{"_id":"6928445cbed88581110c6b86","slug":"himachal-assembly-session-cm-sukhu-said-mla-balveer-verma-has-a-good-hold-in-secretariat-gave-flats-to-many-2025-11-27","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"हिमाचल विधानसभा सत्र: मुख्यमंत्री सुक्खू बोले- विधायक बलबीर वर्मा की सचिवालय में अच्छी पकड़, कई को दिए फ्लैट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हिमाचल विधानसभा सत्र: मुख्यमंत्री सुक्खू बोले- विधायक बलबीर वर्मा की सचिवालय में अच्छी पकड़, कई को दिए फ्लैट
अमर उजाला ब्यूरो, तपोवन (धर्मशाला)।
Published by: अंकेश डोगरा
Updated Fri, 28 Nov 2025 01:00 AM IST
सार
हिमाचल विधानसभा शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन नियम-67 के तहत विधायक बलबीर वर्मा की ओर से लगाए गए आरोपों पर मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने स्थिति स्पष्ट की। उन्होंने कहा कि भाजपा विधायक बलबीर वर्मा की सचिवालय में अच्छी पकड़ है। इन्होंने कई को फ्लैट दिए हैं। पढ़ें पूरी खबर...
विज्ञापन
सदन में संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू।
- फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन
विस्तार
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि भाजपा विधायक बलबीर वर्मा की सचिवालय में अच्छी पकड़ है। इन्होंने कई को फ्लैट दिए हैं। फ्लैट वालों से ही सरकार की बैठकों और अन्य जानकारियों की सूचनाएं लीक हो रही हैं। हम सभी चुनौतियों का डटकर मुकाबला करेंगे। उन्होंने विधायक का आह्वान करते हुए कहा कि केंद्र सरकार से 5000 करोड़ रुपये मिलने के पत्र भी सरकार को उपलब्ध करवाए जाएं।
Trending Videos
दूसरे दिन नियम-67 के तहत विधायक बलबीर वर्मा की ओर से लगाए गए आरोपों पर मुख्यमंत्री ने स्थिति स्पष्ट की। उन्होंने कहा कि विधायक ने अपना दर्द सुनाया है, इनको दवा देने के लिए ही सरकार पुरानी त्रुटियां ठीक कर रही है। जैसा कि सदन में कहा गया कि कोई पंचायत 35 साल से आरक्षित है। कोई 35 साल से रिजर्व नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार इनको दुरुस्त करना चाह रही है।
मुख्यमंत्री ने चौपाल के विधायक बलबीर वर्मा से प्रश्न किया कि 5000 करोड़ रुपये कहां से आए हैं। इसकी जानकारी तो उपलब्ध करवाई जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के तहत हर साल हर राज्य को 360 करोड़ रुपये जारी होते हैं। आपदा चाहे आए या नहीं। केंद्र सरकार यह राशि देती ही है। पीडीएनए के तहत 451 करोड़ रुपये आए हैं। 2200 करोड़ में से 1500 करोड़ रुपये केंद्र सरकार को देने हैं। इससे पूर्व विधायक बलबीर वर्मा ने चर्चा में भाग लेते हुए कहा कि बिहार में मिली हार के डर से कांग्रेस सरकार ने हिमाचल में पंचायतीराज चुनाव टाले हैं। चुनाव आयोग प्रक्रिया को पूरा कर रहा है और सरकार इससे बच रही है। भाजपा विधायक रणधीर शर्मा ने कहा कि यह कहना सही नहीं है कि केंद्र से 5000 करोड़ रुपये नहीं आए।
