{"_id":"69482fbafed669002604c251","slug":"security-tightened-in-lahaul-valley-ahead-of-celebrations-kullu-news-c-89-1-ssml1012-164641-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kullu News: लाहौल घाटी में जश्न से पहले सुरक्षा घेरा कसा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kullu News: लाहौल घाटी में जश्न से पहले सुरक्षा घेरा कसा
संवाद न्यूज एजेंसी, कुल्लू
Updated Sun, 21 Dec 2025 11:10 PM IST
विज्ञापन
मनाली के रोहतांग दर्रा पर हो रही ताजा बर्फबारी के बीच पहुंचे पर्यटक।-संवाद
विज्ञापन
तीन सेक्टरों में बांटे पर्यटन स्थल, 110 पुलिस और होमगार्ड जवान संभालेंगे मोर्चा
क्रिसम और न्यू ईयर पर जश्न मनाने के लिए पर्यटकों की भीड़ उमड़ने की उम्मीद
दिनेश जस्पा
उदयपुर (लाहौल-स्पीति)। क्रिसमस और नववर्ष को लेकर लाहौल-स्पीति पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी है। 23 दिसंबर से दो जनवरी तक लाहौल के पर्यटन स्थलों को तीन सेक्टरों में बांटा गया है।
अटल टनल रोहतांग से लेकर सिस्सू हेलीपैड, अटल टनल से लेकर ग्रांफू और केलांग से दारचा तक तीन सेक्टर बनाए गए हैं। यातायात और सुरक्षा व्यवस्था के लिए 110 पुलिस और होमगार्ड के जवान तैनात होंगे।
शिंकुला में बर्फ देखने की चाह और घाटी में बर्फबारी होने पर लाहौल के प्रमुख पर्यटक स्थलों में पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है। क्रिसमस और न्यू ईयर का जश्न मनाने आने वाले पर्यटक लाहौल की ठंडी वादियों का रुख करेंगे। ऐसे में लाहौल-स्पीति पुलिस ने पर्यटकों की सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था की तैयारी कर ली है। दूसरी ओर, क्रिसमस और नववर्ष को लेकर स्थानीय कारोबारी भी तैयार हैं। पर्यटन व्यवसायों ने इसके लिए तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। गौर रहे कि अटल टनल रोहतांग बनने के बाद मनाली घूमने आने वाले पर्यटक लाहौल की वादियों को निहारे बिना अपनी यात्रा को अधूरा समझने लगे हैं।
लाहौल-स्पीति पुलिस अधीक्षक शिवानी मेहला ने कहा कि क्रिसमस और नववर्ष के मद्देनजर अटल टनल रोहतांग से लेकर सिस्सू हेलीपैड और अटल टनल से ग्रांफू और केलांग से जिस्पा तक सड़क तीन सेक्टरों में रहेगी। पुलिस और होमगार्ड के 110 जवान मोर्चा संभालेंगे। पर्यटन कारोबारी यहां आने वाले पर्यटकों के लिए क्रिसमस और नववर्ष को यादगार बनाने के लिए सहयोग करे। लाहौल-स्पीति पुलिस पर्यटकों के स्वागत के लिए तैयार है।
Trending Videos
क्रिसम और न्यू ईयर पर जश्न मनाने के लिए पर्यटकों की भीड़ उमड़ने की उम्मीद
दिनेश जस्पा
उदयपुर (लाहौल-स्पीति)। क्रिसमस और नववर्ष को लेकर लाहौल-स्पीति पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी है। 23 दिसंबर से दो जनवरी तक लाहौल के पर्यटन स्थलों को तीन सेक्टरों में बांटा गया है।
अटल टनल रोहतांग से लेकर सिस्सू हेलीपैड, अटल टनल से लेकर ग्रांफू और केलांग से दारचा तक तीन सेक्टर बनाए गए हैं। यातायात और सुरक्षा व्यवस्था के लिए 110 पुलिस और होमगार्ड के जवान तैनात होंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
शिंकुला में बर्फ देखने की चाह और घाटी में बर्फबारी होने पर लाहौल के प्रमुख पर्यटक स्थलों में पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है। क्रिसमस और न्यू ईयर का जश्न मनाने आने वाले पर्यटक लाहौल की ठंडी वादियों का रुख करेंगे। ऐसे में लाहौल-स्पीति पुलिस ने पर्यटकों की सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था की तैयारी कर ली है। दूसरी ओर, क्रिसमस और नववर्ष को लेकर स्थानीय कारोबारी भी तैयार हैं। पर्यटन व्यवसायों ने इसके लिए तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। गौर रहे कि अटल टनल रोहतांग बनने के बाद मनाली घूमने आने वाले पर्यटक लाहौल की वादियों को निहारे बिना अपनी यात्रा को अधूरा समझने लगे हैं।
लाहौल-स्पीति पुलिस अधीक्षक शिवानी मेहला ने कहा कि क्रिसमस और नववर्ष के मद्देनजर अटल टनल रोहतांग से लेकर सिस्सू हेलीपैड और अटल टनल से ग्रांफू और केलांग से जिस्पा तक सड़क तीन सेक्टरों में रहेगी। पुलिस और होमगार्ड के 110 जवान मोर्चा संभालेंगे। पर्यटन कारोबारी यहां आने वाले पर्यटकों के लिए क्रिसमस और नववर्ष को यादगार बनाने के लिए सहयोग करे। लाहौल-स्पीति पुलिस पर्यटकों के स्वागत के लिए तैयार है।