{"_id":"686c02fbb371a097bb0464c7","slug":"after-two-and-a-half-months-the-four-colleges-have-regained-their-glory-kullu-news-c-89-1-ssml1012-151679-2025-07-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kullu News: चार महाविद्यालयों में ढाई महीने बाद लौटी है रौनक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kullu News: चार महाविद्यालयों में ढाई महीने बाद लौटी है रौनक
विज्ञापन

कुल्लू कालेज में नए सत्र के शुरू हाेते ही पहले दिन पहुंचे छात्र कक्षा के बाद लौटते हुए।-संवाद
जिले के कॉलेजों में प्रवेश के बाद नियमित कक्षाएं शुरू
प्रवेश के लिए 15 जुलाई तक जारी रहेगा आवेदन का दौर
संवाद न्यूज एजेंसी
कुल्लू। जिले के चार महाविद्यालयों में ढाई महीने बाद रौनक लौट आई है। राजकीय महाविद्यालय कुल्लू, जवाहर लाल नेहरू राजकीय महाविद्यालय हरिपुर (मनाली), राजकीय महाविद्यालय बंजार और राजकीय महाविद्यालय सैंज में सोमवार से नियमित कक्षाएं शुरू हो गई हैं। खराब मौसम और सड़कें अवरुद्ध होने के कारण पहले दिन महाविद्यालयों में विद्यार्थियों की उपस्थिति कम देखने को मिली।
प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों में महाविद्यालय में पहुंचने पर खुशी देखने को मिली। विद्यार्थी सोनाली, रितिका, शांभवी, अश्विनी, मुकेश, सौरव ने कहा कि विद्यालय से निकलकर महाविद्यालय में आना उनके लिए किसी सपने से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि हजारों विद्यार्थियों ने प्रवेश पाने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था। उन सब के बीच मेरिट सूची में आकर सीट मिलने की उम्मीद नहीं थी। हालांकि, सरदार पटेल विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार महाविद्यालयों में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं। ऐसे में जो विद्यार्थी किन्हीं कारणों से प्रवेश के लिए आवेदन नहीं कर पाए थे, वे ऑनलाइन माध्यम से 15 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। उधर, महाविद्यालय हरिपुर की प्राचार्य डॉ. शैफाली ने कहा कि प्रथम, द्वितीय और तृतीय वर्ष की कक्षाएं शुरू कर दी गई हैं। विद्यार्थियों की उपस्थिति कम रही है। इसका कारण भारी बारिश के कारण सड़कें अवरुद्ध होना हो सकता है।
--
विज्ञापन

Trending Videos
प्रवेश के लिए 15 जुलाई तक जारी रहेगा आवेदन का दौर
संवाद न्यूज एजेंसी
कुल्लू। जिले के चार महाविद्यालयों में ढाई महीने बाद रौनक लौट आई है। राजकीय महाविद्यालय कुल्लू, जवाहर लाल नेहरू राजकीय महाविद्यालय हरिपुर (मनाली), राजकीय महाविद्यालय बंजार और राजकीय महाविद्यालय सैंज में सोमवार से नियमित कक्षाएं शुरू हो गई हैं। खराब मौसम और सड़कें अवरुद्ध होने के कारण पहले दिन महाविद्यालयों में विद्यार्थियों की उपस्थिति कम देखने को मिली।
प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों में महाविद्यालय में पहुंचने पर खुशी देखने को मिली। विद्यार्थी सोनाली, रितिका, शांभवी, अश्विनी, मुकेश, सौरव ने कहा कि विद्यालय से निकलकर महाविद्यालय में आना उनके लिए किसी सपने से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि हजारों विद्यार्थियों ने प्रवेश पाने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था। उन सब के बीच मेरिट सूची में आकर सीट मिलने की उम्मीद नहीं थी। हालांकि, सरदार पटेल विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार महाविद्यालयों में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं। ऐसे में जो विद्यार्थी किन्हीं कारणों से प्रवेश के लिए आवेदन नहीं कर पाए थे, वे ऑनलाइन माध्यम से 15 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। उधर, महाविद्यालय हरिपुर की प्राचार्य डॉ. शैफाली ने कहा कि प्रथम, द्वितीय और तृतीय वर्ष की कक्षाएं शुरू कर दी गई हैं। विद्यार्थियों की उपस्थिति कम रही है। इसका कारण भारी बारिश के कारण सड़कें अवरुद्ध होना हो सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन