{"_id":"694550c191d31aa53f07c352","slug":"children-up-to-five-years-of-age-must-be-given-two-drops-of-life-tomorrow-rajendra-kangra-news-c-95-1-kng1037-211561-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"पांच साल तक के बच्चों को कल जरूर पिलाएं दो बूंद जिंदगी : राजेंद्र","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पांच साल तक के बच्चों को कल जरूर पिलाएं दो बूंद जिंदगी : राजेंद्र
संवाद न्यूज एजेंसी, कांगड़ा
Updated Sat, 20 Dec 2025 06:48 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
फतेहपुर/जयसिंहपुर/थुरल (कांगड़ा)। राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा तैयारियां तेज कर दी गई हैं। चिकित्सा खंड फतेहपुर के धमेटा आंगनबाड़ी केंद्र में शुक्रवार को स्वास्थ्य एवं पोषण पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें गर्भवती व धात्री महिलाओं ने भाग लिया।
सीएमओ कार्यालय कांगड़ा स्थित धर्मशाला से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के बीसीसी को-ऑर्डिनेटर राजेंद्र शर्मा ने 21 दिसंबर को आयोजित होने वाले पल्स पोलियो अभियान की जानकारी दी। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को नजदीकी पोलियो बूथ पर ले जाकर दो बूंद जिंदगी की जरूर पिलाएं। साथ ही विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं की भी जानकारी दी।
वहीं, जयसिंहपुर और थुरल में पोलियो अभियान को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। बीएमओ मुनीश राणा ने बताया कि जयसिंहपुर खंड में 4076 बच्चों को पोलियो की दवाई पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए 67 बूथ स्थापित किए गए हैं तथा निगरानी के लिए 13 सुपरवाइजर नियुक्त किए गए हैं। अभियान में आशा वर्कर और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सक्रिय भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान कोई भी बच्चा दवाई से वंचित न रहे, यह सुनिश्चित किया जाएगा। संवाद
देहरा में 6115 बच्चों को पिलाई जाएगी दवा, 68 बूथ स्थापित
देहरागोपीपुर (कांगड़ा)। स्वास्थ्य खंड देहरा के बीएमओ डॉ. हरिंदर पाल सिंह ने कहा कि पल्स अभियान को लेकर सभी टीमें पूरी तरह तैयार हैं। स्वास्थ्य खंड देहरा में 6115 बच्चों को पोलियो की दवाई पिलाने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए 68 बूथ स्थापित किए गए हैं, जिनमें सिविल अस्पताल देहरा को विशेष बूथ बनाया गया है। 21 दिसंबर को बूथों पर बच्चों को दवाई पिलाई जाएगी, जबकि 22 और 23 दिसंबर को घर-घर जाकर छूटे हुए बच्चों को कवर किया जाएगा।
Trending Videos
सीएमओ कार्यालय कांगड़ा स्थित धर्मशाला से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के बीसीसी को-ऑर्डिनेटर राजेंद्र शर्मा ने 21 दिसंबर को आयोजित होने वाले पल्स पोलियो अभियान की जानकारी दी। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को नजदीकी पोलियो बूथ पर ले जाकर दो बूंद जिंदगी की जरूर पिलाएं। साथ ही विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं की भी जानकारी दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं, जयसिंहपुर और थुरल में पोलियो अभियान को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। बीएमओ मुनीश राणा ने बताया कि जयसिंहपुर खंड में 4076 बच्चों को पोलियो की दवाई पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए 67 बूथ स्थापित किए गए हैं तथा निगरानी के लिए 13 सुपरवाइजर नियुक्त किए गए हैं। अभियान में आशा वर्कर और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सक्रिय भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान कोई भी बच्चा दवाई से वंचित न रहे, यह सुनिश्चित किया जाएगा। संवाद
देहरा में 6115 बच्चों को पिलाई जाएगी दवा, 68 बूथ स्थापित
देहरागोपीपुर (कांगड़ा)। स्वास्थ्य खंड देहरा के बीएमओ डॉ. हरिंदर पाल सिंह ने कहा कि पल्स अभियान को लेकर सभी टीमें पूरी तरह तैयार हैं। स्वास्थ्य खंड देहरा में 6115 बच्चों को पोलियो की दवाई पिलाने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए 68 बूथ स्थापित किए गए हैं, जिनमें सिविल अस्पताल देहरा को विशेष बूथ बनाया गया है। 21 दिसंबर को बूथों पर बच्चों को दवाई पिलाई जाएगी, जबकि 22 और 23 दिसंबर को घर-घर जाकर छूटे हुए बच्चों को कवर किया जाएगा।