{"_id":"6960ee45e9d3e628dc03631b","slug":"jal-shakti-departments-schemes-worth-rs-100-crore-implemented-in-shahpur-pathania-kangra-news-c-95-1-kng1005-215014-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"शाहपुर में जलशक्ति विभाग की 100 करोड़ की योजनाएं क्रियान्वित : पठानिया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
शाहपुर में जलशक्ति विभाग की 100 करोड़ की योजनाएं क्रियान्वित : पठानिया
संवाद न्यूज एजेंसी, कांगड़ा
Updated Sat, 10 Jan 2026 05:31 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
नलकूप का लोकार्पण किया, 1723 लोगों को मिलेगी नियमित पेयजल सुविधा
संवाद न्यूज एजेंसी
शाहपुर (कांगड़ा)। जलशक्ति विभाग की ओर से क्षेत्र में लगभग 100 करोड़ रुपये की विभिन्न पेयजल एवं आधारभूत ढांचा विकास योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं। यह जानकारी शाहपुर के विधायक एवं उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने नेरटी में उठाऊ पेयजल योजना भैरू–चूड़था–योल–झरेड के सुधारीकरण के तहत निर्मित नलकूप के लोकार्पण के दौरान दी।
पठानिया ने बताया कि इस नलकूप के शुरू होने से नेरटी पंचायत के तीन गांवों के 1723 लोगों को शुद्ध एवं सुचारु पेयजल सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि 2.21 करोड़ रुपये की लागत से बन रही इस उठाऊ पेयजल योजना का अधिकांश कार्य पूर्ण किया जा चुका है। इसके अलावा 7.35 करोड़ रुपये की लागत से रैत–झीरबल्ला सड़क का निर्माण किया जा रहा है, जिसे 31 मार्च के बाद टारिंग कर जनता को समर्पित किया जाएगा। इस अवसर पर विधायक ने नेरटी सेंटर के प्राथमिक विद्यालय के 38 बच्चों को स्कूल बैग भी वितरित किए।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
शाहपुर (कांगड़ा)। जलशक्ति विभाग की ओर से क्षेत्र में लगभग 100 करोड़ रुपये की विभिन्न पेयजल एवं आधारभूत ढांचा विकास योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं। यह जानकारी शाहपुर के विधायक एवं उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने नेरटी में उठाऊ पेयजल योजना भैरू–चूड़था–योल–झरेड के सुधारीकरण के तहत निर्मित नलकूप के लोकार्पण के दौरान दी।
पठानिया ने बताया कि इस नलकूप के शुरू होने से नेरटी पंचायत के तीन गांवों के 1723 लोगों को शुद्ध एवं सुचारु पेयजल सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि 2.21 करोड़ रुपये की लागत से बन रही इस उठाऊ पेयजल योजना का अधिकांश कार्य पूर्ण किया जा चुका है। इसके अलावा 7.35 करोड़ रुपये की लागत से रैत–झीरबल्ला सड़क का निर्माण किया जा रहा है, जिसे 31 मार्च के बाद टारिंग कर जनता को समर्पित किया जाएगा। इस अवसर पर विधायक ने नेरटी सेंटर के प्राथमिक विद्यालय के 38 बच्चों को स्कूल बैग भी वितरित किए।
विज्ञापन
विज्ञापन