{"_id":"6953b9ef4ef854817707bc09","slug":"nikki-jini-gojris-performance-received-applause-kangra-news-c-95-1-ssml1020-213470-2025-12-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kangra News: निकी जिनी गोजरी...की प्रस्तुति पर बटोरीं तालियां","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kangra News: निकी जिनी गोजरी...की प्रस्तुति पर बटोरीं तालियां
विज्ञापन
विज्ञापन
निकी जिनी गोजरी...की प्रस्तुति पर बटोरीं तालियां
भलाड़ स्कूल के वार्षिक समारोह में विद्यार्थियों ने जमाया रंग
संवाद न्यूज एजेंसी
कोटला (कांगड़ा)। उपमंडल जवाली के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भलाड़ में मंगलवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह मनाया गया। समारोह में एसएमसी प्रधान सुशविंद्र कौर ने बतौर मुख्यातिथि एवं भलाड़ पंचायत प्रधान मंगल सिंह विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। मुख्यातिथि को स्कूल प्रधानाचार्य सुरेंद्र कुमार और स्टाफ सदस्यों ने स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। प्रधानाचार्य ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। स्कूली बच्चों ने स्वागतम गीत, निकी जिनी गोजरी, माही मेरा इयां तुरदा, अम्मा पुछदी सहित पंजाबी भंगड़ा, हिंदी, पंजाबी, राजस्थानी सहित पहाड़ी गीतों पर खूब तालियां बटोरीं। मुख्य अतिथि ने मेधावी छात्रों को सम्मानित किया। इस अवसर पर पंचायत प्रधान मंगल, सेवानिवृत्त कर्नल सुदेश सिंह, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य हरवंत सिंह, पूर्ण चंद, अनंत राम, चमन धीमान आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
भलाड़ स्कूल के वार्षिक समारोह में विद्यार्थियों ने जमाया रंग
संवाद न्यूज एजेंसी
कोटला (कांगड़ा)। उपमंडल जवाली के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भलाड़ में मंगलवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह मनाया गया। समारोह में एसएमसी प्रधान सुशविंद्र कौर ने बतौर मुख्यातिथि एवं भलाड़ पंचायत प्रधान मंगल सिंह विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। मुख्यातिथि को स्कूल प्रधानाचार्य सुरेंद्र कुमार और स्टाफ सदस्यों ने स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। प्रधानाचार्य ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। स्कूली बच्चों ने स्वागतम गीत, निकी जिनी गोजरी, माही मेरा इयां तुरदा, अम्मा पुछदी सहित पंजाबी भंगड़ा, हिंदी, पंजाबी, राजस्थानी सहित पहाड़ी गीतों पर खूब तालियां बटोरीं। मुख्य अतिथि ने मेधावी छात्रों को सम्मानित किया। इस अवसर पर पंचायत प्रधान मंगल, सेवानिवृत्त कर्नल सुदेश सिंह, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य हरवंत सिंह, पूर्ण चंद, अनंत राम, चमन धीमान आदि मौजूद रहे।