{"_id":"6973ac0488a7cf121c034da0","slug":"winter-carnival-stage-collapses-due-to-snowfall-kullu-news-c-89-1-ssml1015-167320-2026-01-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kullu News: बर्फबारी में ढह गया विंटर कार्निवल का मंच","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kullu News: बर्फबारी में ढह गया विंटर कार्निवल का मंच
संवाद न्यूज एजेंसी, कुल्लू
Updated Fri, 23 Jan 2026 10:57 PM IST
विज्ञापन
मनाली विंटर कार्निवल का बर्फ से टूटा मंच. संवाद
विज्ञापन
बर्फबारी से महानाटी समेत तमाम कार्यक्रम रद्द
होटलों में ही दुबक गए सांस्कृतिक दलों के कलाकार
संवाद न्यूज एजेंसी
मनाली। किसानों-बागवानों और पर्यटन के लिए वरदान लेकर आई बर्फबारी ने राष्ट्र स्तरीय विंटर कार्निवल का मजा किरकिरा कर दिया है। भारी बर्फबारी होने के कारण मालरोड में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देने के लिए बनाया मंच ढह गया है।
बर्फ का भार नहीं सहने की वजह से मंच टूट गया। शुक्रवार को विंटर कार्निवल के तमाम कार्यक्रम रद्द करने पड़े।
मालरोड में लेफ्ट बैंक के महिला मंडलों की महानाटी का आयोजन होना था लेकिन सुबह से ही भारी बर्फबारी का दौर जारी रहने से महानाटी को रद्द कर दिया गया। इसके अलावा मनुरंगशाला और मालरोड के मंच पर होने वाले कार्यक्रम भी स्थगित किए गए। हालांकि, एक बजे कार्यक्रम शुरू करने की योजना थी लेकिन बर्फबारी न रुकने से कार्यक्रम रद्द हुए। कार्यक्रम प्रस्तुत करने आए कलाकार भी होटलों में दुबक गए। महानाटी और विंटर क्वीन जैसी प्रतियोगिता का भी आयोजन नहीं हो सका। एसडीएम रमण कुमार शर्मा ने बताया कि शनिवार को मौसम साफ हुआ तो तमाम कार्यक्रम करवाए जाएंगे। महानाटी के आयोजन को लेकर भी महिलाओं को सूचित किया जाएगा।
Trending Videos
होटलों में ही दुबक गए सांस्कृतिक दलों के कलाकार
संवाद न्यूज एजेंसी
मनाली। किसानों-बागवानों और पर्यटन के लिए वरदान लेकर आई बर्फबारी ने राष्ट्र स्तरीय विंटर कार्निवल का मजा किरकिरा कर दिया है। भारी बर्फबारी होने के कारण मालरोड में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देने के लिए बनाया मंच ढह गया है।
बर्फ का भार नहीं सहने की वजह से मंच टूट गया। शुक्रवार को विंटर कार्निवल के तमाम कार्यक्रम रद्द करने पड़े।
मालरोड में लेफ्ट बैंक के महिला मंडलों की महानाटी का आयोजन होना था लेकिन सुबह से ही भारी बर्फबारी का दौर जारी रहने से महानाटी को रद्द कर दिया गया। इसके अलावा मनुरंगशाला और मालरोड के मंच पर होने वाले कार्यक्रम भी स्थगित किए गए। हालांकि, एक बजे कार्यक्रम शुरू करने की योजना थी लेकिन बर्फबारी न रुकने से कार्यक्रम रद्द हुए। कार्यक्रम प्रस्तुत करने आए कलाकार भी होटलों में दुबक गए। महानाटी और विंटर क्वीन जैसी प्रतियोगिता का भी आयोजन नहीं हो सका। एसडीएम रमण कुमार शर्मा ने बताया कि शनिवार को मौसम साफ हुआ तो तमाम कार्यक्रम करवाए जाएंगे। महानाटी के आयोजन को लेकर भी महिलाओं को सूचित किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन