{"_id":"691a17040dd6473d4d01ab6a","slug":"water-problem-will-be-solved-in-19-panchayats-of-uhal-hamirpur-hp-news-c-94-1-hmp1005-173689-2025-11-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur (Himachal) News: उहल की 19 पंचायतों में हल होगी पानी की समस्या","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur (Himachal) News: उहल की 19 पंचायतों में हल होगी पानी की समस्या
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर (हि. प्र.)
Updated Mon, 17 Nov 2025 11:50 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
विकास की बात
22 करोड़ से बन रही पेयजल योजना, 82 फीसदी कार्य पूरा
संवाद न्यूज एजेंसी
हमीरपुर। उहल क्षेत्र में बेहतर पेयजल सुविधा देने के लिए 22 करोड़ की पेयजल योजना का 82 फीसदी कार्य पूर्ण हो गया है। नई लगवालती-बमसन पेयजल योजना के तहत पानी के स्रोत का विस्तार किया जा रहा है। इससे जलशक्ति उपमंडल उहल के तहत 19 पंचायतों के बाशिंदों को लाभ होगा।
अब उन्हें जाखू स्थित मेवा लगवालती-बमसन योजना के तहत आते पानी पर ही निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। 22 करोड़ की योजना में बौड़ू और बैरी में पंप हाउस बनाए गए हैं। राइजिंग मेन डाली गई है। मोटरें लगाने के साथ अन्य कार्य किए जा चुके हैं। फिनिशंग कार्य जारी है। कार्य संपन्न होते ही व्यास नदी से पानी उठाया जाएगा। इसे बौडू तक पहुंचाया जाएगा। उसके बाद इसे उहल, पुरली आदि क्षेत्रों में दिया जाएगा।
गौर रहे कि अभी जाखू स्थित मेवा लगवालती-बमसन योजना के तहत उहल को करीब 15 से 16 लाख लीटर पानी दिया जाता है। इससे यहां पर पानी की कमी रहती है। गर्मियों और बरसात के दिनों में पानी की कमी और बढ़ जाती है। उपभोक्ताओं को दूसरे से तीसरे दिन पानी की सप्लाई पर निर्भर रहना पड़ता है। समय के साथ-साथ उपभोक्ताओं की संख्या भी बढ़ी है। इस कारण पुरानी पेयजल योजनाओं पर दबाव बढ़ रहा है। भविष्य की संभावनाओं को देखते हुए और जनता की पेयजल कमी न रहे, इसके लिए पानी की क्षमता को बढ़ाया जा रहा है।
कोट
-नई लगवालती-बमसन पेयजल योजना के स्त्रोत का विस्तार किया जा रहा है। 22 करोड़ का बजट इस पर खर्च किया जा रहा है। जल शक्ति उपमंडल उहल की 19 पंचायतों को भरपूर पानी मिलेगा।-अनिल शर्मा, एसडीओ, जलशक्ति विभाग उहल
Trending Videos
22 करोड़ से बन रही पेयजल योजना, 82 फीसदी कार्य पूरा
संवाद न्यूज एजेंसी
हमीरपुर। उहल क्षेत्र में बेहतर पेयजल सुविधा देने के लिए 22 करोड़ की पेयजल योजना का 82 फीसदी कार्य पूर्ण हो गया है। नई लगवालती-बमसन पेयजल योजना के तहत पानी के स्रोत का विस्तार किया जा रहा है। इससे जलशक्ति उपमंडल उहल के तहत 19 पंचायतों के बाशिंदों को लाभ होगा।
अब उन्हें जाखू स्थित मेवा लगवालती-बमसन योजना के तहत आते पानी पर ही निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। 22 करोड़ की योजना में बौड़ू और बैरी में पंप हाउस बनाए गए हैं। राइजिंग मेन डाली गई है। मोटरें लगाने के साथ अन्य कार्य किए जा चुके हैं। फिनिशंग कार्य जारी है। कार्य संपन्न होते ही व्यास नदी से पानी उठाया जाएगा। इसे बौडू तक पहुंचाया जाएगा। उसके बाद इसे उहल, पुरली आदि क्षेत्रों में दिया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
गौर रहे कि अभी जाखू स्थित मेवा लगवालती-बमसन योजना के तहत उहल को करीब 15 से 16 लाख लीटर पानी दिया जाता है। इससे यहां पर पानी की कमी रहती है। गर्मियों और बरसात के दिनों में पानी की कमी और बढ़ जाती है। उपभोक्ताओं को दूसरे से तीसरे दिन पानी की सप्लाई पर निर्भर रहना पड़ता है। समय के साथ-साथ उपभोक्ताओं की संख्या भी बढ़ी है। इस कारण पुरानी पेयजल योजनाओं पर दबाव बढ़ रहा है। भविष्य की संभावनाओं को देखते हुए और जनता की पेयजल कमी न रहे, इसके लिए पानी की क्षमता को बढ़ाया जा रहा है।
कोट
-नई लगवालती-बमसन पेयजल योजना के स्त्रोत का विस्तार किया जा रहा है। 22 करोड़ का बजट इस पर खर्च किया जा रहा है। जल शक्ति उपमंडल उहल की 19 पंचायतों को भरपूर पानी मिलेगा।-अनिल शर्मा, एसडीओ, जलशक्ति विभाग उहल