{"_id":"686c0277e3724b0f420cb842","slug":"the-bus-failed-again-the-employees-walked-two-kms-to-reach-the-office-kullu-news-c-89-1-klu1002-151647-2025-07-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kullu News: फिर दगा दे गई बस, दो किमी पैदल चल दफ्तर पहुंचे कर्मचारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kullu News: फिर दगा दे गई बस, दो किमी पैदल चल दफ्तर पहुंचे कर्मचारी
संवाद न्यूज एजेंसी, कुल्लू
Updated Mon, 07 Jul 2025 10:59 PM IST
विज्ञापन

लाहौल के नैनगार से केलांग लौट रही एचआरटीसी की बस सेवा रास्ते में खराब।-संवाद
जोबरंग संपर्क सड़क में एक मोड़ पर खराब हो गई नैनगार-केलांग रूट की बस
यात्रियों को झेलनी पड़ीं परेशानियां, लोग बोले- घाटी में दौड़ाई जा रहीं खटारा बसें
संवाद न्यूज एजेंसी
उदयपुर (लाहौल-स्पीति)। घाटी की सड़कों पर दौड़ने वाली एचआरटीसी बसें यात्रियों को कब धोखा दे जाएं, इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता। आए दिन रूटों पर जाने वाली बसों के खराब होने की बात आम हो गई है।
सोमवार को भी रूट पर जा रही बस खराब होने से यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। सोमवार सुबह नैनगार से केलांग के लिए निकली सरकारी बस जोबरंग संपर्क सड़क में एक मोड़ पर खराब हो गई। बस यात्रियों से भरी थी। इसमें कई सरकारी कर्मचारी भी ड्यूटी के लिए जा रहे थे। बस ऐसी जगह खराब हो गई, जहां से यात्रियों को करीब दो किलोमीटर का पैदल सफर मुख्य सड़क तक करना पड़ा। उसके बाद वे दूसरे वाहनों के माध्यम से अपने गंतव्य तक पहुंचे।
घाटी के लोग खस्ताहाल बसों से परेशान हैं। बस में सफर कर रहे सुरेश कुमार और राहुल ने बताया कि सोमवार को नैनगार से केलांग रूट पर निकली बस जोबरंग संपर्क सड़क के एक मोड़ पर खराब हो गई। उन्होंने बताया कि घाटी में निगम की हालात काफी चिंतनीय है। वहां की सड़कों पर बसों में सफर करना भी जोखिम सा है। खटारा बसें दौड़ाई जा रही हैं। ये वहां की सड़कों पर जहां-तहां खड़ी हो जाती हैं। लोगों का कहना है कि निगम के अधिकारियों को अगर फोन के माध्यम से सूचना देनी हो तो फोन ही नहीं उठाते। ऐसे में लोगों की समस्या का हल नहीं हो पा रहा है।
विज्ञापन

Trending Videos
यात्रियों को झेलनी पड़ीं परेशानियां, लोग बोले- घाटी में दौड़ाई जा रहीं खटारा बसें
संवाद न्यूज एजेंसी
उदयपुर (लाहौल-स्पीति)। घाटी की सड़कों पर दौड़ने वाली एचआरटीसी बसें यात्रियों को कब धोखा दे जाएं, इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता। आए दिन रूटों पर जाने वाली बसों के खराब होने की बात आम हो गई है।
सोमवार को भी रूट पर जा रही बस खराब होने से यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। सोमवार सुबह नैनगार से केलांग के लिए निकली सरकारी बस जोबरंग संपर्क सड़क में एक मोड़ पर खराब हो गई। बस यात्रियों से भरी थी। इसमें कई सरकारी कर्मचारी भी ड्यूटी के लिए जा रहे थे। बस ऐसी जगह खराब हो गई, जहां से यात्रियों को करीब दो किलोमीटर का पैदल सफर मुख्य सड़क तक करना पड़ा। उसके बाद वे दूसरे वाहनों के माध्यम से अपने गंतव्य तक पहुंचे।
विज्ञापन
विज्ञापन
घाटी के लोग खस्ताहाल बसों से परेशान हैं। बस में सफर कर रहे सुरेश कुमार और राहुल ने बताया कि सोमवार को नैनगार से केलांग रूट पर निकली बस जोबरंग संपर्क सड़क के एक मोड़ पर खराब हो गई। उन्होंने बताया कि घाटी में निगम की हालात काफी चिंतनीय है। वहां की सड़कों पर बसों में सफर करना भी जोखिम सा है। खटारा बसें दौड़ाई जा रही हैं। ये वहां की सड़कों पर जहां-तहां खड़ी हो जाती हैं। लोगों का कहना है कि निगम के अधिकारियों को अगर फोन के माध्यम से सूचना देनी हो तो फोन ही नहीं उठाते। ऐसे में लोगों की समस्या का हल नहीं हो पा रहा है।