Hindi News
›
Video
›
Himachal Pradesh
›
Kangra News
›
Kangra Karate players return to Jawalamukhi after winning national medals visit Mata Jwala temple with their coach
{"_id":"6954bef27d026065a30165bd","slug":"video-kangra-karate-players-return-to-jawalamukhi-after-winning-national-medals-visit-mata-jwala-temple-with-their-coach-2025-12-31","type":"video","status":"publish","title_hn":"Kangra: राष्ट्रीय पदक जीतकर ज्वालामुखी लौटे कराटे खिलाड़ी, कोच संग किया माता ज्वाला के दर्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kangra: राष्ट्रीय पदक जीतकर ज्वालामुखी लौटे कराटे खिलाड़ी, कोच संग किया माता ज्वाला के दर्शन
राष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन कर हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन करने वाले ज्वालामुखी के कराटे खिलाड़ियों ने अपनी इस उपलब्धि के बाद शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर पहुंचकर माता ज्वाला के दर्शन किए और आशीर्वाद लिया। हेड कोच एवं प्रशिक्षक दिनेश कुमार के नेतृत्व में पदक विजेता राजकुमार और प्रतिभाशाली खिलाड़ी निधि कुमारी ने मंदिर में शीश नवाया। उल्लेखनीय है कि 6ठी ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप 2025–26 का आयोजन नेशनल कराटे फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा फरीदाबाद में किया गया था। इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में राजकुमार ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक (ब्रॉन्ज मेडल) अपने नाम किया, जबकि निधि कुमारी ने कड़े मुकाबलों के बीच शानदार खेल दिखाते हुए चौथा स्थान हासिल किया। मंदिर परिसर में दर्शन के दौरान खिलाड़ियों और उनके प्रशिक्षक ने माता से आगे भी बेहतर प्रदर्शन की कामना की। इस अवसर पर निधि की माता ने कहा कि उन्हें अपनी बेटी पर गर्व है और वह चाहती हैं कि उनकी बेटी आगे भी इसी तरह मेहनत कर प्रदेश और देश का नाम रोशन करे। कोच दिनेश कुमार ने बताया कि ज्वालामुखी में नियमित रूप से कराटे का प्रशिक्षण दिया जाता है। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहने, नियमित एक्सरसाइज करने और खेलों की ओर बढ़ने का आह्वान किया। उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले समय में ज्वालामुखी के खिलाड़ी कराटे में और भी पदक जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे। राजकुमार और निधि ने कहा कि माता ज्वाला के दर्शन कर उन्हें बहुत अच्छा लगा और आशीर्वाद लेकर उनका आत्मविश्वास और बढ़ा है। दोनों खिलाड़ियों ने कहा कि वे आगे और अधिक मेहनत कर बेहतर प्रदर्शन करेंगे। वहीं चीफ इंस्ट्रक्टर आरपी डोगरा ने बच्चों की सराहना करते हुए कहा कि ज्वालामुखी के कराटे खिलाड़ी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और आने वाले समय में और भी ऊंचाइयों को छुएंगे। राष्ट्रीय उपलब्धि के बाद मंदिर दर्शन ने खिलाड़ियों और क्षेत्रवासियों में नई ऊर्जा और उत्साह भर दिया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।