{"_id":"65f8323375e1864ee10d86f6","slug":"workers-protested-against-the-government-in-nadaun-hamirpur-hp-news-c-94-1-hmp1001-123897-2024-03-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur (Himachal) News: नादौन में मजदूरों ने सरकार के खिलाफ बोला हल्ला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur (Himachal) News: नादौन में मजदूरों ने सरकार के खिलाफ बोला हल्ला
विज्ञापन
विज्ञापन
नादौन (हमीरपुर)। प्रदेश भवन, सड़क एवं अन्य निर्माण मजदूर यूनियन (संबंधित सीटू) ने श्रम कल्याण बोर्ड और प्रदेश सरकार के खिलाफ नादौन ब्लॉक के गांव-गांव में विरोध प्रदर्शन किए। राज्य अध्यक्ष जोगिंद्र कुमार ने कहा कि जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है तब से ही श्रम कल्याण बोर्ड में मजदूरों का पंजीकरण और नवीनीकरण नहीं हो रहा है। मजदूरों के लंबित लाभ जारी नहीं किए जा रहे हैं जिससे उनमें भारी निराशा है। मजदूर लगातार अपनी मांगों को लेकर आवाज उठाते आ रहे हैं। मुख्यमंत्री समेत तमाम सरकार के प्रतिनिधियों से कई बार मिल चुके हैं लेकिन समस्या का हल नहीं किया गया।
नई सरकार बनने के बाद और नए श्रम अधिकारियों की मनमर्जी और गैर जिम्मेदाराना तरीके से हमीरपुर जिले के हजारों मजदूर परेशान हैं। यूनियन ने अब गांव के स्तर पर गांव-गांव कल्याण बोर्ड और सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला है। इसी कड़ी में नादौन ब्लॉक के बेहा, बाड़ी, सलोह, कोहला पलासड़ी आदि गांवों में मजदूरों ने प्रदर्शनों किए। सरकार और श्रम कल्याण बोर्ड के अधिकारियों के खिलाफ जमकर रोष निकाला। मजदूरों का कहना है कि अगर मजदूरों के कल्याण बोर्ड ने लाभ जारी नहीं किए गए और मजदूरों का नवीनीकरण व पंजीकरण पहले की तरह नहीं शुरू किया गया तो आने वाले समय में आंदोलन और तेज किया जाएगा। प्रदर्शनों को भवन सड़क एवं अन्य निर्माण मजदूर यूनियन के राज्य अध्यक्ष जोगिंद्र कुमार ने संबोधित किया। वहीं इस दौरान सुनीता, वनिता, सरिता, कांता, बाॅबी सहित दर्जनों लोगों ने हिस्सा लिया।
Trending Videos
नई सरकार बनने के बाद और नए श्रम अधिकारियों की मनमर्जी और गैर जिम्मेदाराना तरीके से हमीरपुर जिले के हजारों मजदूर परेशान हैं। यूनियन ने अब गांव के स्तर पर गांव-गांव कल्याण बोर्ड और सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला है। इसी कड़ी में नादौन ब्लॉक के बेहा, बाड़ी, सलोह, कोहला पलासड़ी आदि गांवों में मजदूरों ने प्रदर्शनों किए। सरकार और श्रम कल्याण बोर्ड के अधिकारियों के खिलाफ जमकर रोष निकाला। मजदूरों का कहना है कि अगर मजदूरों के कल्याण बोर्ड ने लाभ जारी नहीं किए गए और मजदूरों का नवीनीकरण व पंजीकरण पहले की तरह नहीं शुरू किया गया तो आने वाले समय में आंदोलन और तेज किया जाएगा। प्रदर्शनों को भवन सड़क एवं अन्य निर्माण मजदूर यूनियन के राज्य अध्यक्ष जोगिंद्र कुमार ने संबोधित किया। वहीं इस दौरान सुनीता, वनिता, सरिता, कांता, बाॅबी सहित दर्जनों लोगों ने हिस्सा लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन