सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Himachal Pradesh Police B1 test has been cancelled due to technical problems

Himachal News: तकनीकी गड़बड़ियों के चलते पुलिस विभाग का बी-1 परीक्षा रद्द, जल्द जारी की जाएगी अगली तारीख

अमर उजाला ब्यूरो, शिमला। Published by: अंकेश डोगरा Updated Sun, 26 Oct 2025 04:25 PM IST
सार

हिमाचल प्रदेश पुलिस की आगामी B-1 परीक्षा को तकनीकी गड़बड़ियों के चलते रद्द कर दिया गया है। करीब 4,461 जवान यह परीक्षा दे रहे थे। पढ़ें पूरी खबर...

विज्ञापन
Himachal Pradesh Police B1 test has been cancelled due to technical problems
हिमाचल प्रदेश पुलिस। - फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कांस्टेबल से हेड कांस्टेबल और एएसआई पद पर पदोन्नति के लिए ली जाने वाली पुलिस विभाग की बी-एक परीक्षा साइट क्रैश होने के चलते रद्द कर दी गई है। रविवार को ऑनलाइन परीक्षा के दौरान सर्वर फेल होने से कंप्यूटर हैंग हो गए। आठ साल बाद यह परीक्षा ली गई। प्रदेश के सभी जिलों में परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए थे। 4,461 जवान परीक्षा में बैठे। रविवार को परीक्षा के दौरान तकनीकी समस्या के कारण जब टेस्ट सबमिट नहीं हुआ तो हड़कंप मंच गया। अब यह परीक्षा दोबारा होगी। पुलिस विभाग इसके लिए जल्द नई तारीख तय करेगा। सुबह के सत्र में 2,696 और शाम के सत्र में 1,765 परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी थी।

Trending Videos

हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग की ओर से करीब 8 साल के लंबे अंतराल के बाद पदोन्नति का इंतजार कर रहे पुलिस जवानों के लिए यह परीक्षा करवाई गई। हिमाचल प्रदेश राज्य इलेक्ट्राॅनिक्स विकास निगम लिमिटेड को परीक्षा करने का जिम्मा सौंपा गया। पुलिस मुख्यालय की ओर से संबंधित जिला पुलिस अधीक्षकों को परीक्षा प्रभारी बनाया गया। पुलिस विभाग की यह परीक्षा 21 सितंबर को प्रस्तावित थी, लेकिन भारी बारिश के कारण परीक्षा स्थगित कर दी गई। प्रदेश पुलिस मुख्यालय (पीएचक्यू) ने परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर सभी जिलों और इकाइयों को दिशा-निर्देश जारी किए थे। सभी संबंधित अधिकारियों को अपने-अपने कमांड क्षेत्र में तैनात परीक्षार्थियों को निर्धारित तिथि के अनुसार परीक्षा की तैयारी सुनिश्चित करने और परीक्षा केंद्रों में समय पर पहुंचने के निर्देश दिए गए थे। शनिवार को भी पुलिस मुख्यालय ने परीक्षार्थियों से अपील की थी कि वह निर्धारित समय से पहले परीक्षा केंद्रों में पहुंचे और परीक्षा संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन करें।
विज्ञापन
विज्ञापन

अभ्यार्थियों को हुई असुविधा के लिए खेद : पीएचक्यू
प्रदेश पुलिस मुख्यालय ने परीक्षा रद्द होने पर अभ्यर्थियों को हुई असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है। जल्द ही परीक्षा की नई तिथियां निर्धारित कर घोषित की जाएंगी। मुख्यालय की ओर से कहा गया कि अभ्यर्थी अपने जिला पुलिस कार्यालयों और हिमाचल पुलिस के आधिकारिक सोशल मीडिया संचार साधनों से सूचनाएं प्राप्त करें।

जयराम ठाकुर बोले- बिना इंतजाम करवा दी परीक्षा, सरकार की नाकामी व खराब प्रबंधन का नतीजा
पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल पुलिस की विभागीय पदोन्नति परीक्षा (बी-1) में सरकार की व्यवस्था ही बैठ गई। सरकार एक तरफ लोगों को नौकरी न देने के हजार तरीके खोज रही है, दूसरी तरफ डिपार्टमेंटल प्रमोशन परीक्षा में भी लापरवाही बरत रही है। बिना किसी इंतजाम के इतनी बड़ी परीक्षा का आयोजन सरकार की मंशा और तैयारियों पर सवाल उठा रहा है। ऐसे में बड़ी परीक्षाएं कैसे होंगी।

मंडी में जारी बयान में जयराम ने कहा कि लोग 6 घंटे तक बैठे रहे, लेकिन व्यवस्थापकों द्वारा तकनीकी खामी दूर नहीं की जा सकी। किसी जगह पर लोगों के जवाब सबमिट नहीं हो रहे थे तो कहीं पर प्रश्नों के उत्तरों में ही गलत विकल्प आ रहे थे। कहीं पर मेन सर्वर से परीक्षा केंद्र लिंक नहीं हो पाए तो कहीं पर एक ही साथ शुरू हुई परीक्षा में प्रश्नों की संख्या में, तो कहीं पर परीक्षा के समयावधि में भारी अंतर देखने को मिल रहा था। कहा कि पूरी परीक्षा में ही उहापोह और अराजकता की स्थिति बनी रही। जब यह बात पूरी तरीके से बाहर आ गई और परीक्षार्थियों द्वारा भारी पैमाने पर विरोध हुआ तो आनन-फानन में प्रशासन ने यह परीक्षा रद्द करने का फैसला लिया गया। यह सरकार की नाकामी और खराब प्रबंधन का नतीजा है।

बिना ट्रायल रन किए ही परीक्षा का आयोजन करवाया गया या फिर विभिन्न मानकों की अनदेखी की गई। जयराम ने कहा कि एक लाख सरकारी नौकरियों की गारंटी देकर हिमाचल में जनादेश चुराने वाली कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री यह जानते हैं, जब प्रतियोगी परीक्षाएं करवाने वाली संस्थाएं ही नहीं रहेंगी तो लोगों को रोजगार भी नहीं देना पड़ेगा। सरकार की कार्यप्रणाली से यह साफ है कि इस सरकार का इरादा प्रदेश के लोगों से उनकी नौकरियां, उनका प्रमोशन छीनना है, देना नहीं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed