{"_id":"6973abc5d4f8f764cf02d1f3","slug":"even-the-rain-could-not-stop-the-devotees-from-coming-kullu-news-c-89-1-klu1002-167325-2026-01-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kullu News: बारिश भी नहीं रोक पाई श्रद्धालुओं के कदम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kullu News: बारिश भी नहीं रोक पाई श्रद्धालुओं के कदम
संवाद न्यूज एजेंसी, कुल्लू
Updated Fri, 23 Jan 2026 10:57 PM IST
विज्ञापन
कुल्लू में भगवान रघुनाथ की रथयात्रा के दौरान बारिश के बावजूद उमड़ी भीड़। संवाद
विज्ञापन
भगवान ररुनाथ के रथ का रस्सा खींच कमाया पुण्य
लोगों में वसंत पंचमी को लेकर दिखा उत्साह
संवाद न्यूज एजेंसी
कुल्लू। वसंत पंचमी के मौके पर ऐतिहासिक मैदान में निकली भगवान रघुनाथ की रथयात्रा में श्रद्धालु बारिश के बीच भी सैकड़ों की संख्या में पहुंचे। मौसम भी श्रद्धालुओं की आस्था को कम नहीं कर पाया।
ऐसे में श्रद्धालुओं ने सैंकड़ों की संख्या में इस यात्रा में शरीक होकर रथ का रस्सा खींच पुण्य कमाया। इसके साथ कई लोग छाता लेकर मैदान में पहुंचे और इस दृश्य को अपने मोबाइल फोन में भी कैद करते हुए दिखाई दिए। जिला कुल्लू में शुक्रवार को सुबह से ही बारिश को दौर जारी रहा। हालांकि शुरुआती दौर में रथयात्रा करने को लेकर लोगों के मन में संशय भी पैदा हुआ।
रथयात्रा के लिए भगवान रघुनाथ का भी सुल्तानपुर मंदिर से सुबह 11 बजे के करीब रवाना होने का समय था लेकिन बारिश के चलते यहां से रवानगी का कार्यक्रम करीब दो घंटे लेट हुआ। ऐसे में बारिश के बीच रघुनाथ को पालकी में बैठकर रथ मैदान तक लाया गया। यहां भी बारिश के बीच परंपरा निभाई गई। राम भरत मिलन हो या फिर केसरिया रंग में आने वाले हनुमान से लोगों का आशीर्वाद लेना यह यह सब परंपरा का निर्वाहन किया गया। इसके बाद लोगों ने भगवान रघुनाथ के रथ के रस्से को खींचकर रथ को अस्थायी शिविर तक लाया। परंपरा निभाई गई और उसके बाद फिर से रथ को वापस रथ मैदान में पहुंंचाया गया और रघुनाथ पालकी में सवार होकर अपने सुल्तानपुर मंदिर तक ले जाया गया।
श्रद्धालुओं ने इस दृश्य के अपने अपने मोबाइल फोन में कैद किया और भगवान रघुनाथ से आशीर्वाद लिया। मान्यता है कि वसंत पंचमी के दिन निकलने वाली इस रथ यात्रा के बाद से कुल्लू में होली उत्सव का आगाज हो जाता है। इसके बाद घाटी में चालीस दिनों तक परंपरागत होली मनाई जाती है। ऐसे में लोगों में इस उत्सव को लेकर काफी उत्साह देखने को मिलता है। यही कारण है कि लोग बारिश के बाद भी लोग काफी संख्या में लोग पहुंचे और परंपरा का हिस्सा बने।
Trending Videos
लोगों में वसंत पंचमी को लेकर दिखा उत्साह
संवाद न्यूज एजेंसी
कुल्लू। वसंत पंचमी के मौके पर ऐतिहासिक मैदान में निकली भगवान रघुनाथ की रथयात्रा में श्रद्धालु बारिश के बीच भी सैकड़ों की संख्या में पहुंचे। मौसम भी श्रद्धालुओं की आस्था को कम नहीं कर पाया।
ऐसे में श्रद्धालुओं ने सैंकड़ों की संख्या में इस यात्रा में शरीक होकर रथ का रस्सा खींच पुण्य कमाया। इसके साथ कई लोग छाता लेकर मैदान में पहुंचे और इस दृश्य को अपने मोबाइल फोन में भी कैद करते हुए दिखाई दिए। जिला कुल्लू में शुक्रवार को सुबह से ही बारिश को दौर जारी रहा। हालांकि शुरुआती दौर में रथयात्रा करने को लेकर लोगों के मन में संशय भी पैदा हुआ।
विज्ञापन
विज्ञापन
रथयात्रा के लिए भगवान रघुनाथ का भी सुल्तानपुर मंदिर से सुबह 11 बजे के करीब रवाना होने का समय था लेकिन बारिश के चलते यहां से रवानगी का कार्यक्रम करीब दो घंटे लेट हुआ। ऐसे में बारिश के बीच रघुनाथ को पालकी में बैठकर रथ मैदान तक लाया गया। यहां भी बारिश के बीच परंपरा निभाई गई। राम भरत मिलन हो या फिर केसरिया रंग में आने वाले हनुमान से लोगों का आशीर्वाद लेना यह यह सब परंपरा का निर्वाहन किया गया। इसके बाद लोगों ने भगवान रघुनाथ के रथ के रस्से को खींचकर रथ को अस्थायी शिविर तक लाया। परंपरा निभाई गई और उसके बाद फिर से रथ को वापस रथ मैदान में पहुंंचाया गया और रघुनाथ पालकी में सवार होकर अपने सुल्तानपुर मंदिर तक ले जाया गया।
श्रद्धालुओं ने इस दृश्य के अपने अपने मोबाइल फोन में कैद किया और भगवान रघुनाथ से आशीर्वाद लिया। मान्यता है कि वसंत पंचमी के दिन निकलने वाली इस रथ यात्रा के बाद से कुल्लू में होली उत्सव का आगाज हो जाता है। इसके बाद घाटी में चालीस दिनों तक परंपरागत होली मनाई जाती है। ऐसे में लोगों में इस उत्सव को लेकर काफी उत्साह देखने को मिलता है। यही कारण है कि लोग बारिश के बाद भी लोग काफी संख्या में लोग पहुंचे और परंपरा का हिस्सा बने।