{"_id":"6973ad9853d94fdd9b0a2e71","slug":"buy-shoes-and-umbrellas-to-beat-the-cold-in-manali-kullu-news-c-89-1-ssml1012-167301-2026-01-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kullu News: मनाली में ठंड से बचने के लिए खरीदे जूते और छाते","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kullu News: मनाली में ठंड से बचने के लिए खरीदे जूते और छाते
संवाद न्यूज एजेंसी, कुल्लू
Updated Fri, 23 Jan 2026 10:56 PM IST
विज्ञापन
मनु मार्केट मनाली में बर्फबारी के दौरान गर्म जूतों की खरीदारी करते पर्यटक। संवाद
विज्ञापन
पर्यटन नगरी में बर्फबारी के बाद ही दुकानों में उमड़ी सैलानियों की भीड़
कई दुकानों में खरीदारी करने के लिए लगी रहीं पर्यटकों की लाइनें
संवाद न्यूज एजेंसी
मनाली। बर्फबारी के बीच तापमान में भारी गिरावट आ गई है। कड़ाके की ठंड से बचने के लिए पर्यटकों और आम लोगों ने जमकर खरीदारी की। खासकर गर्म जूते और छातों की खूब बिक्री हुई।
मनाली की मनु मार्केट में सुबह से शाम तक खरीदारी के लिए भीड़ उमड़ी। कुछ दुकानों में तो गर्म जूतों की खरीदारी के लिए लाइनें लगी रहीं। बर्फ की सफेद चांदी में लिपटी पर्यटन नगरी मनाली के पर्यटन कारोबारी, दुकानदार सहित पर्यटकों के चेहरे में खुशी देखने को मिली। बंगाल से आए पर्यटक अमित घोष, स्मृति वह अनुराधा ने बताया कि बर्फ देखकर उनकी मनोकामना पूरी हो गई है। उन्होंने कहा कि उम्मीद नहीं थी कि उन्हें मनाली में ही बर्फ देखने को मिलेगी। बर्फ में फिसलन से बचने के लिए उन्होंने मनु मार्केट में गर्म जूते वह लगातार हो रही बर्फबारी से बचने के लिए छाते की खरीदारी की है। इसके अलावा सैलानियों ने ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़ों की भी खरीदारी की है। मनु मार्केट में जूता दुकान चलने वाले इंदर सिंह ने कहा कि उनकी दुकान में सुबह से ही जूते खरीदने के लिए भारी भीड़ लगी रही। जानकारी के अनुसार मनाली में एक दिन में ही करीब 5,000 गर्म जूते की खरीदारी हुई है।
Trending Videos
कई दुकानों में खरीदारी करने के लिए लगी रहीं पर्यटकों की लाइनें
संवाद न्यूज एजेंसी
मनाली। बर्फबारी के बीच तापमान में भारी गिरावट आ गई है। कड़ाके की ठंड से बचने के लिए पर्यटकों और आम लोगों ने जमकर खरीदारी की। खासकर गर्म जूते और छातों की खूब बिक्री हुई।
मनाली की मनु मार्केट में सुबह से शाम तक खरीदारी के लिए भीड़ उमड़ी। कुछ दुकानों में तो गर्म जूतों की खरीदारी के लिए लाइनें लगी रहीं। बर्फ की सफेद चांदी में लिपटी पर्यटन नगरी मनाली के पर्यटन कारोबारी, दुकानदार सहित पर्यटकों के चेहरे में खुशी देखने को मिली। बंगाल से आए पर्यटक अमित घोष, स्मृति वह अनुराधा ने बताया कि बर्फ देखकर उनकी मनोकामना पूरी हो गई है। उन्होंने कहा कि उम्मीद नहीं थी कि उन्हें मनाली में ही बर्फ देखने को मिलेगी। बर्फ में फिसलन से बचने के लिए उन्होंने मनु मार्केट में गर्म जूते वह लगातार हो रही बर्फबारी से बचने के लिए छाते की खरीदारी की है। इसके अलावा सैलानियों ने ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़ों की भी खरीदारी की है। मनु मार्केट में जूता दुकान चलने वाले इंदर सिंह ने कहा कि उनकी दुकान में सुबह से ही जूते खरीदने के लिए भारी भीड़ लगी रही। जानकारी के अनुसार मनाली में एक दिन में ही करीब 5,000 गर्म जूते की खरीदारी हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन