{"_id":"6927314a61804ca61b07c8b4","slug":"successful-trial-of-single-engine-helicopter-from-sanjauli-to-sase-helipad-manali-kullu-news-c-89-1-klu1001-162647-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kullu News: संजौली से सासे हेलीपैड मनाली के लिए एकल इंजन हेलिकाप्टर का सफल ट्रायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kullu News: संजौली से सासे हेलीपैड मनाली के लिए एकल इंजन हेलिकाप्टर का सफल ट्रायल
संवाद न्यूज एजेंसी, कुल्लू
Updated Wed, 26 Nov 2025 10:50 PM IST
विज्ञापन
संजोली से सासे हेलीपैड के लिए एकल इंजन हेलीकॉप्टर का ट्रायल के बाद पदाधिकारी । जागरूक पाठक
विज्ञापन
पर्यटकों और आम जनता को मिलेगा हवाई सेवाओं का फायदा
पवन हंस लिमिटेड के एकल इंजन एस 350 बी3 हेलिकाप्टर ने भरी उड़ान
संवाद न्यूज एजेंसी
कुल्लू। पर्यटन स्थल कुल्लू-मनाली आने वाले पर्यटक हवाई सेवाओं का लाभ उठा सकें, इसके लिए हवाई सेवाओं को बढ़ाने की दिशा में कवायद शुरू हो गई है। शिमला के संजौली से मनाली के सासे हेलीपैड के लिए एकल इंजन हेलिकाप्टर का ट्रायल किया गया।
एकल इंजन हेलिकाप्टर का यह ट्रायल सफल रहा है। पवन हंस लिमिटेड की ओर से आरसीएस उड़ान के अंतर्गत एकल इंजन एस 350 बी3 हेलिकाप्टर की संजौली से सासे हेलीपैड मनाली के लिए ट्रायल उड़ान संचालित की गई। यह फिजिबिलिटी ट्रायल था। पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन विभाग की टीम को भी इसकी सारी जानकारी दी गई। जरूरी सुविधाएं जो होनी चाहिए थीं, यह भी देखा गया। आरसीएस उड़ान के तहत अनछुए पर्यटन स्थल जहां पर्यटकों और आम लोगों को अपेक्षाएं रहती हैं कि उन्हें भी हवाई सेवाओं का लाभ मिलनी चाहिए। यहां एकल इंजन हेलिकाप्टर काररर साबित होगा। मनाली से शिमला के लिए एकल इंजन हेलिकाप्टर सेवा का पर्यटक लाभ ले सकते हैं। इससे निश्चित रूप से पर्यटन को भी इससे बढ़ावा मिलेगा।
जिला पर्यटन विकास अधिकारी डॉ. रोहित शर्मा ने कहा कि शिमला से मनाली की कनेक्टिविटी को जोड़ते हुए यह ट्रायल शिमला के संजोली हेलीपैड से मनाली के सासे हेलीपैड के लिए किया गया है।
--
Trending Videos
पवन हंस लिमिटेड के एकल इंजन एस 350 बी3 हेलिकाप्टर ने भरी उड़ान
संवाद न्यूज एजेंसी
कुल्लू। पर्यटन स्थल कुल्लू-मनाली आने वाले पर्यटक हवाई सेवाओं का लाभ उठा सकें, इसके लिए हवाई सेवाओं को बढ़ाने की दिशा में कवायद शुरू हो गई है। शिमला के संजौली से मनाली के सासे हेलीपैड के लिए एकल इंजन हेलिकाप्टर का ट्रायल किया गया।
एकल इंजन हेलिकाप्टर का यह ट्रायल सफल रहा है। पवन हंस लिमिटेड की ओर से आरसीएस उड़ान के अंतर्गत एकल इंजन एस 350 बी3 हेलिकाप्टर की संजौली से सासे हेलीपैड मनाली के लिए ट्रायल उड़ान संचालित की गई। यह फिजिबिलिटी ट्रायल था। पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन विभाग की टीम को भी इसकी सारी जानकारी दी गई। जरूरी सुविधाएं जो होनी चाहिए थीं, यह भी देखा गया। आरसीएस उड़ान के तहत अनछुए पर्यटन स्थल जहां पर्यटकों और आम लोगों को अपेक्षाएं रहती हैं कि उन्हें भी हवाई सेवाओं का लाभ मिलनी चाहिए। यहां एकल इंजन हेलिकाप्टर काररर साबित होगा। मनाली से शिमला के लिए एकल इंजन हेलिकाप्टर सेवा का पर्यटक लाभ ले सकते हैं। इससे निश्चित रूप से पर्यटन को भी इससे बढ़ावा मिलेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिला पर्यटन विकास अधिकारी डॉ. रोहित शर्मा ने कहा कि शिमला से मनाली की कनेक्टिविटी को जोड़ते हुए यह ट्रायल शिमला के संजोली हेलीपैड से मनाली के सासे हेलीपैड के लिए किया गया है।