{"_id":"686c017de1eaef302d0a2a88","slug":"ram-singh-raised-the-political-temperature-on-bijli-mahadev-ropeway-kullu-news-c-89-1-klu1002-151683-2025-07-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kullu News: बिजली महादेव रोपवे पर सियासी फिजाओं का पारा चढ़ा गए रामसिंह","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kullu News: बिजली महादेव रोपवे पर सियासी फिजाओं का पारा चढ़ा गए रामसिंह
संवाद न्यूज एजेंसी, कुल्लू
Updated Mon, 07 Jul 2025 11:01 PM IST
विज्ञापन

बिजली महादेव रोपवे निमार्ण को लेकर काटे गए देवदार और कायल के 72 पेड़।-संवाद
इशारों-इशारों में साधा विधायक सुंदर पर निशाना, महेश्वर पर भी किए तीखे प्रहार
तंज कसा - देव आस्था से जुड़े नेता भी नहीं कर पा रहे हैं खुलकर रोपवे का विरोध
संवाद न्यूज एजेंसी
कुल्लू। बिजली महादेव रोपवे के निर्माण के मामले को वरिष्ठ नेता राम सिंह सियासी हवा दे गए हैं। जिस तरह उन्होंने वर्तमान और पूर्व प्रतिनिधि को निशाने पर लिया, उससे एक बार सियासी फिजाओं का पारा और चढ़ गया है।
इशारों-इशारों में उन्होंने वर्तमान विधायक सुंदर सिंह ठाकुर पर निशाना साधा, पूर्व विधायक महेश्वर सिंह पर भी तीखे प्रहार किए। उन्होंने दोनों की भूमिका पर सवाल उठाए और कहा कि वर्तमान प्रतिनिधि को जनता के विकास के लिए कार्य करना चाहिए, लेकिन वह इसके विपरीत कार्य कर रहे हैं।
पूर्व प्रतिनिधि देव समाज से होने के बावजूद रोपवे का खुलकर विरोध नहीं कर रहे हैं। उनकी भूमिका इस मसले को लेकर स्पष्ट नहीं है। वरिष्ठ नेता राम सिंह के इस बयान के बाद सियासी गलियारों में तरह-तरह की चर्चाओं का माहौल है। उन्होंने कहा कि कुछ नेता देव समाज से जुड़े होने के बाद भी इसका विरोध नहीं कर रहे हैं। देवता महादेव ने भी एक नहीं कई बार पूछ डालने के बाद गूर के माध्यम से रोपवे के निर्माण के लिए साफ मना किया है, लेकिन वे लोग खामोश बैठे हैं। अपनी भूमिका तय नहीं कर पा रहे हैं कि वे रोपवे के निर्माण के पक्ष में हैं या विरोध में। हालांकि, अभी तक किसी भी राजनीतिज्ञ की प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन लोगों में इसको लेकर तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। उन्होंने स्थानीय राजनीतिज्ञों पर तीखे हमला करते हुए सलाह दी है कि उन्हें अगर विकास की चिंता है तो दुर्गम क्षेत्रों के लोगों को आने जाने की सुविधा के लिए रोपवे लगाएं और दूसरे पर्यटन स्थलों में रोपवे का निर्माण करें। बिजली महादेव को आस्था का केंद्र ही रहने दें।
--
विज्ञापन

Trending Videos
तंज कसा - देव आस्था से जुड़े नेता भी नहीं कर पा रहे हैं खुलकर रोपवे का विरोध
संवाद न्यूज एजेंसी
कुल्लू। बिजली महादेव रोपवे के निर्माण के मामले को वरिष्ठ नेता राम सिंह सियासी हवा दे गए हैं। जिस तरह उन्होंने वर्तमान और पूर्व प्रतिनिधि को निशाने पर लिया, उससे एक बार सियासी फिजाओं का पारा और चढ़ गया है।
इशारों-इशारों में उन्होंने वर्तमान विधायक सुंदर सिंह ठाकुर पर निशाना साधा, पूर्व विधायक महेश्वर सिंह पर भी तीखे प्रहार किए। उन्होंने दोनों की भूमिका पर सवाल उठाए और कहा कि वर्तमान प्रतिनिधि को जनता के विकास के लिए कार्य करना चाहिए, लेकिन वह इसके विपरीत कार्य कर रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
पूर्व प्रतिनिधि देव समाज से होने के बावजूद रोपवे का खुलकर विरोध नहीं कर रहे हैं। उनकी भूमिका इस मसले को लेकर स्पष्ट नहीं है। वरिष्ठ नेता राम सिंह के इस बयान के बाद सियासी गलियारों में तरह-तरह की चर्चाओं का माहौल है। उन्होंने कहा कि कुछ नेता देव समाज से जुड़े होने के बाद भी इसका विरोध नहीं कर रहे हैं। देवता महादेव ने भी एक नहीं कई बार पूछ डालने के बाद गूर के माध्यम से रोपवे के निर्माण के लिए साफ मना किया है, लेकिन वे लोग खामोश बैठे हैं। अपनी भूमिका तय नहीं कर पा रहे हैं कि वे रोपवे के निर्माण के पक्ष में हैं या विरोध में। हालांकि, अभी तक किसी भी राजनीतिज्ञ की प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन लोगों में इसको लेकर तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। उन्होंने स्थानीय राजनीतिज्ञों पर तीखे हमला करते हुए सलाह दी है कि उन्हें अगर विकास की चिंता है तो दुर्गम क्षेत्रों के लोगों को आने जाने की सुविधा के लिए रोपवे लगाएं और दूसरे पर्यटन स्थलों में रोपवे का निर्माण करें। बिजली महादेव को आस्था का केंद्र ही रहने दें।