{"_id":"691f4976cae8ba6d7503b5d2","slug":"bhuttico-cooperative-society-topped-the-district-kullu-news-c-89-1-klu1002-162151-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kullu News: जिले भर में अव्वल रही भुट्टिको सहकारी सभा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kullu News: जिले भर में अव्वल रही भुट्टिको सहकारी सभा
संवाद न्यूज एजेंसी, कुल्लू
Updated Thu, 20 Nov 2025 10:39 PM IST
विज्ञापन
कुल्लू में जिला स्तरीय सहकार दिवस के मौके पर सहकारी संस्थाओ को पुस्कृत करते विधायक।-संवाद
विज्ञापन
कुल्लू में आयोजित सहकारिता दिवस समारोह में विधायक सुंदर ने किया सम्मानित
उत्कृष्ट कार्य करने के लिए खंड और जिला स्तर पर 18 सभाओं को मिला पुरस्कार
संवाद न्यूज एजेंसी
कुल्लू। ब्लॉक से जिला स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाली समितियों को नवाजा गया। जिला स्तर पर मनाए गए 72वें सहकारिता दिवस समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने पर 15 सभाओं को पुरस्कार दिया गया।
जिला स्तर पर तीन सहकारी सभाओं को सम्मानित किया गया। ढालपुर के रथ मैदान में आयोजित समारोह में विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने सहकारी सभाओं को पुरस्कृत किया। जिला स्तर पर सहकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए द भुट्टिको सहकारी सभा को पुरस्कृत किया गया। दूसरे स्थान पर द कनौन कृषि सेवा सहकारी सभा, तीसरे पर द जय लक्ष्मी उपभोक्ता भंडार सोसायटी को सम्मान दिया गया।
विधायक ने कहा कि सहकारी सभाओं का उद्देश्य ग्रामीण, शहरी क्षेत्रों में आर्थिक विकास को बढ़ावा देना है। सरकार भी सहकारी सभाओं को सुदृढ़ करने के लिए प्रयास कर रही है। उन्होंने जिला सहकार संघ को आश्वासन दिया है कि कुल्लू में जिला सहकार भवन के निर्माण के लिए धन का प्रावधान किया जाएगा। मिल्कफेड के अध्यक्ष बुद्धि सिंह ठाकुर ने कहा कि कुल्लू के लिए प्रोसेसिंग प्लांट बनाने के भूमि चिह्नित करने की प्रक्रिया चल रही है। सरकार हर गांव को इस कार्य से जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध है। जिला सहकार संघ के अध्यक्ष अनिल सूद, दौलत ठाकुर, अध्यक्ष जिला परिषद पंकज परमार, सदस्य आशा ठाकुर मौजूद रहे।
--
खंड स्तर पर इन्हें मिला सम्मान
कुल्लू खंड में प्रथम द बंदरोल महिला हरिजन हैंडलूम सहकारी सभा, दूसरे पर मणिकर्ण कृषि सेवा, तीसरे पर द स्नोर वैली दुग्ध उत्पादक सभा रही। आनी खंड में व्यास ऋषि दुग्ध उत्पादक सहकारी सभा पहले, कुटवा कृषि सेवा दूसरे और वांशा दुग्ध उत्पादक सभा तीसरे स्थान पर रही। बंजार में द लायड़ा कृषि सेवा पहले, नवदुर्गा दुग्ध उत्पादक दूसरे, चोगी हैंडलूम सहकारी तीसरे स्थान पर रही। नग्गर में द ज्वाला दुग्ध उत्पादक पहले, शिव शक्ति हैंडलूम दूसरे और शनाग कृषि सेवा तीसरे स्थान पर रही। निरमंड खंड की द शैहच कृषि सेवा पहले, दी राई नाग दुग्ध उत्पादक दूसरे और दी पकौरा दुग्ध उत्पादक सहकारी सभा तीसरे स्थान पर रही। सहकारी सभाओं को स्मृति चिह्नि और प्रमाण पत्र दिया गया।
--
Trending Videos
उत्कृष्ट कार्य करने के लिए खंड और जिला स्तर पर 18 सभाओं को मिला पुरस्कार
संवाद न्यूज एजेंसी
कुल्लू। ब्लॉक से जिला स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाली समितियों को नवाजा गया। जिला स्तर पर मनाए गए 72वें सहकारिता दिवस समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने पर 15 सभाओं को पुरस्कार दिया गया।
जिला स्तर पर तीन सहकारी सभाओं को सम्मानित किया गया। ढालपुर के रथ मैदान में आयोजित समारोह में विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने सहकारी सभाओं को पुरस्कृत किया। जिला स्तर पर सहकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए द भुट्टिको सहकारी सभा को पुरस्कृत किया गया। दूसरे स्थान पर द कनौन कृषि सेवा सहकारी सभा, तीसरे पर द जय लक्ष्मी उपभोक्ता भंडार सोसायटी को सम्मान दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
विधायक ने कहा कि सहकारी सभाओं का उद्देश्य ग्रामीण, शहरी क्षेत्रों में आर्थिक विकास को बढ़ावा देना है। सरकार भी सहकारी सभाओं को सुदृढ़ करने के लिए प्रयास कर रही है। उन्होंने जिला सहकार संघ को आश्वासन दिया है कि कुल्लू में जिला सहकार भवन के निर्माण के लिए धन का प्रावधान किया जाएगा। मिल्कफेड के अध्यक्ष बुद्धि सिंह ठाकुर ने कहा कि कुल्लू के लिए प्रोसेसिंग प्लांट बनाने के भूमि चिह्नित करने की प्रक्रिया चल रही है। सरकार हर गांव को इस कार्य से जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध है। जिला सहकार संघ के अध्यक्ष अनिल सूद, दौलत ठाकुर, अध्यक्ष जिला परिषद पंकज परमार, सदस्य आशा ठाकुर मौजूद रहे।
खंड स्तर पर इन्हें मिला सम्मान
कुल्लू खंड में प्रथम द बंदरोल महिला हरिजन हैंडलूम सहकारी सभा, दूसरे पर मणिकर्ण कृषि सेवा, तीसरे पर द स्नोर वैली दुग्ध उत्पादक सभा रही। आनी खंड में व्यास ऋषि दुग्ध उत्पादक सहकारी सभा पहले, कुटवा कृषि सेवा दूसरे और वांशा दुग्ध उत्पादक सभा तीसरे स्थान पर रही। बंजार में द लायड़ा कृषि सेवा पहले, नवदुर्गा दुग्ध उत्पादक दूसरे, चोगी हैंडलूम सहकारी तीसरे स्थान पर रही। नग्गर में द ज्वाला दुग्ध उत्पादक पहले, शिव शक्ति हैंडलूम दूसरे और शनाग कृषि सेवा तीसरे स्थान पर रही। निरमंड खंड की द शैहच कृषि सेवा पहले, दी राई नाग दुग्ध उत्पादक दूसरे और दी पकौरा दुग्ध उत्पादक सहकारी सभा तीसरे स्थान पर रही। सहकारी सभाओं को स्मृति चिह्नि और प्रमाण पत्र दिया गया।