{"_id":"69482b08247d55a75d0c075f","slug":"98-of-children-in-kullu-received-polio-doses-kullu-news-c-89-1-ssml1015-164701-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kullu News: कुल्लू में 98 फीसदी बच्चों को पिलाई पोलियो खुराक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kullu News: कुल्लू में 98 फीसदी बच्चों को पिलाई पोलियो खुराक
संवाद न्यूज एजेंसी, कुल्लू
Updated Sun, 21 Dec 2025 10:44 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
29,570 बच्चों तक स्वास्थ्य विभाग ने बनाई है पहुंच
402 पोलियो बूथ, दस ट्रांजिट कैंप की रही सुविधा
संवाद न्यूज एजेंसी
कुल्लू। स्वास्थ्य विभाग ने जिले में 29,570 बच्चों तक पहुंच बनाई। विभाग ने 30,183 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा था। इनमें 29,570 बच्चों को दो बूंद जिंदगी की पिलाई गई।
विभाग ने जनशक्ति और माइक्रो-प्लानिंग अभियान की योजना के अनुसार जिले भर में शून्य से पांच साल तक के हजारों बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने के लिए 402 बूथ स्थापित किए थे। बस अड्डों और सार्वजनिक स्थानों के लिए अलग से दस 10 ट्रांजिट पाॅइंट भी बनाए थे। दुर्गम क्षेत्रों के लिए चार मोबाइल टीमें भी सेवाओं में रहीं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रणजीत ठाकुर ने कहा कि जिले के पांचों स्वास्थ्य खंडों में स्थापित 402 बूथों में शून्य से पांच साल तक के 30,183 बच्चों को पोलियो खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा था। विभाग ने इसका 98 फीसदी पूरा कर लिया है। आशा कार्यकर्ता संबंधित क्षेत्रों में घर-घर जाकर छूटे हुए बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाएंगी। पोलियो की खुराक (वैक्सीन) पोलियोमाइलाइटिस नामक गंभीर बीमारी से बचाने के लिए आवश्यक है। यह शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली को वायरस से लड़ने के लिए तैयार करती है जिससे बच्चा हमेशा सुरक्षित रहता है। इसके लिए हर बच्चे को दवा उपलब्ध करवाई जाएगी।
--
दुर्गम क्षेत्र मलाणा में 68 बच्चों को पिलाई दवा
स्वास्थ्य खंड जरी के तहत आने वाले 511 गांवों को कवर किया गया है। 9,063 बच्चों को पोलियोरोधी दवा पिलाई गई। अभियान को सफल बनाने के लिए 438 स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती की गई थी और निगरानी के लिए 28 पर्यवेक्षक सेवा में रहे। दुर्गम क्षेत्र मलाणा गांव में 68 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई जो अभियान की प्रभावी पहुंच और स्वास्थ्य कर्मियों की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। -डॉ. सपना शर्मा, खंड चिकित्सा अधिकारी जरी
Trending Videos
402 पोलियो बूथ, दस ट्रांजिट कैंप की रही सुविधा
संवाद न्यूज एजेंसी
कुल्लू। स्वास्थ्य विभाग ने जिले में 29,570 बच्चों तक पहुंच बनाई। विभाग ने 30,183 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा था। इनमें 29,570 बच्चों को दो बूंद जिंदगी की पिलाई गई।
विभाग ने जनशक्ति और माइक्रो-प्लानिंग अभियान की योजना के अनुसार जिले भर में शून्य से पांच साल तक के हजारों बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने के लिए 402 बूथ स्थापित किए थे। बस अड्डों और सार्वजनिक स्थानों के लिए अलग से दस 10 ट्रांजिट पाॅइंट भी बनाए थे। दुर्गम क्षेत्रों के लिए चार मोबाइल टीमें भी सेवाओं में रहीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रणजीत ठाकुर ने कहा कि जिले के पांचों स्वास्थ्य खंडों में स्थापित 402 बूथों में शून्य से पांच साल तक के 30,183 बच्चों को पोलियो खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा था। विभाग ने इसका 98 फीसदी पूरा कर लिया है। आशा कार्यकर्ता संबंधित क्षेत्रों में घर-घर जाकर छूटे हुए बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाएंगी। पोलियो की खुराक (वैक्सीन) पोलियोमाइलाइटिस नामक गंभीर बीमारी से बचाने के लिए आवश्यक है। यह शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली को वायरस से लड़ने के लिए तैयार करती है जिससे बच्चा हमेशा सुरक्षित रहता है। इसके लिए हर बच्चे को दवा उपलब्ध करवाई जाएगी।
दुर्गम क्षेत्र मलाणा में 68 बच्चों को पिलाई दवा
स्वास्थ्य खंड जरी के तहत आने वाले 511 गांवों को कवर किया गया है। 9,063 बच्चों को पोलियोरोधी दवा पिलाई गई। अभियान को सफल बनाने के लिए 438 स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती की गई थी और निगरानी के लिए 28 पर्यवेक्षक सेवा में रहे। दुर्गम क्षेत्र मलाणा गांव में 68 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई जो अभियान की प्रभावी पहुंच और स्वास्थ्य कर्मियों की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। -डॉ. सपना शर्मा, खंड चिकित्सा अधिकारी जरी