{"_id":"697bb931d421f3636504ed02","slug":"opposition-misleading-on-sir-kajal-kangra-news-c-95-1-kng1002-218133-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"एसआईआर पर विपक्ष कर रहा गुमराह : काजल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
एसआईआर पर विपक्ष कर रहा गुमराह : काजल
विज्ञापन
विज्ञापन
कांगड़ा। विधायक पवन काजल ने कहा कि केंद्र का विपक्षी दल एसआईआर और बीबी जीरामजी योजना के नाम पर जनता को भ्रमित कर रहा है। मटौर में जिला कांगड़ा भाजपा की एक दिवसीय कार्यशाला में काजल ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से शुरू विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन ग्रामीण के तहत बेरोजगारों को सालाना 125 दिन के रोजगार की गारंटी सरकार दे रही है। इसमें हिमाचल को ग्रांट भी पूर्व की तरह जारी रहेगी।
कांग्रेस एसआईआर का विरोध कर रही है, जबकि एसआईआर के तहत मतदाता सूचियों के दोबारा निरीक्षण से जहां फर्जी मतदाता वोटर लिस्ट से हटेंगे। वहीं, क्षेत्र और राज्य में असली मतदाताओं के आंकड़े सामने आएंगे और फर्जी मतदान रुकेगा।
इस मौके पर जिला भाजपा अध्यक्ष सचिन शर्मा ने जिले में संगठन की गतिविधियों का ब्योरा रखा। कार्यशाला में भाजपा जिला सह प्रभारी संजीव शर्मा, पूर्व मंत्री सरवीन चौधरी, पूर्व विधायक विशाल नेहरिया, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष मौनी धीमान सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। संवाद
Trending Videos
कांग्रेस एसआईआर का विरोध कर रही है, जबकि एसआईआर के तहत मतदाता सूचियों के दोबारा निरीक्षण से जहां फर्जी मतदाता वोटर लिस्ट से हटेंगे। वहीं, क्षेत्र और राज्य में असली मतदाताओं के आंकड़े सामने आएंगे और फर्जी मतदान रुकेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस मौके पर जिला भाजपा अध्यक्ष सचिन शर्मा ने जिले में संगठन की गतिविधियों का ब्योरा रखा। कार्यशाला में भाजपा जिला सह प्रभारी संजीव शर्मा, पूर्व मंत्री सरवीन चौधरी, पूर्व विधायक विशाल नेहरिया, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष मौनी धीमान सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। संवाद