{"_id":"21-46687","slug":"Kullu-46687-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"कोलीबेहड़ में जांची बच्चों की सेहत ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कोलीबेहड़ में जांची बच्चों की सेहत
Kullu
Updated Sat, 08 Jun 2013 05:30 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
कुल्लू। राजकीय केंद्रीय पाठशाला कोली बेहड़ में आयोजित तीन दिवसीय मुख्यमंत्री विद्यार्थी स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत बच्चों का चेकअप किया गया। पीसीएस भुंतर और स्वास्थ्य विकास खंड जरी के सौजन्य से आयोजित शिविर में स्कूल के छात्र-छात्राओं में आंख, कान, खून की कमी, पेट दर्द और दांत के अलावा पूर्ण स्वास्थ्य तथा चरम रोग की जांच की गई। जांच के दौरान 50 बच्चों को क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू रेफर किया गया। शिविर में डा. रणजीत ठाकुर, डा. सुचेता, डा. जगदेव, डा. नीना गुप्ता, डा. कुंदन लाल, डा. कृष्णा पाल, डा. विमला शर्मा, डा. यशोदा, प्रदीप, डा. वीर सिंह, डा. नमान जांग्मों, डा. रोशन लाल और डा. सालीग्राम पराशर ने छात्राओं की स्वास्थ्य जांच की। डा. रणजीत ठाकुर ने बताया कि मुख्यमंत्री विद्यार्थी स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत छात्रों के स्वास्थ्य जांच की है।
Trending Videos