्षेप से जम्मू के नरवाल क्षेत्र से लापता हुए पांडवीं पंचायत के देवराज को जम्मू शहर से सुरक्षित खोज लिया गया है।
विक्रमजीत सिंह बन्याल ने बताया कि देवराज 20 जनवरी को जम्मू के नरवाल क्षेत्र से लापता हो गए थे। इस संबंध में देवराज की पत्नी नीतू देवी ने स्थानीय भाजपा प्रतिनिधि एवं पूर्व मंडल अध्यक्ष आदर्श कांत शर्मा से संपर्क कर अपनी पीड़ा साझा की। मामले की गंभीरता को समझते हुए आदर्श कांत शर्मा ने तत्काल अनुराग ठाकुर से संपर्क कर सहायता का आग्रह किया।
सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने बिना विलंब किए इस विषय को जम्मू-कश्मीर पुलिस के संबंधित अधिकारियों तक पहुंचाया, जिसके उपरांत प्रशासनिक स्तर पर त्वरित कार्रवाई की गई। जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा देवराज को नौ दिन बाद जम्मू शहर से सुरक्षित खोज लिए जाने की सूचना आदर्श कांत शर्मा को दी गई। इसके बाद उनके परिजनों ने अनुराग ठाकुर का आभार जताया है।
वर्तमान में देवराज जम्मू के नरवाल पुलिस थाना में पुलिस सुरक्षा में हैं और उनके परिजन और पत्नी नीतू देवी जम्मू के लिए रवाना हो चुके हैं, जहां आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कर देवराज को घर लाया जाएगा।
Trending Videos
विक्रमजीत सिंह बन्याल ने बताया कि देवराज 20 जनवरी को जम्मू के नरवाल क्षेत्र से लापता हो गए थे। इस संबंध में देवराज की पत्नी नीतू देवी ने स्थानीय भाजपा प्रतिनिधि एवं पूर्व मंडल अध्यक्ष आदर्श कांत शर्मा से संपर्क कर अपनी पीड़ा साझा की। मामले की गंभीरता को समझते हुए आदर्श कांत शर्मा ने तत्काल अनुराग ठाकुर से संपर्क कर सहायता का आग्रह किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने बिना विलंब किए इस विषय को जम्मू-कश्मीर पुलिस के संबंधित अधिकारियों तक पहुंचाया, जिसके उपरांत प्रशासनिक स्तर पर त्वरित कार्रवाई की गई। जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा देवराज को नौ दिन बाद जम्मू शहर से सुरक्षित खोज लिए जाने की सूचना आदर्श कांत शर्मा को दी गई। इसके बाद उनके परिजनों ने अनुराग ठाकुर का आभार जताया है।
वर्तमान में देवराज जम्मू के नरवाल पुलिस थाना में पुलिस सुरक्षा में हैं और उनके परिजन और पत्नी नीतू देवी जम्मू के लिए रवाना हो चुके हैं, जहां आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कर देवराज को घर लाया जाएगा।