{"_id":"69482c11ad807735040ff3e3","slug":"people-flocked-to-the-sunday-market-and-tourists-also-shopped-kullu-news-c-89-1-ssml1015-164680-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kullu News: संडे मार्किट में उमड़े लोग, पर्यटकों ने भी की खरीदारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kullu News: संडे मार्किट में उमड़े लोग, पर्यटकों ने भी की खरीदारी
संवाद न्यूज एजेंसी, कुल्लू
Updated Sun, 21 Dec 2025 11:13 PM IST
विज्ञापन
मनाली में गर्म कपड़ों की खरीदारी के लिए उमड़ी भीड़।-संवाद
विज्ञापन
सर्दी की दस्तक के साथ गर्म कपड़े खरीदने उमड़े लोग
संवाद न्यूज एजेंसी
मनाली। सर्दी की दस्तक के साथ कर्म कपड़ों की मांग बढ़ गई है। मनाली के रामबाग में लग रही संडे मार्केट हर वर्ग की जरूरत को पूरा कर रही है। बाजिव दाम में लोग खरीदारी करने उमड़ रहे हैं।
मार्केट में दोपहर बाद भीड़ जुटनी शुरू हो रही है। स्थानीय लोगों के अलावा पर्यटक भी वहां जमकर खरीदारी कर रहे हैं।
संडे मार्केट में 50 से अधिक अस्थायी गर्म कपड़ों की दुकानें सजीं। सुबह से लेकर शाम तक लोग इस मार्केट में खरीदारी करते देखे गए। मार्केट में पेंट 100, अपर 500 की दो, जैकेट 300 से 800 में मिल रही हैं। महिलाओं के लिए लांग कोट भी 300 से 500 में मिल रहे हैं। स्थानीय निवासी शिव राम, पन्ना लाल, देवेंद्र कुमार ने कहा कि संडे मार्केट में लोग खूब खरीदारी कर रहे हैं। पर्यटक भी खरीदारी कर रहे हैं। दिल्ली से आए अनमोल और अवंतिका ने कहा कि मनाली में ठंड बहुत है। गर्म कपड़े उनके पास कम हैं। ऐसे में खरीदारी के लिए संडे मार्केट पहुंचे। उन्होंने जमकर खरीदारी की। संवाद
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
मनाली। सर्दी की दस्तक के साथ कर्म कपड़ों की मांग बढ़ गई है। मनाली के रामबाग में लग रही संडे मार्केट हर वर्ग की जरूरत को पूरा कर रही है। बाजिव दाम में लोग खरीदारी करने उमड़ रहे हैं।
मार्केट में दोपहर बाद भीड़ जुटनी शुरू हो रही है। स्थानीय लोगों के अलावा पर्यटक भी वहां जमकर खरीदारी कर रहे हैं।
संडे मार्केट में 50 से अधिक अस्थायी गर्म कपड़ों की दुकानें सजीं। सुबह से लेकर शाम तक लोग इस मार्केट में खरीदारी करते देखे गए। मार्केट में पेंट 100, अपर 500 की दो, जैकेट 300 से 800 में मिल रही हैं। महिलाओं के लिए लांग कोट भी 300 से 500 में मिल रहे हैं। स्थानीय निवासी शिव राम, पन्ना लाल, देवेंद्र कुमार ने कहा कि संडे मार्केट में लोग खूब खरीदारी कर रहे हैं। पर्यटक भी खरीदारी कर रहे हैं। दिल्ली से आए अनमोल और अवंतिका ने कहा कि मनाली में ठंड बहुत है। गर्म कपड़े उनके पास कम हैं। ऐसे में खरीदारी के लिए संडे मार्केट पहुंचे। उन्होंने जमकर खरीदारी की। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन