{"_id":"691a024e97faeb8b990fbd41","slug":"dole-rams-ropeway-becomes-a-beacon-of-hope-in-times-of-trouble-kullu-news-c-89-1-klu1002-161834-2025-11-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kullu News: मुसीबत की घड़ी में उम्मीदों की डोर बना डोलेराम का रज्जूमार्ग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kullu News: मुसीबत की घड़ी में उम्मीदों की डोर बना डोलेराम का रज्जूमार्ग
संवाद न्यूज एजेंसी, कुल्लू
Updated Sun, 16 Nov 2025 11:04 PM IST
विज्ञापन
आग की घटना से प्रभावित गांव के लिए रज्जू मार्ग से सामान पहुंचाते हुए। ....वीडियो ग्रेब
विज्ञापन
जलकर राख हो चुके झनियार गांव तक तार स्पेन से मुफ्त पहुंचाया जा रहा सामान
लोग बोले- सड़क से तीन किमी दूर है गांव, पीठ पर सामान ढोना चुनौती से कम नहीं
गौरीशंकर
कुल्लू। जब आग की तपिश ने उम्मीदों को झुलसा दिया और पहाड़ के रास्तों ने राहत की गति रोक दी, तब एक साधारण सा (तार स्पेन) रज्जू मार्ग झनियार के लिए साहस बनकर खड़ा हो गया।
डोले राम का यह निजी रज्जू मार्ग गांव तक मुफ्त में राहत पहुंचा रहा है। झनियार गांव के लोगों के लिए घर बनाने को निर्माण सामग्री तो दूर राशन पहुंचाना भी चुनौती बना हुआ है। गांव से करीब पांच सौ मीटर दूर तक लगा रज्जू मार्ग प्रभावितों के लिए उम्मीद की डोर बना हुआ है।
प्रभावितों का कहना है कि सामाजिक संस्थाएं मदद के लिए गांव में पहुंच रही हैं। स्थानीय निवासी डोले राम भी तार स्पेन के माध्यम से प्रभावितों की मदद कर रहे हैं। यह गांव सड़क से तीन किलोमीटर दूर है। यहां तक पहुंचने का पैदल रास्ता चुनौतियों से भरा है। पीठ पर सामान ले जाना चुनौती से कम नहीं है। तार स्पेन से सामान गांव से आधा किलोमीटर दूर तक पहुंच रहा है। यहां से पीठ और कंधों पर लोग सामान गांव तक ले जा रहे हैं।
--
... पीठ पर ढोना पड़ता सामान तो बढ़ जाती दिक्कतप्रभावितों ने कहा कि तार स्पेन के जरिये जरूरत का सामान मुफ्त गांव तक पहुंचाया जा रहा है। ग्रामीण हरीश कुमार और खेम चंद ने कहा कि इससे प्रभावितों को राहत मिली है। सामान पीठ पर ढोकर लाना पड़ता या भाड़ा देना पड़ता तो मुश्किल हो जाती। समस्या यह आ रही है कि स्पेन में सामान गांव की ओर ले जाने के लिए ऊपर से पानी के कैन भेजने होते हैं लेकिन पानी की कमी से इसके संचालन में दिक्कत आ रही है।
--
प्रभावितों की मदद के लिए आगे आईं संस्थाएं
अब तक प्रभावितों को डिंगचा गांव के लोगों ने 50 हजार, देवता काली नाग कमेटी ने 16 हजार, हितेश्वर सिंह और उनसे जुड़े लोगों ने 31 हजार रुपये की मदद की है। महिला मंडल तिंदर ने पांच हजार, तिंदर गांव के लोगों ने 73 हजार की आर्थिक मदद की। नोहांडा पंचायत ने 25 हजार, देवता शेष नाग मशियार ने 70 हजार और मशियार के ग्रामीणों ने 35 हजार की मदद दी है। मनीष शर्मा गुशैणी, शेर सिंह फरियाडी ने पांच-पांच हजार, अमन मुगला ने 8 हजार पांच सौ रुपये की मदद दी।
