{"_id":"6931bd8dc41e7dd08a0f3da9","slug":"buses-broke-down-routes-stalled-people-taking-taxis-home-kullu-news-c-89-1-ssml1012-163299-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kullu News: खराब पड़ीं बसें, रूट ठप, टैक्सी कर घर जा रहे लोग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kullu News: खराब पड़ीं बसें, रूट ठप, टैक्सी कर घर जा रहे लोग
संवाद न्यूज एजेंसी, कुल्लू
Updated Thu, 04 Dec 2025 10:40 PM IST
विज्ञापन
खराब हो रही बसों से प्रभावित हो रहे ग्रामीण क्षेत्रों के बस रूट। संवाद
विज्ञापन
कुल्लू के ग्रामीण इलाकों में दिन के समय नहीं मिल रही हैं सरकारी बस सेवाएं
लोग बोले- बसें खराब रहने से परिवहन निगम के अधिकतर रूट हो रहे प्रभावित
संवाद न्यूज एजेंसी
कुल्लू। निगम की बसें अकसर खराब रहने से ग्रामीण इलाकों के लिए दिन के समय बस सेवा नहीं मिल रही है। राणाबाग-कांडीबाग-लोट सड़क पर दिन के समय बस न चलने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
खासकर मरीजों और आम लोगों को आने-जाने के लिए टैक्सियों में सफर करना पड़ रहा है।
जानकारी के अनुसार एचआरटीसी की बसों के लगातार खराब होने का खमियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है। आए दिए निगम की बसें आधे रास्ते में खड़ी हो रही हैं। बीते दिन भी कुल्लू-रामपुर रूट पर चलने वाली रामपुर डिपो की बस दो बार भी खराब हो गई और लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। यही हाल जिले के बाह्य सराज के ग्रामीण रूटों में हो रहा है। रघुपुर के आनी-राणााबाग-कांडीबाग सड़क पर दिन को चलने वाली बस के पहिये भी थम गए हैं। दिन के समय बस न चलने से सवारियों को उपमंडल आनी से अपने घर जाने के लिए टैक्सी करनी पड़ रही है। ग्रामीण विद्या दत्त शर्मा, मान सिंह, मोहर सिंह, सागर दास, निक्का राम, जय राम और खेम राम ने कहा कि आपदा के बाद कई माह बस सेवा शुरू हुई है। अब सड़कें ठीक हो रही हैं तो बसों के खराब होने से रूट प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि रामपुर डिपो से जो भी बसें आनी की सड़कों पर चलती हैं, वे बसें खराब हो रही है।
बीच सड़कों पर बसों के खड़ी होने से बीमार लोग, गांव के लोग, स्कूल व कॉलेज के विद्यार्थियों के साथ नौकरी पेशा लोगों की मुश्किलें उठानी पड़ रही हैं। उन्होंने कहा कि निगम की बसें अगर पुरानी और खटारा हो गई हैं। सरकार की इन बसों की जगह नई बसें भेजनी चाहिए। खराब बसें लोगों के जिंदगी के लिए खतरनाक साबित हो सकती हैं। उधर, बस अड्डा प्रभारी संदीप कुमार ने कहा कि पिछले दिनों एक साथ छह-सात बसें खराब हो गई थीं। इन्हें ठीक कर दिया है। दिन के समय ग्रामीण रूटों पर बसें भेजी जा रही हैं।
--
Trending Videos
लोग बोले- बसें खराब रहने से परिवहन निगम के अधिकतर रूट हो रहे प्रभावित
संवाद न्यूज एजेंसी
कुल्लू। निगम की बसें अकसर खराब रहने से ग्रामीण इलाकों के लिए दिन के समय बस सेवा नहीं मिल रही है। राणाबाग-कांडीबाग-लोट सड़क पर दिन के समय बस न चलने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
खासकर मरीजों और आम लोगों को आने-जाने के लिए टैक्सियों में सफर करना पड़ रहा है।
जानकारी के अनुसार एचआरटीसी की बसों के लगातार खराब होने का खमियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है। आए दिए निगम की बसें आधे रास्ते में खड़ी हो रही हैं। बीते दिन भी कुल्लू-रामपुर रूट पर चलने वाली रामपुर डिपो की बस दो बार भी खराब हो गई और लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। यही हाल जिले के बाह्य सराज के ग्रामीण रूटों में हो रहा है। रघुपुर के आनी-राणााबाग-कांडीबाग सड़क पर दिन को चलने वाली बस के पहिये भी थम गए हैं। दिन के समय बस न चलने से सवारियों को उपमंडल आनी से अपने घर जाने के लिए टैक्सी करनी पड़ रही है। ग्रामीण विद्या दत्त शर्मा, मान सिंह, मोहर सिंह, सागर दास, निक्का राम, जय राम और खेम राम ने कहा कि आपदा के बाद कई माह बस सेवा शुरू हुई है। अब सड़कें ठीक हो रही हैं तो बसों के खराब होने से रूट प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि रामपुर डिपो से जो भी बसें आनी की सड़कों पर चलती हैं, वे बसें खराब हो रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बीच सड़कों पर बसों के खड़ी होने से बीमार लोग, गांव के लोग, स्कूल व कॉलेज के विद्यार्थियों के साथ नौकरी पेशा लोगों की मुश्किलें उठानी पड़ रही हैं। उन्होंने कहा कि निगम की बसें अगर पुरानी और खटारा हो गई हैं। सरकार की इन बसों की जगह नई बसें भेजनी चाहिए। खराब बसें लोगों के जिंदगी के लिए खतरनाक साबित हो सकती हैं। उधर, बस अड्डा प्रभारी संदीप कुमार ने कहा कि पिछले दिनों एक साथ छह-सात बसें खराब हो गई थीं। इन्हें ठीक कर दिया है। दिन के समय ग्रामीण रूटों पर बसें भेजी जा रही हैं।