{"_id":"697b93abdbf8d5ae830e3671","slug":"hundreds-of-villages-plunged-into-darkness-as-80-roads-were-closed-and-241-power-transformers-were-out-of-order-kullu-news-c-89-1-ssml1012-167730-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kullu News: 80 सड़कें बंद, 241 बिजली ट्रांसफार्मर ठप होने से सैकड़ों गांवों मेंं छाया अंधेरा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kullu News: 80 सड़कें बंद, 241 बिजली ट्रांसफार्मर ठप होने से सैकड़ों गांवों मेंं छाया अंधेरा
संवाद न्यूज एजेंसी, कुल्लू
Updated Thu, 29 Jan 2026 11:18 PM IST
विज्ञापन
मनाली में वाहन से बर्फ हटाने में जुटा पर्यटक।-संवाद
विज्ञापन
जिले में 54 पेयजल योजनाओं ने भी दिया जवाब, नदी-नालों से पानी ढो रहे लोग
जिला मुख्यालय पहुंचने के लिए बाह्य सराज के लोगों कर रहे पैदल 15 किमी सफर
संवाद न्यूज एजेंसी
कुल्लू। जिले में मौसम खुलने के बाद भी लोगों की दुश्वारियां कम नहीं हुई हैं। भारी बर्फबारी से दो हाईवे के साथ 80 सड़कें अभी भी बंद हैं।
जिले में 241 बिजली के ट्रांसफार्मर ठप होने से सैकड़ों गांवों मेंं अंधेरा छाया है। 54 पेयजल स्कीमों ने भी जवाब दे दिया है। ऐसे में लोग नदी-नालों से पानी ढोने को मजबूर हैं।
बर्फबारी ने जिले में जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। बर्फ से बंद जलोड़ी दर्रा लांघकर बाह्य सराज के लोगों को 15 किलोमीटर का सफर पैदल कर जिला मुख्यालय पहुंचना पड़ रहा है। लोगों को माशनूनाला से घियागी तक पैदल आना-जाना पड़ रहा है।
बिजली, पानी और सड़कें बंद होने से लोगों की दुश्वारियां बढ़ गई हैं। जिले में सैकड़ों गांवों के लोग सात दिनों से अंधेरे में रहने को मजबूर हैं। तार टूटने से बिजली गुल है। बोर्ड के कर्मचारी लाइनों को दुरुस्त करने में लगे हैं।
बंजार में सबसे अधिक 75, मनाली में 72 और कुल्लू में 69 ट्रांसफार्मर ठप पड़े हैं। इसके अलावा पेयजल की 54 योजनाएं बर्फबारी और बारिश से लड़खड़ा गई हैं। इसका असर शहरों से लेकर ग्रामीण इलाकों में पड़ा है। कुल्लू में 22, बंजार के लारजी में 19 और बाह्य सराज आनी में 13 योजनाएं हांफ गई हैं।
एडीएम कुल्लू अश्वनी कुमार ने कहा कि सड़क, बिजली और पेयजल योजनाओं को दुरुस्त करने का काम चल रहा है। मौसम ने साथ दिया तो दो-तीन दिन के भीतर जिले में जनजीवन पटरी पर लौट आएगा।
--
Trending Videos
जिला मुख्यालय पहुंचने के लिए बाह्य सराज के लोगों कर रहे पैदल 15 किमी सफर
संवाद न्यूज एजेंसी
कुल्लू। जिले में मौसम खुलने के बाद भी लोगों की दुश्वारियां कम नहीं हुई हैं। भारी बर्फबारी से दो हाईवे के साथ 80 सड़कें अभी भी बंद हैं।
जिले में 241 बिजली के ट्रांसफार्मर ठप होने से सैकड़ों गांवों मेंं अंधेरा छाया है। 54 पेयजल स्कीमों ने भी जवाब दे दिया है। ऐसे में लोग नदी-नालों से पानी ढोने को मजबूर हैं।
बर्फबारी ने जिले में जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। बर्फ से बंद जलोड़ी दर्रा लांघकर बाह्य सराज के लोगों को 15 किलोमीटर का सफर पैदल कर जिला मुख्यालय पहुंचना पड़ रहा है। लोगों को माशनूनाला से घियागी तक पैदल आना-जाना पड़ रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बिजली, पानी और सड़कें बंद होने से लोगों की दुश्वारियां बढ़ गई हैं। जिले में सैकड़ों गांवों के लोग सात दिनों से अंधेरे में रहने को मजबूर हैं। तार टूटने से बिजली गुल है। बोर्ड के कर्मचारी लाइनों को दुरुस्त करने में लगे हैं।
बंजार में सबसे अधिक 75, मनाली में 72 और कुल्लू में 69 ट्रांसफार्मर ठप पड़े हैं। इसके अलावा पेयजल की 54 योजनाएं बर्फबारी और बारिश से लड़खड़ा गई हैं। इसका असर शहरों से लेकर ग्रामीण इलाकों में पड़ा है। कुल्लू में 22, बंजार के लारजी में 19 और बाह्य सराज आनी में 13 योजनाएं हांफ गई हैं।
एडीएम कुल्लू अश्वनी कुमार ने कहा कि सड़क, बिजली और पेयजल योजनाओं को दुरुस्त करने का काम चल रहा है। मौसम ने साथ दिया तो दो-तीन दिन के भीतर जिले में जनजीवन पटरी पर लौट आएगा।