{"_id":"697b946c9378eb7e11089934","slug":"fun-in-the-snow-winter-sports-made-the-trip-memorable-kullu-news-c-89-1-ssml1015-167703-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kullu News: बर्फ में मस्ती, शीतकालीन खेलों ने यादगार बनाई यात्रा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kullu News: बर्फ में मस्ती, शीतकालीन खेलों ने यादगार बनाई यात्रा
संवाद न्यूज एजेंसी, कुल्लू
Updated Thu, 29 Jan 2026 11:19 PM IST
विज्ञापन
मनाली के पलचान के समीप कुछ यू दिखा बर्फ से लकदक वादियों का नजारा।-संवाद
विज्ञापन
पर्यटन नगरी मनाली से सोलंगनाला तक बर्फ में जमकर मस्ती कर रहे सैलानी
स्कीइंग, पैराग्लाइडिंग, स्नो स्कूटर और माउंटेन बाइक का भी ले रहे हैं आनंद
संवाद न्यूज एजेंसी
मनाली। बर्फबारी के बाद मनाली का सौंदर्य निखर गया है। मनाली से सोलंगनाला तक 14 किलोमीटर के दायरे में पर्यटक बर्फ का लुत्फ उठा रहे हैं।
सोलंगनाला तक जगह-जगह बने स्नो पॉइंट में पर्यटक स्कीइंग जैसी शीतकालीन खेलों का मजा लेकर यात्रा को यादगार बना रहे हैं। पर्यटकों ने फोर बाई फोर वाहनों में वीरवार को सोलंगनाला में दस्तक दी और यहां जमी लगभग पांच फीट बर्फ की परत में शीतकालीन खेलों का आनंद उठाया।
सोलंगनाला में बर्फ से लदी वादियों के दीदार के लिए पर्यटक उमड़े और मस्ती की। पर्यटकों ने स्कीइंग, पैराग्लाइडिंग, स्नो स्कूटर और माउंटेन बाइक का आनंद लिया। सोलंगनाला की स्की ढलान पर्यटकों के लिए स्नो पॉइंट बनी हुई है। नेहरूकुंड, पलचान, वशिष्ठ चौक, हिडिंबा मंदिर में भी खूब बर्फ है। पर्यटक इस बर्फ में खेलने का मजा ले रहे हैं। शाम होते ही मनाली के मालरोड में पर्यटकों की भीड़ जुट रही है। पर्यटन कारोबारी जयचंद, राजू, बबलू और देवराज ने बताया कि इन दिनों मनाली में पर्यटकों की ठीक-ठाक भीड़ जुट रही है। बाहरी राज्यों से पर्यटक अच्छी संख्या में बर्फ का दीदार करने के लिए उमड़ रहे हैं।
--
Trending Videos
स्कीइंग, पैराग्लाइडिंग, स्नो स्कूटर और माउंटेन बाइक का भी ले रहे हैं आनंद
संवाद न्यूज एजेंसी
मनाली। बर्फबारी के बाद मनाली का सौंदर्य निखर गया है। मनाली से सोलंगनाला तक 14 किलोमीटर के दायरे में पर्यटक बर्फ का लुत्फ उठा रहे हैं।
सोलंगनाला तक जगह-जगह बने स्नो पॉइंट में पर्यटक स्कीइंग जैसी शीतकालीन खेलों का मजा लेकर यात्रा को यादगार बना रहे हैं। पर्यटकों ने फोर बाई फोर वाहनों में वीरवार को सोलंगनाला में दस्तक दी और यहां जमी लगभग पांच फीट बर्फ की परत में शीतकालीन खेलों का आनंद उठाया।
सोलंगनाला में बर्फ से लदी वादियों के दीदार के लिए पर्यटक उमड़े और मस्ती की। पर्यटकों ने स्कीइंग, पैराग्लाइडिंग, स्नो स्कूटर और माउंटेन बाइक का आनंद लिया। सोलंगनाला की स्की ढलान पर्यटकों के लिए स्नो पॉइंट बनी हुई है। नेहरूकुंड, पलचान, वशिष्ठ चौक, हिडिंबा मंदिर में भी खूब बर्फ है। पर्यटक इस बर्फ में खेलने का मजा ले रहे हैं। शाम होते ही मनाली के मालरोड में पर्यटकों की भीड़ जुट रही है। पर्यटन कारोबारी जयचंद, राजू, बबलू और देवराज ने बताया कि इन दिनों मनाली में पर्यटकों की ठीक-ठाक भीड़ जुट रही है। बाहरी राज्यों से पर्यटक अच्छी संख्या में बर्फ का दीदार करने के लिए उमड़ रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन