{"_id":"69482f9190961c75f70cf8cb","slug":"28-leopards-killed-sheep-and-goats-in-majhan-village-kullu-news-c-89-1-ssml1015-164659-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kullu News: मझाण गांव में 28 तेंदुए ने मार डालीं भेड़-बकरियां","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kullu News: मझाण गांव में 28 तेंदुए ने मार डालीं भेड़-बकरियां
संवाद न्यूज एजेंसी, कुल्लू
Updated Sun, 21 Dec 2025 11:04 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
तेंदुए की दस्तक से सहमे गाड़ापारली पंचायत के ग्रामीण
संवाद न्यूज एजेंसी
न्यूली/सैंज (कुल्लू)। उपमंडल बंजार की गाड़ापारली पंचायत के ग्रामीण तेंदुए की दस्तक से सहम गए हैं। पंचायत के दुर्गम गांव मझाण में तेंदुए ने एक साथ 28 भेड़-बकरियों को शिकार बना लिया।
तेंदुए ने गांव में भेड़पालक आलम चंद की 28 भेड़-बकरियों को मार डाला है। इससे गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीण सुबह-शाम घरों से बाहर निकलने से भी डर रहे हैं। बच्चों को अकेला छोड़ने से भी लोग कतरा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार तेंदुए ने रात को भेड़-बकरियों पर हमला कर उन्हें मार डाला है। भेड़पालक आलम चंद ने कहा कि सुबह जब वे चारा डालने गए तो भेड़-बकरियों को मृत देख हैरान रह गए। उन्होंने इसकी सूचना पशुपालन विभाग को दी। ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क प्रबंधन के अधिकारियों को भी मामले से अवगत करवाया गया है। ग्रामीणों ने पार्क प्रबंधन से क्षेत्र में पिंजरा लगाने की मांग की है ताकि तेंदुए को पकड़ा जा सके। पशुपालन विभाग के कर्मी देवेंद्र ठाकुर ने कहा कि मझाण गांव में भेड़पालक आलम चंद की 28 भेड़-बकरियों को तेंदुए ने शिकार बनाया है। उन्होंने कहा कि इसकी रिपोर्ट विभाग के उच्चाधिकारियों को सौंप दी गई है।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
न्यूली/सैंज (कुल्लू)। उपमंडल बंजार की गाड़ापारली पंचायत के ग्रामीण तेंदुए की दस्तक से सहम गए हैं। पंचायत के दुर्गम गांव मझाण में तेंदुए ने एक साथ 28 भेड़-बकरियों को शिकार बना लिया।
तेंदुए ने गांव में भेड़पालक आलम चंद की 28 भेड़-बकरियों को मार डाला है। इससे गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीण सुबह-शाम घरों से बाहर निकलने से भी डर रहे हैं। बच्चों को अकेला छोड़ने से भी लोग कतरा रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
जानकारी के अनुसार तेंदुए ने रात को भेड़-बकरियों पर हमला कर उन्हें मार डाला है। भेड़पालक आलम चंद ने कहा कि सुबह जब वे चारा डालने गए तो भेड़-बकरियों को मृत देख हैरान रह गए। उन्होंने इसकी सूचना पशुपालन विभाग को दी। ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क प्रबंधन के अधिकारियों को भी मामले से अवगत करवाया गया है। ग्रामीणों ने पार्क प्रबंधन से क्षेत्र में पिंजरा लगाने की मांग की है ताकि तेंदुए को पकड़ा जा सके। पशुपालन विभाग के कर्मी देवेंद्र ठाकुर ने कहा कि मझाण गांव में भेड़पालक आलम चंद की 28 भेड़-बकरियों को तेंदुए ने शिकार बनाया है। उन्होंने कहा कि इसकी रिपोर्ट विभाग के उच्चाधिकारियों को सौंप दी गई है।