सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Himachal Kangra Girl kidnapped at gunpoint thrown out of car at checkpoint and fled

Himachal News: हिमाचल प्रदेश में पिस्तौल के दम पर लड़की का अपहरण, नाके पर गाड़ी से बाहर फेंक भागे आरोपी

संवाद न्यूज एजेंसी, जवाली/रैहन (कांगड़ा)। Published by: अंकेश डोगरा Updated Wed, 13 Aug 2025 10:17 PM IST
सार

Kangra Girl Kidnap : हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा में एक लड़की का पिस्तौल के दम पर अपहरण कर लिया गया। आरोपी जम्मू-कश्मीर नंबर के वाहन में सवार थे लेकिन पुलिस और लोगों की मदद से लड़की को बचा लिया गया है। पढ़ें पूरी खबर...
 

विज्ञापन
Himachal Kangra Girl kidnapped at gunpoint thrown out of car at checkpoint and fled
किडनैप हुई लड़की को पुलिस व स्थानीय युवाओं ने मिलकर बचाया। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जवाली पुलिस थाना क्षेत्र में एक लड़की का पिस्तौल के दम पर अपहरण कर लिया गया। आरोपी जम्मू-कश्मीर नंबर के वाहन में सवार होकर आए थे। लड़की के अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोग सतर्क हो गए। पुलिस ने तलाश अभियान शुरू कर दिया और लोगों ने भी अपने पर स्तर नाका लगाया। औंद में नाके पर आरोपी लड़की को गाड़ी से बाहर फेंक गए। इससे कुछ दूरी पर आरोपी गाड़ी को भी सड़क किनारे छोड़कर जंगल की ओर भाग गए।

Trending Videos

लड़की के भाई शेर अली ने बताया कि बुधवार दोपहर को वे ट्रैक्टर से मिरथल अपने घर लौट रहे थे। इस दौरान जब वे बसंतपुर पहुंचे तो जम्मू-कश्मीर नंबर की काले रंग की स्कॉर्पियो उनके ट्रैक्टर के पास आकर रुकी। इसमें सवार एक आरोपी ने पिस्तौल के दम पर उनकी बहन को जबरन गाड़ी में बैठा लिया। मौके से भागते समय उन्होंने कई वाहनों को भी टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। इस घटना के तुरंत बाद उन्होंने जवाली पुलिस थाना में सूचना दी।

विज्ञापन
विज्ञापन

पुलिस ने सूचना मिलने के बाद टीमों को घटनास्थल की ओर रवाना कर दिया। आरोपी चंबा रोड की तरफ भागे और वहां पर औंद में स्थानीय लोगों ने युवती के अपहरण की सूचना मिलने के चलते अपने स्तर पर नाका लगा दिया था। इस नाके को भी आरोपियों ने तोड़ दिया और लड़की को गाड़ी से धक्का देकर बाहर फेंक दिया। इससे लड़की की टांग में चोट आई है। कुछ दूरी पर आरोपी गाड़ी को भी सड़क किनारे खड़ा कर जंगल की ओर भाग गए। स्थानीय लोगों ने इसकी पुलिस को सूचना दी और लड़की को नूरपुर अस्पताल में मेडिकल के लिए भेजा। जवाली के डीएसपी वीरी सिंह ने बताया कि पुलिस ने अपहरणकर्ताओं की तलाश में टीमों को भेजाथा। लड़की को सकुशल बरामद कर लिया गया है और जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed