{"_id":"69008c8cf1f2ecd68c001f2f","slug":"himachal-police-b-1-exam-which-was-cancelled-due-to-a-system-crash-will-now-be-held-on-november-9th-2025-10-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Himachal News: 9 नवंबर को आयोजित होगी हिमाचल पुलिस की बी-1 परीक्षा, साइक क्रैश होने के चलते हो गई थी रद्द","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Himachal News: 9 नवंबर को आयोजित होगी हिमाचल पुलिस की बी-1 परीक्षा, साइक क्रैश होने के चलते हो गई थी रद्द
अमर उजाला ब्यूरो, शिमला।
Published by: अंकेश डोगरा
Updated Tue, 28 Oct 2025 02:58 PM IST
सार
रविवार 26 अक्तूबर को साइट क्रैश होने के चलते पुलिस विभाग की बी-एक परीक्षा रद्द कर दी गई थी। अब ये परीक्षा 9 नवंबर को आयोजित की जाएगी।
विज्ञापन
हिमाचल प्रदेश पुलिस।
- फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन
विस्तार
हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग की पदोन्नति परीक्षा बी-1 (ऑनलाइन) अब 9 नवंबर को होगी। प्रदेश पुलिस मुख्यालय बी-1 परीक्षा के लिए हिमाचल प्रदेश राज्य इलेक्ट्राॅनिक्स विकास निगम लिमिटेड (एचपीएसईडीसी) को पुख्ता बंदोबस्त करने के निर्देश दिए हैं।
Trending Videos
बीते 26 अक्तूबर को यह परीक्षा तकनीकी कारणों से स्थगित करनी पड़ी थी। अंतिम ऑनलाइन बी-1 परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित होगी। सुबह की शिफ्ट सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक तथा शाम की शिफ्ट दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक होगी। पुलिस मुख्यालय ने सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस महानिदेशक अशोक तिवारी ने बताया कि सभी पुलिस कार्यालयों, स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो, एसएफएसएल, एसडीआरएफ सहित अन्य इकाइयों को सभी जरूरी तैयारियां समयबद्ध पूरी करने को कहा गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन