{"_id":"686c01552138106ebd061ff0","slug":"trainees-took-to-the-streets-in-dhalpur-to-demand-their-rights-kullu-news-c-89-1-ssml1012-151694-2025-07-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kullu News: ढालपुर में हक लिए सड़कों पर उतरे प्रशिक्षु","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kullu News: ढालपुर में हक लिए सड़कों पर उतरे प्रशिक्षु
संवाद न्यूज एजेंसी, कुल्लू
Updated Mon, 07 Jul 2025 11:01 PM IST
विज्ञापन

कुल्लू में पिछले नौ माह से युवाओं को नहीं मिला कौशल विकास भत्ता उपायुक्त कार्यालय तक युवाओं ने
उपायुक्त कार्यालय के बाहर किया प्रदर्शन
सरकार से कौशल भत्ता जारी करने की मांग
संवाद न्यूज एजेंसी
कुल्लू। कौशल विकास योजना के तहत मिलने वाला भत्ता पिछले नौ माह से जारी नहीं हुआ है। भत्ता न मिलने की वजह से हजारों प्रशिक्षुओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
कई प्रशिक्षु पढ़ाई बीच में छोड़ने को विवश हैं। ऐसे में सोमवार को प्रशिक्षु अपने हक के लिए सड़कों पर उतरे और उपायुक्त कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया। प्रशिक्षुओं ने जिला न्यायालय परिसर से लेकर उपायुक्त कार्यालय तक रैली निकाली और प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन के माध्यम से विद्यार्थियों ने सरकार से भत्ता जारी करने की मांग उठाई। प्रशिक्षु करीब दो से ढ़ाई घंटे तक उपायुक्त कार्यालय के बाहर डटे रहे। एलप्स इंस्टीट्यूट के निदेशक जितेंद्र राजपूत ने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपने बजट सत्र में 100 करोड़ का प्रावधान कौशल विकास भत्ता कार्यक्रम के लिए सुनिश्चित किया है। इसके बावजूद योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षुओं को नौ माह से भत्ता जारी नहीं हो पाया है। इस वजह से प्रशिक्षु दुविधा में हैं और कई प्रशिक्षु आर्थिक तंगी के चलते पढ़ाई छोड़ने को विवश हैं। सरकार युवाओं के साथ इस तरह का अनैतिक व्यवहार क्यों कर रही है, यह समझ से परे हैं। उन्होंने कहा कि कुल्लू जिले के करीब 2,200 विद्यार्थी कौशल विकास भत्ता योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं, लेकिन भत्ता न मिलने से प्रशिक्षु अपनी फीस जमा नहीं करवा पा रहे हैं। इस समस्या को उपायुक्त कुल्लू के समक्ष भी उठाया गया है। वे योजना के लिए गठित जिला स्तरीय कमेटी की चेयरमैन हैं।
विज्ञापन

Trending Videos
सरकार से कौशल भत्ता जारी करने की मांग
संवाद न्यूज एजेंसी
कुल्लू। कौशल विकास योजना के तहत मिलने वाला भत्ता पिछले नौ माह से जारी नहीं हुआ है। भत्ता न मिलने की वजह से हजारों प्रशिक्षुओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
कई प्रशिक्षु पढ़ाई बीच में छोड़ने को विवश हैं। ऐसे में सोमवार को प्रशिक्षु अपने हक के लिए सड़कों पर उतरे और उपायुक्त कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया। प्रशिक्षुओं ने जिला न्यायालय परिसर से लेकर उपायुक्त कार्यालय तक रैली निकाली और प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
विज्ञापन
विज्ञापन
उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन के माध्यम से विद्यार्थियों ने सरकार से भत्ता जारी करने की मांग उठाई। प्रशिक्षु करीब दो से ढ़ाई घंटे तक उपायुक्त कार्यालय के बाहर डटे रहे। एलप्स इंस्टीट्यूट के निदेशक जितेंद्र राजपूत ने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपने बजट सत्र में 100 करोड़ का प्रावधान कौशल विकास भत्ता कार्यक्रम के लिए सुनिश्चित किया है। इसके बावजूद योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षुओं को नौ माह से भत्ता जारी नहीं हो पाया है। इस वजह से प्रशिक्षु दुविधा में हैं और कई प्रशिक्षु आर्थिक तंगी के चलते पढ़ाई छोड़ने को विवश हैं। सरकार युवाओं के साथ इस तरह का अनैतिक व्यवहार क्यों कर रही है, यह समझ से परे हैं। उन्होंने कहा कि कुल्लू जिले के करीब 2,200 विद्यार्थी कौशल विकास भत्ता योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं, लेकिन भत्ता न मिलने से प्रशिक्षु अपनी फीस जमा नहीं करवा पा रहे हैं। इस समस्या को उपायुक्त कुल्लू के समक्ष भी उठाया गया है। वे योजना के लिए गठित जिला स्तरीय कमेटी की चेयरमैन हैं।