{"_id":"697bbbb597110d8b9e07f491","slug":"complaints-against-husband-and-mother-in-law-increased-due-to-food-nitpicking-kangra-news-c-95-1-kng1004-218105-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kangra News: खाने में नुक्ताचीनी पर पति, सास के खिलाफ बढ़ीं शिकायतें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kangra News: खाने में नुक्ताचीनी पर पति, सास के खिलाफ बढ़ीं शिकायतें
विज्ञापन
विज्ञापन
धर्मशाला। खाने में नुक्ताचीनी निकालने पर महिलाएं पति और सास के तानों से तंग आकर पुलिस हेल्पलाइन पर शिकायतें दर्ज करवा रही हैं। ससुराल पक्ष में छोटी-छोटी बातों पर नाराज होकर शिकायतें दर्ज करवाने से कई विवाहिताएं गुरेज नहीं कर रही हैं। हेल्पलाइन पर घरेलू हिंसा की पहुंच रहीं शिकायतों की जांच के लिए पहुंच रहे पुलिस जवान भी हैरान हो रहे हैं और मौके पर इनका निपटारा करना उनके लिए टेड़ी खीर साबित हो रहा है। जिला कांगड़ा में इस माह अभी तक ऐसी करीब छह शिकायतें पहुंची हैं, जिनमें मामलों में घर में ही शांति से सुलझाने को लेकर प्रेरित किया जा रहा है। इतना ही नहीं, महिला एवं बाल विकास विभाग के पास भी मामले को ले जाने के बारे में कहा जा रहा है।
पुलिस जिला कांगड़ा के अंतर्गत सात जनवरी को हेल्पलाइन पर पालमपुर उपमंडल की एक महिला ने अपने पति के खिलाफ हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करवाई थी। इसमें पति की ओर से खाने में नुक्ताचीनी निकालने और नौकरों के लिए खाना बनाने का पति की ओर से दबाव बनाए जाने के आरोप महिला ने लगाए थे। हालांकि, महिला से मामले के बारे में जानकारी लेने के लिए संपर्क करने पर उसने किसी प्रकार की कार्रवाई से मना कर दिया। कांगड़ा उपमंडल के अंतर्गत 23 जनवरी को सामने आए एक मामले में महिला ने सास को बच्चे को धूप से हटाने की बात कही थी। इस पर सास ने केवल यह कहा था कि तू बड़ी डॉक्टर है, की बात पर ही महिला ने सेनेटाइजर तक का सेवन कर लिया था। इसमें भी महिला ने किसी प्रकार की कार्रवाई न करने का बयान दिया था। इसी उपमंडल के अंतर्गत एक महिला ने हेल्पलाइन पर अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी। इसमें पति पर छोटी-छोटी बातों पर नाराज होने के आरोप लगाए गए थे। इस पर विवाहिता के माता-पिता भी उसको लेने ससुराल पहुंचे और उसे अपने साथ भी ले गए। वहीं, एक अन्य मामले में एक महिला ने हेल्पलाइन पर इस बात की शिकायत दर्ज करवाई कि उसका पति बिना लाइलेंस और आरसी के कार चलाता है। इस पर पुलिस ने व्यक्ति से संपर्क किया और उसको दस्तावेज लेकर थाने में बुलाया।
घरेलू हिंसा की शिकायतें हेल्पलाइन पर मिल रही हैं। इनमें छोटी-छोटी बातों पर मनमुटाव के मामले सामने आ रहे हैं। मौके पर पुलिस की ओर से काउंसलिंग की जा रही है और विवाद बढ़ने पर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।
- बीर बहादुर, एएसपी कांगड़ा
Trending Videos
पुलिस जिला कांगड़ा के अंतर्गत सात जनवरी को हेल्पलाइन पर पालमपुर उपमंडल की एक महिला ने अपने पति के खिलाफ हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करवाई थी। इसमें पति की ओर से खाने में नुक्ताचीनी निकालने और नौकरों के लिए खाना बनाने का पति की ओर से दबाव बनाए जाने के आरोप महिला ने लगाए थे। हालांकि, महिला से मामले के बारे में जानकारी लेने के लिए संपर्क करने पर उसने किसी प्रकार की कार्रवाई से मना कर दिया। कांगड़ा उपमंडल के अंतर्गत 23 जनवरी को सामने आए एक मामले में महिला ने सास को बच्चे को धूप से हटाने की बात कही थी। इस पर सास ने केवल यह कहा था कि तू बड़ी डॉक्टर है, की बात पर ही महिला ने सेनेटाइजर तक का सेवन कर लिया था। इसमें भी महिला ने किसी प्रकार की कार्रवाई न करने का बयान दिया था। इसी उपमंडल के अंतर्गत एक महिला ने हेल्पलाइन पर अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी। इसमें पति पर छोटी-छोटी बातों पर नाराज होने के आरोप लगाए गए थे। इस पर विवाहिता के माता-पिता भी उसको लेने ससुराल पहुंचे और उसे अपने साथ भी ले गए। वहीं, एक अन्य मामले में एक महिला ने हेल्पलाइन पर इस बात की शिकायत दर्ज करवाई कि उसका पति बिना लाइलेंस और आरसी के कार चलाता है। इस पर पुलिस ने व्यक्ति से संपर्क किया और उसको दस्तावेज लेकर थाने में बुलाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
घरेलू हिंसा की शिकायतें हेल्पलाइन पर मिल रही हैं। इनमें छोटी-छोटी बातों पर मनमुटाव के मामले सामने आ रहे हैं। मौके पर पुलिस की ओर से काउंसलिंग की जा रही है और विवाद बढ़ने पर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।
- बीर बहादुर, एएसपी कांगड़ा