सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Kullu News ›   At dawn, machinery began to battle the snow.

Kullu News: भोर होते ही बर्फ से जंग में जुट गई मशीनरी

संवाद न्यूज एजेंसी, कुल्लू Updated Wed, 28 Jan 2026 10:28 PM IST
विज्ञापन
At dawn, machinery began to battle the snow.
विज्ञापन
लिया सबक... पर्यटन नगरी मनाली में ताजा बर्फबारी के बाद तुरंत जमीन स्तर पर शुरू हुआ काम
Trending Videos

शासन-प्रशासन और एनएचएआई मुस्तैद दिखे, दोपहर तक छोटे वाहनों के लिए खुला एनएच-तीन
मनाली शहर में बुधवार सुबह तक जम गई थी डेढ़ से दो फीट से अधिक बर्फ की परत
संजय भारद्वाज
मनाली। दिन : बुधवार, समय : सुबह 10 बजे। बर्फ से ढकी मनु की नगरी का सौंदर्य स्वर्ग से कम नहीं लेकिन सड़कें बर्फ में दब गईं। बिजली के तार टूटने से बत्ती गुल है।
पानी का भी घोर संकट पैदा हो गया है। इस बार 23 जनवरी जैसे हालात नहीं दिखे। शासन-प्रशासन और एनएचएआई मुस्तैद दिखे।
बुधवार सुबह मौसम खुलते ही सड़क से बर्फ हटाने का कार्य शुरू हो गया। दोपहर तक नेशनल हाइवे तीन छोटे वाहनों के लिए खोल दिया गया। हालांकि मनाली की संपर्क सड़कों से बर्फ हटाने का कार्य जारी है।
विज्ञापन
विज्ञापन


मनाली में चार दिन बाद फिर बर्फबारी हुई। मंगलवार पूरी रात बर्फबारी होने के बाद सुबह तक मनाली शहर में डेढ़ से दो फीट से अधिक बर्फ की परत जम गई थी। नेहरुकुंड में पौने दो, पलचान में दो और सोलंगनाला में लगभग तीन फीट ताजा बर्फबारी रिकाॅर्ड की गई।
23 जनवरी को पूर्व में तैयारी नहीं होने से सड़क पर लंबा जाम लग गया था। चार दिन तक पर्यटक बेहाल हुए। खैर इस बार ऐसे हालात नहीं दिखे। सुबह जैसे हो मौसम खुला सभी विभाग राहत कार्य में जुट गए। लोक निर्माण विभाग ने कुल्लू-मनाली वामतट मार्ग, संपर्क मार्ग के अलावा नेशनल हाईवे पर भी अपनी मशीनरी लगाई। एनएचएआई भी पहले से कही ज्यादा चुस्त-दुरुस्त दिखा। इसके अलावा स्थानीय पर्यटन कारोबारी भी बर्फ हटाने के कार्य में सहयोग देने के लिए मौके पर जुटे रहे।
मनाली से पतलीकूहल तक बर्फ हटाने के बाद लगभग 12 बजे नेशनल हाईवे पर छोटे वाहनों की आवाजाही शुरू की गई। वामतट मार्ग पर भी बर्फ हटाने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। उधर, बिजली बोर्ड और जलशक्ति विभाग के कर्मचारी भी सुबह ही मैदान में डट गए। बिजली बहाल करने का कार्य जारी है। रात तक बिजली बहाल होने की संभावना जताई जा रही है। एसडीएम रमण कुमार शर्मा ने बताया कि सुबह से ही कार्य चल रहा है। एनएचएआई की मशीनरी जगह-जगह लगाई गई थी। 12 बजे छोटे वाहन चलने शुरू हो गए।

--कई संगठन भी दिखे सक्रिय
मनाली। सड़क बहाल करने के कार्य के दौरान मनाली में पर्यटन कारोबार से जुड़े कई संगठन सक्रिय दिखे। सड़क पर बर्फ हटाने के कार्य में संगठनों के पदाधिकारियों ने अपना योगदान दिया। इनमें होटलियर एसोसिएशन, ट्रैवल एजेंट एसोसिएशन, मनाली विकास परिषद के पदाधिकारी शामिल है।
--
पुलिस ने की यातायात नियमों के पालन की अपील
मनाली। पुलिस ने यातायात के बेहतर संचालन के लिए पर्यटकों और स्थानीय वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की है। डीएसपी केडी शर्मा ने कहा कि सभी यातायात नियमों का पालन करें। ओवरटेक करने वालों और नियम तोड़ने वालों के चालान किए जाएंगे।

--थोड़ी देर रही जाम की समस्या
मनाली। सुबह के समय हालांकि मनाली में यातायात जाम की समस्या देखने को मिली। फोरलेन पुल पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। प्रशासन के मोर्चा संभालने के बाद बर्फ हटाने का कार्य शुरू हुआ तो यातायात संचालन बेहतर तरीके से किया गया।
--
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed