{"_id":"697bb8bab3436a2e9f0b898d","slug":"organizations-protesting-against-ugc-met-mla-kajal-and-submitted-a-memorandum-kangra-news-c-95-1-kng1002-218080-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kangra News: यूजीसी के विरोध विधायक काजल से मिले संगठन, सौंपा ज्ञापन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kangra News: यूजीसी के विरोध विधायक काजल से मिले संगठन, सौंपा ज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी, कांगड़ा
Updated Fri, 30 Jan 2026 01:14 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
कांगड़ा। केंद्र सरकार की ओर से लागू किए जा रहे यूजीसी कानून के विरोध में कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र की ब्राह्मण कल्याण सभा, राजपूत सभा और अन्य स्वर्ण सगठनों ने भाजपा के राष्ट्रीय कार्यपरिषद सदस्य विधायक पवन काजल को ज्ञापन देकर आपत्ति जताई।
राजपूत कल्याण सभा कांगड़ा के अध्यक्ष निरंजन मन्हास, महामंत्री कैप्टन प्यार सिंह राणा, सुदेश्वर मनकोटिया, राजपूत कल्याण सभा हिमाचल प्रदेश के महासचिव विजय ठाकुर, सुरेंद्र कटोच, जोगिंदर राणा, अश्विनी कुमार मन्हास, ब्राह्मण कल्याण सभा के कुलभूषण शर्मा, रविंद्र अवस्थी, बिट्टू पठानिया, प्रवीण चौहान, अरविंद गर्ग ने कहा यूजीसी लागू होने से समाज में जातिगत विषमता फैलेगी। विधायक काजल ने कहा कि ज्ञापन को लोकसभा सांसद डॉ. राजीव भारद्वाज और राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी को भेजकर न्यायोचित कार्रवाई की सिफारिश करेंगे। संवाद
Trending Videos
राजपूत कल्याण सभा कांगड़ा के अध्यक्ष निरंजन मन्हास, महामंत्री कैप्टन प्यार सिंह राणा, सुदेश्वर मनकोटिया, राजपूत कल्याण सभा हिमाचल प्रदेश के महासचिव विजय ठाकुर, सुरेंद्र कटोच, जोगिंदर राणा, अश्विनी कुमार मन्हास, ब्राह्मण कल्याण सभा के कुलभूषण शर्मा, रविंद्र अवस्थी, बिट्टू पठानिया, प्रवीण चौहान, अरविंद गर्ग ने कहा यूजीसी लागू होने से समाज में जातिगत विषमता फैलेगी। विधायक काजल ने कहा कि ज्ञापन को लोकसभा सांसद डॉ. राजीव भारद्वाज और राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी को भेजकर न्यायोचित कार्रवाई की सिफारिश करेंगे। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन