{"_id":"697b94506f8c57400e0dce69","slug":"snow-halts-buses-forcing-tourists-to-rely-on-taxis-to-reach-manali-kullu-news-c-89-1-ssml1012-167694-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kullu News: बर्फ ने बसें रोकी तो टैक्सियों के भरोसे मनाली पहुंचे पर्यटक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kullu News: बर्फ ने बसें रोकी तो टैक्सियों के भरोसे मनाली पहुंचे पर्यटक
संवाद न्यूज एजेंसी, कुल्लू
Updated Thu, 29 Jan 2026 11:19 PM IST
विज्ञापन
मनाली से पतलीकूहल के लिए वॉल्वो बस लेने के लिए जाते पर्यटक।-संवाद
विज्ञापन
पतलीकूहल से आगे नहीं जा रहीं दिल्ली और चंडीगढ़ से आ रहीं वोल्वो बसें
पर्यटन नगरी से लौटने वाले सैलानियों को भी करनी पड़ रही हैं टैक्सियां
रांगड़ी इलाके में फिसलन के कारण आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं बड़े वाहन
संवाद न्यूज एजेंसी
मनाली। भारी बर्फबारी के कारण ठप हुआ मनाली का जनजीवन धीरे-धीरे पटरी पर लौटने लगा है। बसों की आवाजाही बंद होने से पर्यटक टैक्सी में मनाली पहुंच रहे हैं। दिल्ली, चंडीगढ़ और अन्य जगहों से वोल्वो में आ रहे पर्यटक सुबह से शाम तक टैक्सियों में सफर करने को मजबूर हैं।
मनाली से लौटने वाले पर्यटक भी टैक्सी में ही सफर कर पतलीकूहल पहुंचने को विवश हैं। मनाली में बर्फ होने से वोल्वो और अन्य बसें पतलीकूहल तक ही आ रही हैं। मनाली की सड़कों को खोलने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है।
समय : शाम 4 बजे। स्थान : मनाली का एचआरटीसी बस स्टैंड। बस अड्डे में बसों की जगह छोटे वाहन खड़े हैं। सामान लेकर कुछ पर्यटक वहां पहुंचे तो एक चालक ने कहा, हां जी सर जाना है वोल्वो बस स्टैंड। पर्यटकों ने तीन चार वाहन चालकों के साथ बात की और पतलीकूहल के लिए रवाना हुए। दिल्ली के अर्चित ने बताया कि वह दो दिन पहले मनाली आए हैं। अब लौट रहे हैं। शाम को वोल्वो बस का टिकट लिया है। वह पतलीकूहल तक टैक्सी में ही जा रहे हैं। मनाली में इस साल भारी बर्फबारी हुई है। एनएचएआई ने पतलीकूहल से मनाली तक के दायरे में बर्फ हटाकर नेशनल हाइवे बहाल कर दिया है। रांगड़ी इलाके में फिसलन के कारण बड़े वाहन आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं। लिहाजा, वोल्वो बसों को पतलीकूहल में ही रोका जा रहा है। पर्यटक पतलीकूहल से टैक्सी में मनाली पहुंचे जबकि मनाली से लौटने वाले पर्यटकों को भी पतलीकूहल तक टैक्सी लेनी पड़ रही है। एसडीएम मनाली रमण कुमार शर्मा ने बताया कि यातायात सुचारु हो गया है। मौसम ने साथ दिया तो एक-दो दिन में बसों का आना भी शुरू हो जाएगा। अधिकतर पर्यटन स्थलों के संपर्क मार्ग भी खुल गए है। कुछ में बर्फ हटाने का कार्य चल रहा है।
--
बिजली और पानी भी हुआ बहाल
मनाली। लगभग दो दिन के बाद मनाली और आसपास के गांवों में पानी की आपूर्ति बहाल हो गई है। बर्फ जमने और पेयजल लाइन को नुकसान पहुंचने से पानी की सप्लाई प्रभावित हुई थी। दो दिन के ब्लैक आउट के बाद ग्रामीण इलाकों में वीरवार दोपहर को बिजली बहाल हो गई। हालांकि कई इलाकों में अभी बिजली नहीं पहुंची जिसका कार्य जारी है।
--
Trending Videos
पर्यटन नगरी से लौटने वाले सैलानियों को भी करनी पड़ रही हैं टैक्सियां
रांगड़ी इलाके में फिसलन के कारण आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं बड़े वाहन
संवाद न्यूज एजेंसी
मनाली। भारी बर्फबारी के कारण ठप हुआ मनाली का जनजीवन धीरे-धीरे पटरी पर लौटने लगा है। बसों की आवाजाही बंद होने से पर्यटक टैक्सी में मनाली पहुंच रहे हैं। दिल्ली, चंडीगढ़ और अन्य जगहों से वोल्वो में आ रहे पर्यटक सुबह से शाम तक टैक्सियों में सफर करने को मजबूर हैं।
मनाली से लौटने वाले पर्यटक भी टैक्सी में ही सफर कर पतलीकूहल पहुंचने को विवश हैं। मनाली में बर्फ होने से वोल्वो और अन्य बसें पतलीकूहल तक ही आ रही हैं। मनाली की सड़कों को खोलने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
समय : शाम 4 बजे। स्थान : मनाली का एचआरटीसी बस स्टैंड। बस अड्डे में बसों की जगह छोटे वाहन खड़े हैं। सामान लेकर कुछ पर्यटक वहां पहुंचे तो एक चालक ने कहा, हां जी सर जाना है वोल्वो बस स्टैंड। पर्यटकों ने तीन चार वाहन चालकों के साथ बात की और पतलीकूहल के लिए रवाना हुए। दिल्ली के अर्चित ने बताया कि वह दो दिन पहले मनाली आए हैं। अब लौट रहे हैं। शाम को वोल्वो बस का टिकट लिया है। वह पतलीकूहल तक टैक्सी में ही जा रहे हैं। मनाली में इस साल भारी बर्फबारी हुई है। एनएचएआई ने पतलीकूहल से मनाली तक के दायरे में बर्फ हटाकर नेशनल हाइवे बहाल कर दिया है। रांगड़ी इलाके में फिसलन के कारण बड़े वाहन आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं। लिहाजा, वोल्वो बसों को पतलीकूहल में ही रोका जा रहा है। पर्यटक पतलीकूहल से टैक्सी में मनाली पहुंचे जबकि मनाली से लौटने वाले पर्यटकों को भी पतलीकूहल तक टैक्सी लेनी पड़ रही है। एसडीएम मनाली रमण कुमार शर्मा ने बताया कि यातायात सुचारु हो गया है। मौसम ने साथ दिया तो एक-दो दिन में बसों का आना भी शुरू हो जाएगा। अधिकतर पर्यटन स्थलों के संपर्क मार्ग भी खुल गए है। कुछ में बर्फ हटाने का कार्य चल रहा है।
बिजली और पानी भी हुआ बहाल
मनाली। लगभग दो दिन के बाद मनाली और आसपास के गांवों में पानी की आपूर्ति बहाल हो गई है। बर्फ जमने और पेयजल लाइन को नुकसान पहुंचने से पानी की सप्लाई प्रभावित हुई थी। दो दिन के ब्लैक आउट के बाद ग्रामीण इलाकों में वीरवार दोपहर को बिजली बहाल हो गई। हालांकि कई इलाकों में अभी बिजली नहीं पहुंची जिसका कार्य जारी है।