{"_id":"6927325e31fc394ca101a26f","slug":"abvp-protested-against-rising-unemployment-by-polishing-shoes-kullu-news-c-89-1-klu1002-162643-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kullu News: बढ़ती बेरोजगारी पर एबीवीपी ने जूते पॉलिश कर जताया विरोध","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kullu News: बढ़ती बेरोजगारी पर एबीवीपी ने जूते पॉलिश कर जताया विरोध
संवाद न्यूज एजेंसी, कुल्लू
Updated Wed, 26 Nov 2025 10:45 PM IST
विज्ञापन
कुल्लू में अपनी मागों को लेकर उपायुक्त कार्यालय के बाहर जूते पाॅलिश करते एबीवीपी के कार्यकर्ता।
विज्ञापन
उपायुक्त कार्यालय कुल्लू के बाहर किया प्रदर्शन, कहा- लगातार बढ़ रही है बेरोजगारी
चेताया, लंबित भर्तियां शुरू न हीं और नई नौकरियों के पद सृजित न करे तो होगा आंदोलन
--
संवाद न्यूज एजेंसी
कुल्लू। प्रदेश में लगातार बेरोजगारी बढ़ती जा रही है। पढ़े-लिखे युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही है। सरकार ने भले ही नौकरी देने के वादे किए थे लेकिन तीन साल बाद भी युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही है।
इस मसले को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की कुल्लू इकाई ने विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ता उपायुक्त कार्यालय के बाहर एकत्र हुए और यहां जूते पॉलिश करते हुए सरकार को संदेश दिया कि प्रदेश का युवा किस स्तर की बेरोजगारी झेलने को मजबूर है।
कार्यकर्ताओं ने जूते पॉलिश कर सरकार की गरीबी और रोजगार नीतियों की विफलता को सीधे तौर पर दर्शाया। बताया कि आज प्रदेश में हालात इतने खराब हो गए हैं कि युवाओं को प्रतीकात्मक रूप से सड़क पर उतरकर सरकार की असफलता दिखानी पड़ रही है।
इस मौके पर इकाई मंत्री संजना ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में रोजगार की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। पढ़े-लिखे हजारों युवा नौकरी के लिए भटक रहे हैं और सरकार के वादे केवल कागजों तक सीमित हैं। विशेषकर 5 लाख नौकरी का दावा पूरी तरह विफल रहा है। विभिन्न विभागों में हजारों पद खाली हैं।
उन्होंने कहा कि भर्ती प्रक्रियाएं वर्षों से लंबित हैं। पेपर लीक, भर्ती रोक और बंद होती भर्तियों ने युवाओं का भविष्य अंधकारमय कर दिया है। एबीवीपी की कुल्लू इकाई के पदाधिकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार शीघ्र रोजगार स्थिति सुधारने, लंबित भर्तियां शुरू करने और नई नौकरियों के पद सृजित करने की दिशा में कदम नहीं उठाती तो परिषद आगामी दिनों में उग्र प्रदेशव्यापी आंदोलन करने के लिए मजबूर होगी।
--
Trending Videos
चेताया, लंबित भर्तियां शुरू न हीं और नई नौकरियों के पद सृजित न करे तो होगा आंदोलन
संवाद न्यूज एजेंसी
कुल्लू। प्रदेश में लगातार बेरोजगारी बढ़ती जा रही है। पढ़े-लिखे युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही है। सरकार ने भले ही नौकरी देने के वादे किए थे लेकिन तीन साल बाद भी युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही है।
इस मसले को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की कुल्लू इकाई ने विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ता उपायुक्त कार्यालय के बाहर एकत्र हुए और यहां जूते पॉलिश करते हुए सरकार को संदेश दिया कि प्रदेश का युवा किस स्तर की बेरोजगारी झेलने को मजबूर है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कार्यकर्ताओं ने जूते पॉलिश कर सरकार की गरीबी और रोजगार नीतियों की विफलता को सीधे तौर पर दर्शाया। बताया कि आज प्रदेश में हालात इतने खराब हो गए हैं कि युवाओं को प्रतीकात्मक रूप से सड़क पर उतरकर सरकार की असफलता दिखानी पड़ रही है।
इस मौके पर इकाई मंत्री संजना ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में रोजगार की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। पढ़े-लिखे हजारों युवा नौकरी के लिए भटक रहे हैं और सरकार के वादे केवल कागजों तक सीमित हैं। विशेषकर 5 लाख नौकरी का दावा पूरी तरह विफल रहा है। विभिन्न विभागों में हजारों पद खाली हैं।
उन्होंने कहा कि भर्ती प्रक्रियाएं वर्षों से लंबित हैं। पेपर लीक, भर्ती रोक और बंद होती भर्तियों ने युवाओं का भविष्य अंधकारमय कर दिया है। एबीवीपी की कुल्लू इकाई के पदाधिकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार शीघ्र रोजगार स्थिति सुधारने, लंबित भर्तियां शुरू करने और नई नौकरियों के पद सृजित करने की दिशा में कदम नहीं उठाती तो परिषद आगामी दिनों में उग्र प्रदेशव्यापी आंदोलन करने के लिए मजबूर होगी।