{"_id":"683bde41d52562bb0a00d019","slug":"himachal-pradesh-police-dr-atul-issued-orders-for-dgp-disc-award-tiwari-took-it-back-2025-06-01","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"हिमाचल प्रदेश पुलिस में नया विवाद: डॉ. अतुल ने डीजीपी डिस्क अवॉर्ड के जारी किए आदेश, तिवारी ने लिए वापस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हिमाचल प्रदेश पुलिस में नया विवाद: डॉ. अतुल ने डीजीपी डिस्क अवॉर्ड के जारी किए आदेश, तिवारी ने लिए वापस
अमर उजाला ब्यूरो, शिमला।
Published by: अंकेश डोगरा
Updated Sun, 01 Jun 2025 10:30 AM IST
सार
डीजीपी डॉ. अतुल वर्मा ने रिटायरमेंट से पहले 4 आईपीएस अधिकारियों सहित 172 अधिकारियों-कर्मचारियों को डीजीपी डिस्क अवॉर्ड से सम्मानित करने के आदेश जारी किए। वहीं, अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे अशोक तिवारी ने शाम को ये आदेश वापस ले लिए। पढ़ें पूरी खबर...
विज्ञापन
पीटीसी के एसपी एसपी अरविंद, आईजी बिमल, एसपी मंडी साक्षी, एसपी कुल्लू कार्तिकेयन
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
एसपी शिमला और डीजीपी अतुल वर्मा के बीच चल रहे विवाद के बीच पुलिस विभाग में एक नया विवाद खड़ा हो गया है। डीजीपी डॉ. अतुल वर्मा ने रिटायरमेंट से पहले शनिवार को 4 आईपीएस अधिकारियों सहित 172 अधिकारियों-कर्मचारियों को डीजीपी डिस्क अवाॅर्ड से सम्मानित करने के आदेश जारी किए। वहीं अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे अशोक तिवारी ने शाम को ये आदेश वापस ले लिए।
Trending Videos
2024 में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए तत्कालीन आईजी स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो बिमल गुप्ता, एसपी पीटीसी डरोह अरविंद चौधरी, एसपी मंडी साक्षी वर्मा और एसपी कुल्लू कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन का डीजीपी डिस्क अवॉर्ड के लिए चयन किया गया था। स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो के इंस्पेक्टर प्रताप चंद को गोल्डन डिस्क अवॉर्ड मिलना था। अब ऑर्डर वापस लेने से एक नया विवाद खड़ा हो गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इन्हें मिलने थे पुरस्कार: पुलिस महानिदेशक की ओर से जारी सूची के अनुसार पीटीसी डरोह से कपिल देव शर्मा (डीए), एएसपी दिनेश कुमार, जुन्गा से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बबीता राणा, हेड कांस्टेबल सुनील शांडिल, कांस्टेबल भारती, कांस्टेबल दीपक कुमार, विनय कुमार, जितेंद्र, ज्योति, एचएचसी बलदेव, कांस्टेबल सोहन, बनगढ़ से हेड कांस्टेबल चैन सिंह, कांस्टेबल मयंक ठाकुर, पुनीत कुमार, रोहित नरयाल, महिला आरक्षी पूजा, द्वितीय बटालियन सकोह से तेजेंद्र वर्मा, हेड कांस्टेबल पूनम और कांस्टेबल अनुज पराशर, पंडोह से कांस्टेबल कमलेश और विक्रम।
चौथी बटालियन जंगलबेरी से मोहनलाल, कांस्टेबल मनीष कुमार और महिला आरक्षी बिंदु, पांचवीं बटालियन बस्सी से एसपीएस मनोज कुमार और हेड कांस्टेबल शिवकुमार, छठी बटालियन धौलाकुआं से एचपीएस अमित अंगरिश, कांस्टेबल पंकज कुमार, दीपक और इंदु बाला, पुलिस मुख्यालय एपीएंडटी से हेड कांस्टेबल सुनील सिंह और एचएचसी सुधीर किशोर, एसडीआरएफ से एचपीएस सुनील राणा, हेड कांस्टेबल बबली, प्रिंस, स्टेट सीआईडी से एचपीएस हेमराज, डिप्टी एसपी बलदेव दत्त शर्मा, इंस्पेक्टर गरिमा सूर्या, एसआई राजेंद्र सिंह, एसआई योग राज, एसआई संजीव कुमार, मुकेश कुमार, संजीव कुमार, कपिल देव, सतीश कुमार व कल्पना, हेड कांस्टेबल संजू कुमार, केशव, अजय, श्याम सिंह, मनजीत सिंह, कांस्टेबल केसंग नेगी, विशाल पाटिल, सुशील सागर।
टूरिस्ट ट्रैफिक एंड रेलवे पुलिस से एसएचओ जयकिशन और राजेंद्र, पुलिस मुख्यालय से हेड कांस्टेबल चेतन शर्मा, पवन शांडिल, हेड कांस्टेबल पवन कुमार, कांस्टेबल नीतीश, कांस्टेबल नवीन नेगी, कांस्टेबल देवेंद्र सिंह, पूजा धीमान और संगीता, स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो से एचपीएस रेणु कुमारी, एचपीएस प्रियंक गुप्ता, इंस्पेक्टर प्रताप चंद, इंस्पेक्टर लूदेर सिंह, इंस्पेक्टर रीना, एसआई कमलेश कुमार, एसआई नंदलाल ,मोहर सिंह, रमेश कुमार, कांस्टेबल अमित कुमार, श्वेता नेगी, जितेंद्र कुमार, पंकज, कमलचंद और अमरजीत, सेंट्रल रेंज मंडी से कांस्टेबल करण पंवर सहित 172 अधिकारी कर्मचारी डीजीपी डिस्क अवॉर्ड दिया जाना था।
चौथी बटालियन जंगलबेरी से मोहनलाल, कांस्टेबल मनीष कुमार और महिला आरक्षी बिंदु, पांचवीं बटालियन बस्सी से एसपीएस मनोज कुमार और हेड कांस्टेबल शिवकुमार, छठी बटालियन धौलाकुआं से एचपीएस अमित अंगरिश, कांस्टेबल पंकज कुमार, दीपक और इंदु बाला, पुलिस मुख्यालय एपीएंडटी से हेड कांस्टेबल सुनील सिंह और एचएचसी सुधीर किशोर, एसडीआरएफ से एचपीएस सुनील राणा, हेड कांस्टेबल बबली, प्रिंस, स्टेट सीआईडी से एचपीएस हेमराज, डिप्टी एसपी बलदेव दत्त शर्मा, इंस्पेक्टर गरिमा सूर्या, एसआई राजेंद्र सिंह, एसआई योग राज, एसआई संजीव कुमार, मुकेश कुमार, संजीव कुमार, कपिल देव, सतीश कुमार व कल्पना, हेड कांस्टेबल संजू कुमार, केशव, अजय, श्याम सिंह, मनजीत सिंह, कांस्टेबल केसंग नेगी, विशाल पाटिल, सुशील सागर।
टूरिस्ट ट्रैफिक एंड रेलवे पुलिस से एसएचओ जयकिशन और राजेंद्र, पुलिस मुख्यालय से हेड कांस्टेबल चेतन शर्मा, पवन शांडिल, हेड कांस्टेबल पवन कुमार, कांस्टेबल नीतीश, कांस्टेबल नवीन नेगी, कांस्टेबल देवेंद्र सिंह, पूजा धीमान और संगीता, स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो से एचपीएस रेणु कुमारी, एचपीएस प्रियंक गुप्ता, इंस्पेक्टर प्रताप चंद, इंस्पेक्टर लूदेर सिंह, इंस्पेक्टर रीना, एसआई कमलेश कुमार, एसआई नंदलाल ,मोहर सिंह, रमेश कुमार, कांस्टेबल अमित कुमार, श्वेता नेगी, जितेंद्र कुमार, पंकज, कमलचंद और अमरजीत, सेंट्रल रेंज मंडी से कांस्टेबल करण पंवर सहित 172 अधिकारी कर्मचारी डीजीपी डिस्क अवॉर्ड दिया जाना था।