{"_id":"6973ac629d8a12f08e0c9694","slug":"the-white-silver-spread-in-the-gardens-will-turn-into-gold-kullu-news-c-89-1-ssml1015-167317-2026-01-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kullu News: बगीचों में बिछी सफेद चांदी उगलेगी सोना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kullu News: बगीचों में बिछी सफेद चांदी उगलेगी सोना
संवाद न्यूज एजेंसी, कुल्लू
Updated Fri, 23 Jan 2026 10:56 PM IST
विज्ञापन
मनाली में बर्फ से लदे सेब के बगीचे.संवाद
विज्ञापन
सेब की उम्दा फसल के लिए बढ़ी उम्मीद
बर्फबारी से चिलिंग आवर्स में हुई बढ़ोतरी
संवाद न्यूज एजेंसी
पतलीकूहल (कुल्लू)। जिले में बारिश और बर्फबारी ने जनजीवन और यातायात को प्रभावित किया है। यह मौसम बागवानों के लिए राहत और उम्मीद लेकर आया।
लंबे समय बाद हुई बारिश-बर्फबारी को सेब व अन्य फलों की फसल के लिए बेहद लाभकारी माना जा रहा है। बगीचों में बिछी ताजा सफेद चांदी के बाद में सोना उगलेगी। बागवानी अनुसंधान केंद्र बजौरा के बागवानी विशेषज्ञ एस भारद्वाज के अनुसार सेब, नाशपाती, खुमानी और आड़ू जैसी फसलों के लिए सर्दियों में पर्याप्त चिलिंग ऑवर्स बेहद जरूरी होते हैं। आज की बर्फबारी से इन चिलिंग ऑवर्स में बढ़ोतरी हुई है जिससे आगामी मौसम में फूल खिलने, बेहतर फल सेट और अच्छी पैदावार की संभावना मजबूत हुई है।
बागबान लोतराम, देवराज, राजीव, सुरेश, मोहन, गेहर सिंह और पैनेराम का कहना है कि बर्फबारी के बाद पड़ने वाली ठंड से कीट और रोगों पर भी प्राकृतिक नियंत्रण होता है। इससे अगले सीजन में कीटनाशकों पर होने वाला खर्च कम होगा। इसके अलावा बर्फ पिघलकर मिट्टी में धीरे-धीरे नमी पहुंचाएगी जो गर्मियों के दौरान बगीचों के लिए प्राकृतिक सिंचाई का काम करेगी। उन्होंने कहा कि मौसम का यह मिजाज अच्छे संकेत दे रहा है। यदि फरवरी तक इसी तरह ठंड बनी रहती है तो इस वर्ष सेब की फसल बेहतर रहने की पूरी उम्मीद है। इस संबंध में फलोत्पादक मंडल कुल्लू के प्रधान प्रेम शर्मा ने बागबानों को सलाह दी है कि वे सही समय पर प्रूनिंग और बागवानी से जुड़े अन्य कार्य पूरा करें।
Trending Videos
बर्फबारी से चिलिंग आवर्स में हुई बढ़ोतरी
संवाद न्यूज एजेंसी
पतलीकूहल (कुल्लू)। जिले में बारिश और बर्फबारी ने जनजीवन और यातायात को प्रभावित किया है। यह मौसम बागवानों के लिए राहत और उम्मीद लेकर आया।
लंबे समय बाद हुई बारिश-बर्फबारी को सेब व अन्य फलों की फसल के लिए बेहद लाभकारी माना जा रहा है। बगीचों में बिछी ताजा सफेद चांदी के बाद में सोना उगलेगी। बागवानी अनुसंधान केंद्र बजौरा के बागवानी विशेषज्ञ एस भारद्वाज के अनुसार सेब, नाशपाती, खुमानी और आड़ू जैसी फसलों के लिए सर्दियों में पर्याप्त चिलिंग ऑवर्स बेहद जरूरी होते हैं। आज की बर्फबारी से इन चिलिंग ऑवर्स में बढ़ोतरी हुई है जिससे आगामी मौसम में फूल खिलने, बेहतर फल सेट और अच्छी पैदावार की संभावना मजबूत हुई है।
बागबान लोतराम, देवराज, राजीव, सुरेश, मोहन, गेहर सिंह और पैनेराम का कहना है कि बर्फबारी के बाद पड़ने वाली ठंड से कीट और रोगों पर भी प्राकृतिक नियंत्रण होता है। इससे अगले सीजन में कीटनाशकों पर होने वाला खर्च कम होगा। इसके अलावा बर्फ पिघलकर मिट्टी में धीरे-धीरे नमी पहुंचाएगी जो गर्मियों के दौरान बगीचों के लिए प्राकृतिक सिंचाई का काम करेगी। उन्होंने कहा कि मौसम का यह मिजाज अच्छे संकेत दे रहा है। यदि फरवरी तक इसी तरह ठंड बनी रहती है तो इस वर्ष सेब की फसल बेहतर रहने की पूरी उम्मीद है। इस संबंध में फलोत्पादक मंडल कुल्लू के प्रधान प्रेम शर्मा ने बागबानों को सलाह दी है कि वे सही समय पर प्रूनिंग और बागवानी से जुड़े अन्य कार्य पूरा करें।
विज्ञापन
विज्ञापन