मुख्यमंत्री ने चौपाल के विधायक बलबीर वर्मा से प्रश्न किया कि 5000 करोड़ रुपये कहां से आए हैं। इसकी जानकारी तो उपलब्ध करवाई जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के तहत हर साल हर राज्य को 360 करोड़ रुपये जारी होते हैं। आपदा चाहे आए या नहीं। केंद्र सरकार यह राशि देती ही है। पीडीएनए के तहत 451 करोड़ रुपये आए हैं। 2200 करोड़ में से 1500 करोड़ रुपये केंद्र सरकार को देने हैं। इससे पूर्व विधायक बलबीर वर्मा ने चर्चा में भाग लेते हुए कहा कि बिहार में मिली हार के डर से कांग्रेस सरकार ने हिमाचल में पंचायतीराज चुनाव टाले हैं। चुनाव आयोग प्रक्रिया को पूरा कर रहा है और सरकार इससे बच रही है। भाजपा विधायक रणधीर शर्मा ने कहा कि यह कहना सही नहीं है कि केंद्र से 5000 करोड़ रुपये नहीं आए।
विज्ञापन
विज्ञापन
कक्षाएं सीएम भी कम लगाते थे और मैं भी : रणधीर
जब सीएम सुक्खू ने रणधीर शर्मा की ओर इशारा कर कहा कि आप पढ़कर नहीं आते हैं तो इस पर रणधीर शर्मा ने चुटकी लेते हुए कहा कि हम विश्वविद्यालय में साथ पढ़ते थे। कक्षाएं आप भी कम लगाते थे। हम भी कम लगाते थे। दोनों ने कानून की पढ़ाई भी की है। मंडी में जो कार्यक्रम हो रहा है। उसके लिए सेलिब्रेशन शब्द लिखा गया है। अब सेलिब्रेशन का अर्थ क्या होता है। जबकि सीएम कह रहे हैं कि इसमें सरकार का विजन पेश होगा।
जब सीएम सुक्खू ने रणधीर शर्मा की ओर इशारा कर कहा कि आप पढ़कर नहीं आते हैं तो इस पर रणधीर शर्मा ने चुटकी लेते हुए कहा कि हम विश्वविद्यालय में साथ पढ़ते थे। कक्षाएं आप भी कम लगाते थे। हम भी कम लगाते थे। दोनों ने कानून की पढ़ाई भी की है। मंडी में जो कार्यक्रम हो रहा है। उसके लिए सेलिब्रेशन शब्द लिखा गया है। अब सेलिब्रेशन का अर्थ क्या होता है। जबकि सीएम कह रहे हैं कि इसमें सरकार का विजन पेश होगा।
डिप्टी स्पीकर का पद खाली है इसलिए बोल रहे अवस्थी
विधायक बलबीर वर्मा के सवालों को लेकर जब मुख्यमंत्री बोल रहे थे, तब बीच में रणधीर शर्मा भी खड़े हो गए। इस पर विधायक संजय अवस्थी ने कहा कि सवाल बलबीर वर्मा का है, आप उन्हें बोलने दें। इस पर रणधीर शर्मा ने कहा कि डिप्टी स्पीकर का पद खाली हो गया है। संजय अवस्थी एक्टिव होकर अपनी उपस्थिति दर्ज करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुझे अध्यक्ष ने बोलने का समय दिया है। आप अभी डिप्टी स्पीकर की कुर्सी पर नहीं बैठे हैं। आपके साथ हमारी सहानुभूति है। इस पर अवस्थी बोले, मैं इस दौड़ में नहीं हूं।
विधायक बलबीर वर्मा के सवालों को लेकर जब मुख्यमंत्री बोल रहे थे, तब बीच में रणधीर शर्मा भी खड़े हो गए। इस पर विधायक संजय अवस्थी ने कहा कि सवाल बलबीर वर्मा का है, आप उन्हें बोलने दें। इस पर रणधीर शर्मा ने कहा कि डिप्टी स्पीकर का पद खाली हो गया है। संजय अवस्थी एक्टिव होकर अपनी उपस्थिति दर्ज करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुझे अध्यक्ष ने बोलने का समय दिया है। आप अभी डिप्टी स्पीकर की कुर्सी पर नहीं बैठे हैं। आपके साथ हमारी सहानुभूति है। इस पर अवस्थी बोले, मैं इस दौड़ में नहीं हूं।
दिन में सपने मत देखो, कांग्रेस को दोबारा सत्ता में लाएंगे
मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा दिन में सपने ना देखे। अभी सरकार के दो वर्ष शेष हैं। केंद्र सरकार चाहे जितनी मर्जी पाबंदी लगा ले। हम दबने वाले नहीं हैं। इन परिस्थितियों से हम और निखर कर आएंगे। कांग्रेस को दोबारा सत्ता में लाया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा दिन में सपने ना देखे। अभी सरकार के दो वर्ष शेष हैं। केंद्र सरकार चाहे जितनी मर्जी पाबंदी लगा ले। हम दबने वाले नहीं हैं। इन परिस्थितियों से हम और निखर कर आएंगे। कांग्रेस को दोबारा सत्ता में लाया जाएगा।