सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Kullu News ›   Two houses burnt to ashes in Manikaran, loss of Rs 15 lakh

Kullu News: मणिकर्ण में दो घर जलकर राख, 15 लाख का नुकसान

संवाद न्यूज एजेंसी, कुल्लू Updated Sun, 16 Nov 2025 11:02 PM IST
विज्ञापन
Two houses burnt to ashes in Manikaran, loss of Rs 15 lakh
म​णिकर्ण में लगी आग में दो मकान जलकर राख हो गए है।-संवाद
विज्ञापन
आधी रात को भड़की चिंगारी, दमकल विभाग ने 70 लाख की संपत्ति बचाई
Trending Videos

लोगों में मची रही अफरा-तफरी, आग लगने के कारणों का नहीं चला पता
संवाद न्यूज एजेंसी

कुल्लू। धार्मिक नगरी मणिकर्ण में शनिवार देर रात को आग की घटना से लाखों का नुकसान हो गया है। आग से 12 और 4 कमरों के दो मकान जलकर राख हो गए हैं।
आधी रात को हुई इस घटना से अफरा-तफरी मच गई। आग की घटना में 15 लाख रुपये से अधिक के नुकसान का आकलन किया गया है। दमकल विभाग का दावा है कि 70 लाख रुपये की संपत्ति जलने से बचा ली है। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है।
जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात करीब 10:30 बजे के बाद मणिकर्ण में एक मकान में अचानक चिंगारी भड़क गई। देखते ही देखते आग ने दूसरे मकान को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटें उठने के बाद मणिकर्ण में बस स्टैंड की तरफ अफरा-तफरी मच गई। कई लोग आग पर काबू पाने के लिए मौके पर दौड़े और आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया। लोगों ने आग लगने की सूचना दमकल विभाग को भी दी। दमकल विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर लाखों की संपत्ति बचाई। दमकल विभाग ने परस राम का छह कमरों का मकान और चरनजीत के पांच कमरों का मकान और थलु राम का 10 कमरों का मकान जलने से बचाया। गनीमत यह रही कि आग की इस घटना में किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है। आग की घटना के बाद दो परिवारों के लोग गहरे सदमे में हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

दमकल विभाग के फायर ऑफिसर प्रेम भारद्वाज ने कहा कि आग की घटना में 15 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि सर्दियों के दिनों ग्रामीण क्षेत्रों में लोग एहतियात बरतें। अपने घराें के नजदीक घास का भंडारण न करें।

--
दस दिन के भीतर आग की तीसरी घटना
जिले में आग की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। दस दिन के भीतर आग लगने की यह तीसरी घटना है। पिछले दिनों बंजार का झनियार गांव में 16 मकान जलकर राख हो गए थे। इसके बाद तीर्थन घाटी की ग्राम पंचायत नोहांडा के थाच में एक घर जला था। अब मणिकर्ण में दो मकान जलकर राख हो गए हैं।
--
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed