सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Himachal Sukhu government will launch a protest against renaming MGNREGA ministers will go on a hunger strike

Himachal News: मनरेगा का नाम बदलने पर सुक्खू सरकार करेगी आंदोलन, मंत्री बैठेंगे अनशन पर

अमर उजाला ब्यूरो, शिमला। Published by: अंकेश डोगरा Updated Mon, 22 Dec 2025 10:16 AM IST
सार

कमला नेहरू अस्पताल में रविवार को पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ करने पहुंचे मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने मीडिया से बातचीत में मनरेया योजना को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा।
 

विज्ञापन
Himachal Sukhu government will launch a protest against renaming MGNREGA ministers will go on a hunger strike
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

देशभर में मनरेगा के नाम बदलने को लेकर गरमाई सियासत के बीच अब प्रदेश की कांग्रेस सरकार भी बड़े आंदोलन की तैयारी कर रही है। मुख्यमंत्री समेत सरकार के सभी मंत्री इस योजना को बंद करने के खिलाफ एक दिन का अनशन करने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता के दरबार में जल्द ही सभी मंत्री एक दिन का अनशन भी करेंगे।

Trending Videos

कमला नेहरू अस्पताल में रविवार को पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ करने पहुंचे मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मनरेगा एक ग्रामीण रोजगार योजना थी। इसे ग्रामीण लोगों को रोजगार देने के लिए लाया गया था। यह सौ दिन की रोजगार योजना थी, जिसमें महिलाओं और अन्य लोगों को रोजगार मुहैया करवाया जा रहा था। यह योजना पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष रहीं सोनिया गांधी की सोच थी।

विज्ञापन
विज्ञापन

कहा कि जब कोरोनाकाल में रोजगार खत्म हो गया था तो उस समय भी मनरेगा ने रोजगार दिया। प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने इस योजना के तहत 80 रुपये तक दिहाड़ी भी बढ़ा दी थी। कहा कि इसे अब बंद किया जा रहा है, जिससे नुकसान होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि केएनएच से गायनी वार्ड को आईजीएमसी शिफ्ट कर दिया गया है। इससे यहां बेड की कमी नहीं होगी। कहा कि पर्यटन कारोबार से सरकार को 18 फीसदी जीएसटी आता है। ऐसे में सरकार इस पर ज्यादा ध्यान दे रही है।

शिमला में आज धरना-प्रदर्शन करेगी कांग्रेस
प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष विनय कुमार के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी 22 दिसंबर को शिमला उपायुक्त कार्यालय के बाहर केंद्र सरकार की ओर से मनरेगा का नाम बदलने और इसके मूल उद्देश्य को कमजोर करने के विरोध में धरना- प्रदर्शन करेगी। प्रदर्शन में प्रदेश मामलों के सह प्रभारी चेतन चौहान और विदित चौधरी सहित प्रदेश कांग्रेस के नेता व पार्टी कार्यकर्ता शामिल होंगे।

विनय कुमार ने सभी नेताओं, पूर्व पीसीसी, जिला, ब्लॉकों और अग्रणी संगठनों के सभी नेताओं सहित शिमला नगर निगम के सभी पार्षदों और पूर्व पार्षदों को इस धरना-प्रदर्शन में शामिल होने को कहा है। उन्होंने पूर्व कांग्रेस सरकार की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले गरीब और मजदूरों के लिए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नाम से शुरू की गई महत्वाकांक्षी योजना मनरेगा का नाम बदलने की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि केंद्र सरकार ने इसका नाम बदलकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नाम का अपमान तो किया ही है। साथ ही इसे कमजोर भी कर दिया है। कांग्रेस गरीब व असहाय लोगों के अधिकारों के लड़ाई से कभी पीछे नहीं हटेगी। 
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed