{"_id":"697b9489a75bc54eab008bbf","slug":"attack-victim-taken-to-kullu-hospital-via-icy-route-kullu-news-c-89-1-klu1002-167708-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kullu News: बर्फीले रास्ते से कुल्लू अस्पताल पहुंचाया हमले में घायल व्यक्ति","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kullu News: बर्फीले रास्ते से कुल्लू अस्पताल पहुंचाया हमले में घायल व्यक्ति
संवाद न्यूज एजेंसी, कुल्लू
Updated Thu, 29 Jan 2026 11:17 PM IST
विज्ञापन
लाहौल में हमले में घायल मरीज को कुल्लू एबुलेंस में ले जाते हुए।-जागरूक पाठक
विज्ञापन
लाहौल के लिंडूर गांव में हुई थी घटना, नहीं पहुंचा पाए थे केलांग अस्पताल
फोर बाई फोर वाहनों के लिए मार्ग खुलने के बाद पहुंचाया मरीज को कुल्लू
संवाद न्यूज एजेंसी
उदयपुर (लाहौल-स्पीति)। जनजातीय जिले के लिंडूर गांव में हमले में घायल व्यक्ति को 108 एंबुलेंस के माध्यम से क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू पहुंचाया गया है।
लाहौल-स्पीति की फूड़ा पीएचसी से वीरवार को 108 एंबुलेंस के पायलट सुरेश कुमार और ईएमटी लक्ष्मी चंद ने घायल प्रेम जीत को बर्फीले रास्ते से होकर क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू पहुंचा दिया है। यहां घायल को भर्ती कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार फूड़ा निवासी प्रेम जीत पर बुधवार को विवेक नाम के एक व्यक्ति ने जानलेवा हमला कर दिया था। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। ग्रामीणों ने उन्हें बर्फ के बीच चारपाई पर उठाकर उपचार के लिए पीएचसी फूड़ा तक पहुंचाया था। उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें क्षेत्रीय अस्पताल केलांग रेफर कर दिया गया था। सड़क बहाल न होने के कारण बुधवार को उन्हें न तो केलांग पहुंचाया जा सका और न ही क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू ले जा पाए थे। ऐसे में अब वीरवार को घायल को फूड़ा से फोर बाई फोर वाहन के लिए मार्ग खुल जाने के बाद एंबुलेंस के जरिये अटल टनल रोहतांग मार्ग से होकर कुल्लू लाया गया है। उधर, कुल्लू और लाहौल-स्पीति जिले के 108 एंबुलेंस के प्रभारी आशीष शर्मा ने बताया कि घायल व्यक्ति को बर्फ के रास्ते से होकर कुल्लू अस्पताल पहुंचा दिया गया है।
Trending Videos
फोर बाई फोर वाहनों के लिए मार्ग खुलने के बाद पहुंचाया मरीज को कुल्लू
संवाद न्यूज एजेंसी
उदयपुर (लाहौल-स्पीति)। जनजातीय जिले के लिंडूर गांव में हमले में घायल व्यक्ति को 108 एंबुलेंस के माध्यम से क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू पहुंचाया गया है।
लाहौल-स्पीति की फूड़ा पीएचसी से वीरवार को 108 एंबुलेंस के पायलट सुरेश कुमार और ईएमटी लक्ष्मी चंद ने घायल प्रेम जीत को बर्फीले रास्ते से होकर क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू पहुंचा दिया है। यहां घायल को भर्ती कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार फूड़ा निवासी प्रेम जीत पर बुधवार को विवेक नाम के एक व्यक्ति ने जानलेवा हमला कर दिया था। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। ग्रामीणों ने उन्हें बर्फ के बीच चारपाई पर उठाकर उपचार के लिए पीएचसी फूड़ा तक पहुंचाया था। उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें क्षेत्रीय अस्पताल केलांग रेफर कर दिया गया था। सड़क बहाल न होने के कारण बुधवार को उन्हें न तो केलांग पहुंचाया जा सका और न ही क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू ले जा पाए थे। ऐसे में अब वीरवार को घायल को फूड़ा से फोर बाई फोर वाहन के लिए मार्ग खुल जाने के बाद एंबुलेंस के जरिये अटल टनल रोहतांग मार्ग से होकर कुल्लू लाया गया है। उधर, कुल्लू और लाहौल-स्पीति जिले के 108 एंबुलेंस के प्रभारी आशीष शर्मा ने बताया कि घायल व्यक्ति को बर्फ के रास्ते से होकर कुल्लू अस्पताल पहुंचा दिया गया है।