--
निजी तार स्पेन से प्रभावितों को काफी मदद मिल रही है। इसके मालिक का यह कदम सराहनीय है। पंचायत ने गांव के बीच तक सरकारी तार स्पेन लगाने का प्रारूप उपायुक्त को सौंपा है। सर्वे किया गया है। यह लगने से लोगों को राहत मिलेगी। - अंकुश श्लाठ, प्रधान ग्राम पंचायत नोहांडा
--
Trending Videos
लोग बोले- सड़क से तीन किमी दूर है गांव, पीठ पर सामान ढोना चुनौती से कम नहीं
गौरीशंकर
कुल्लू। जब आग की तपिश ने उम्मीदों को झुलसा दिया और पहाड़ के रास्तों ने राहत की गति रोक दी, तब एक साधारण सा (तार स्पेन) रज्जू मार्ग झनियार के लिए साहस बनकर खड़ा हो गया।
डोले राम का यह निजी रज्जू मार्ग गांव तक मुफ्त में राहत पहुंचा रहा है। झनियार गांव के लोगों के लिए घर बनाने को निर्माण सामग्री तो दूर राशन पहुंचाना भी चुनौती बना हुआ है। गांव से करीब पांच सौ मीटर दूर तक लगा रज्जू मार्ग प्रभावितों के लिए उम्मीद की डोर बना हुआ है।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रभावितों का कहना है कि सामाजिक संस्थाएं मदद के लिए गांव में पहुंच रही हैं। स्थानीय निवासी डोले राम भी तार स्पेन के माध्यम से प्रभावितों की मदद कर रहे हैं। यह गांव सड़क से तीन किलोमीटर दूर है। यहां तक पहुंचने का पैदल रास्ता चुनौतियों से भरा है। पीठ पर सामान ले जाना चुनौती से कम नहीं है। तार स्पेन से सामान गांव से आधा किलोमीटर दूर तक पहुंच रहा है। यहां से पीठ और कंधों पर लोग सामान गांव तक ले जा रहे हैं।
... पीठ पर ढोना पड़ता सामान तो बढ़ जाती दिक्कतप्रभावितों ने कहा कि तार स्पेन के जरिये जरूरत का सामान मुफ्त गांव तक पहुंचाया जा रहा है। ग्रामीण हरीश कुमार और खेम चंद ने कहा कि इससे प्रभावितों को राहत मिली है। सामान पीठ पर ढोकर लाना पड़ता या भाड़ा देना पड़ता तो मुश्किल हो जाती। समस्या यह आ रही है कि स्पेन में सामान गांव की ओर ले जाने के लिए ऊपर से पानी के कैन भेजने होते हैं लेकिन पानी की कमी से इसके संचालन में दिक्कत आ रही है।
प्रभावितों की मदद के लिए आगे आईं संस्थाएं
अब तक प्रभावितों को डिंगचा गांव के लोगों ने 50 हजार, देवता काली नाग कमेटी ने 16 हजार, हितेश्वर सिंह और उनसे जुड़े लोगों ने 31 हजार रुपये की मदद की है। महिला मंडल तिंदर ने पांच हजार, तिंदर गांव के लोगों ने 73 हजार की आर्थिक मदद की। नोहांडा पंचायत ने 25 हजार, देवता शेष नाग मशियार ने 70 हजार और मशियार के ग्रामीणों ने 35 हजार की मदद दी है। मनीष शर्मा गुशैणी, शेर सिंह फरियाडी ने पांच-पांच हजार, अमन मुगला ने 8 हजार पांच सौ रुपये की मदद दी।
निजी तार स्पेन से प्रभावितों को काफी मदद मिल रही है। इसके मालिक का यह कदम सराहनीय है। पंचायत ने गांव के बीच तक सरकारी तार स्पेन लगाने का प्रारूप उपायुक्त को सौंपा है। सर्वे किया गया है। यह लगने से लोगों को राहत मिलेगी। - अंकुश श्लाठ, प्रधान ग्राम पंचायत नोहांडा