{"_id":"69482f298b83a7a57d0650c0","slug":"badah-sewerage-plant-to-be-upgraded-with-rs-575-crore-kullu-news-c-89-1-ssml1015-164632-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kullu News: 5.75 करोड़ से अपग्रेड होगा बदाह सीवरेज प्लांट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kullu News: 5.75 करोड़ से अपग्रेड होगा बदाह सीवरेज प्लांट
संवाद न्यूज एजेंसी, कुल्लू
Updated Sun, 21 Dec 2025 11:02 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
0.38 एमएलडी से बढ़कर 1.50 एमएलडी हो जाएगी सीवरेज प्लांट की क्षमता
अमृत योजना चरण-दो के तहत जलशक्ति विभाग ने शुरू किया काम
राजीव नैय्यर
कुल्लू। बदाह सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट को अपग्रेड करने का काम शुरू हो गया है। पहले 0.38 एमएलडी क्षमता वाला यह प्लांट अब 1.50 एमएलडी क्षमता वाला बन जाएगा। अमृत योजना के तहत किए जा रहे इस सुधार से शहर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों को साफ पानी की सुविधा मिलेगी।
जलशक्ति विभाग ने अमृत योजना चरण-दो के तहत प्लांट को अपग्रेड करने की योजना बनाई है। इसका निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया है। इससे बदाह पंचायत के अलावा नगर परिषद कुल्लू के वार्ड नंबर 11 गांधीनगर और ग्राम पंचायत बल्ह के कुछ क्षेत्रों को सीवरेज सुविधा मिलेगी। इसके लिए विभाग करीब 5.75 करोड़ का बजट खर्च कर रहा है।
जल शक्ति विभाग के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट को अपग्रेड किया जा रहा है। पहले सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की क्षमता 0.38 एमएलडी थी। इसे बढ़ाकर 1.50 एमएलडी किया जाएगा। इसमें मूविंग बेड बायोफिल्म रिएक्टर सिस्टम के माध्यम से अलग किए जाने वाले जल की शुद्धता को बढ़ाया जाना है। जिला मुख्यालय में जल शक्ति विभाग ने अमृत योजना के तहत कुल्लू के भूतनाथ मंदिर के पास सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाया है। लंकाबेकर में शहर का दूसरा सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट है। बदाह स्थित तीसरे सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के अपग्रेड होने विभाग के साथ शहरवासियों को राहत मिलेगी। उधर, जल शक्ति विभाग कुल्लू के कनिष्ठ अभियंता लाभ सिंह ने कहा कि बदाह सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट को अपग्रेड करने के लिए औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं। ट्रीटमेंट प्लांट को अपग्रेड करने का काम शुरू कर दिया है।
--
सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बदाह को अपग्रेड करने पर 5.75 करोड़ की राशि खर्च की जाएगी। विभाग ने टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद काम अवार्ड कर दिया है। जल्द प्लांट को अपग्रेड कर दिया जाएगा। इसका फायदा शहरवासियों के साथ ग्रामीण क्षेत्र की जनता को मिलेगा। -अमित मिरूपा, अधिशासी अभियंता जलशक्ति विभाग
--
Trending Videos
अमृत योजना चरण-दो के तहत जलशक्ति विभाग ने शुरू किया काम
राजीव नैय्यर
कुल्लू। बदाह सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट को अपग्रेड करने का काम शुरू हो गया है। पहले 0.38 एमएलडी क्षमता वाला यह प्लांट अब 1.50 एमएलडी क्षमता वाला बन जाएगा। अमृत योजना के तहत किए जा रहे इस सुधार से शहर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों को साफ पानी की सुविधा मिलेगी।
जलशक्ति विभाग ने अमृत योजना चरण-दो के तहत प्लांट को अपग्रेड करने की योजना बनाई है। इसका निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया है। इससे बदाह पंचायत के अलावा नगर परिषद कुल्लू के वार्ड नंबर 11 गांधीनगर और ग्राम पंचायत बल्ह के कुछ क्षेत्रों को सीवरेज सुविधा मिलेगी। इसके लिए विभाग करीब 5.75 करोड़ का बजट खर्च कर रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जल शक्ति विभाग के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट को अपग्रेड किया जा रहा है। पहले सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की क्षमता 0.38 एमएलडी थी। इसे बढ़ाकर 1.50 एमएलडी किया जाएगा। इसमें मूविंग बेड बायोफिल्म रिएक्टर सिस्टम के माध्यम से अलग किए जाने वाले जल की शुद्धता को बढ़ाया जाना है। जिला मुख्यालय में जल शक्ति विभाग ने अमृत योजना के तहत कुल्लू के भूतनाथ मंदिर के पास सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाया है। लंकाबेकर में शहर का दूसरा सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट है। बदाह स्थित तीसरे सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के अपग्रेड होने विभाग के साथ शहरवासियों को राहत मिलेगी। उधर, जल शक्ति विभाग कुल्लू के कनिष्ठ अभियंता लाभ सिंह ने कहा कि बदाह सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट को अपग्रेड करने के लिए औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं। ट्रीटमेंट प्लांट को अपग्रेड करने का काम शुरू कर दिया है।
सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बदाह को अपग्रेड करने पर 5.75 करोड़ की राशि खर्च की जाएगी। विभाग ने टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद काम अवार्ड कर दिया है। जल्द प्लांट को अपग्रेड कर दिया जाएगा। इसका फायदा शहरवासियों के साथ ग्रामीण क्षेत्र की जनता को मिलेगा। -अमित मिरूपा, अधिशासी अभियंता जलशक्ति विभाग