{"_id":"6973ad5b6e528100f2067b37","slug":"tourists-rejoice-amidst-snowfall-in-the-tourist-city-kullu-news-c-89-1-ssml1015-167279-2026-01-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kullu News: पर्यटन नगरी में बर्फबारी के बीच झूम उठे पर्यटक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kullu News: पर्यटन नगरी में बर्फबारी के बीच झूम उठे पर्यटक
संवाद न्यूज एजेंसी, कुल्लू
Updated Fri, 23 Jan 2026 10:54 PM IST
विज्ञापन
सिस्सू में होटल के बाहर भारी बर्फबारी और तूफान के बीच। संवाद
विज्ञापन
जीवन में पहली बार स्नोफॉल होता देख हुए रोमांचित
मालरोड के अलावा स्थानीय पर्यटन स्थलों में रही रौनक
संवाद न्यूज एजेंसी
मनाली। पर्यटन नगरी में सीजन की पहली बर्फबारी ने पर्यटकों को रोमांचित कर दिया। शुक्रवार सुबह लगभग 5 बजे से बर्फबारी का दौर शुरू हुआ।
मनाली के मालरोड पर बर्फ के फाहे गिरते देख पर्यटक झूम उठे। पर्यटकों ने बर्फबारी के बीच खूब मस्ती की। मालरोड पर पर्यटकों ने खूब तस्वीरें खींचीं।
आसमान से गिर रहे रुई जैसे फाहों के बीच मालरोड पर पहुंचे पर्यटकों ने इस यादगार पल को अपने मोबाइल में कैद किया। उन्होंने सेल्फी ली और फोटो खिंचवाए। दिल्ली से आए पर्यटक अर्जुन भट्टाचार्य ने कहा कि आसमान से बर्फबारी होते हुए देखना उनके जीवन का सबसे हसीन पल है। बर्फ तो कई बार देखी लेकिन बर्फबारी होने का नजारा पहली बार देखा। उन्होंने कहा कि यह यादगार पल अपने मोबाइल में कैद किया। हालांकि, बर्फबारी के कारण वाहन सोलंगनाला से आगे नहीं जा पर रहे हैं। भारी बर्फबारी के बीच हजारों पर्यटक फोर बाई फोर वाहनों में सोलंगनाला पहुंचे। सोलंगनाला में पर्यटकों ने बर्फ के बीच जमकर मस्ती की। पर्यटकों ने स्कीइंग, ट्यूब सलाइडिंग, स्नो स्कूटर आदि का जमकर लुत्फ लिया। सामान्य पर्यटक वाहनों की आवाजाही बंद रही। सोलंगनाला के अलावा अन्य पर्यटन स्थलों में भी फोर बाई फोर वाहनों में ही पर्यटक पहुंचे। कई पर्यटकों ने पैदल ही मजा लिया।
--
Trending Videos
मालरोड के अलावा स्थानीय पर्यटन स्थलों में रही रौनक
संवाद न्यूज एजेंसी
मनाली। पर्यटन नगरी में सीजन की पहली बर्फबारी ने पर्यटकों को रोमांचित कर दिया। शुक्रवार सुबह लगभग 5 बजे से बर्फबारी का दौर शुरू हुआ।
मनाली के मालरोड पर बर्फ के फाहे गिरते देख पर्यटक झूम उठे। पर्यटकों ने बर्फबारी के बीच खूब मस्ती की। मालरोड पर पर्यटकों ने खूब तस्वीरें खींचीं।
आसमान से गिर रहे रुई जैसे फाहों के बीच मालरोड पर पहुंचे पर्यटकों ने इस यादगार पल को अपने मोबाइल में कैद किया। उन्होंने सेल्फी ली और फोटो खिंचवाए। दिल्ली से आए पर्यटक अर्जुन भट्टाचार्य ने कहा कि आसमान से बर्फबारी होते हुए देखना उनके जीवन का सबसे हसीन पल है। बर्फ तो कई बार देखी लेकिन बर्फबारी होने का नजारा पहली बार देखा। उन्होंने कहा कि यह यादगार पल अपने मोबाइल में कैद किया। हालांकि, बर्फबारी के कारण वाहन सोलंगनाला से आगे नहीं जा पर रहे हैं। भारी बर्फबारी के बीच हजारों पर्यटक फोर बाई फोर वाहनों में सोलंगनाला पहुंचे। सोलंगनाला में पर्यटकों ने बर्फ के बीच जमकर मस्ती की। पर्यटकों ने स्कीइंग, ट्यूब सलाइडिंग, स्नो स्कूटर आदि का जमकर लुत्फ लिया। सामान्य पर्यटक वाहनों की आवाजाही बंद रही। सोलंगनाला के अलावा अन्य पर्यटन स्थलों में भी फोर बाई फोर वाहनों में ही पर्यटक पहुंचे। कई पर्यटकों ने पैदल ही मजा लिया।