सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Kullu News ›   Fight against TB... 72,511 people screened door-to-door in Kullu

Kullu News: टीबी से जंग... कुल्लू में घर-घर जाकर 72,511 लोगों की जांच

संवाद न्यूज एजेंसी, कुल्लू Updated Tue, 16 Dec 2025 11:12 PM IST
विज्ञापन
Fight against TB... 72,511 people screened door-to-door in Kullu
विज्ञापन
अब जिले में शेष 53,592 लोगों के एक्स-रे पर रहेगा स्वास्थ्य विभाग का ध्यान
Trending Videos


पांचों स्वास्थ्य खंडों में अभियान जारी, घर द्वार जाकर जांच कर रहीं आशा वर्कर
राजीव नैय्यर
कुल्लू। जिले में टीबी उन्मूलन की दिशा में स्वास्थ्य विभाग ने नई उपलब्धि दर्ज की है। टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत घर-द्वार स्क्रीनिंग में 72,511 लोगों की जांच पूरी कर ली गई है।
अब विभाग का ध्यान शेष 53,592 लोगों के एक्स-रे पर रहेगा ताकि किसी भी मरीज की समय पर पहचान कर उनका उपचार सुनिश्चित किया जा सके। यह अभियान न सिर्फ बीमारी की रोकथाम, बल्कि जिले को टीबी मुक्त बनाने की दिशा में निर्णायक कदम है। 18,919 लोगों के एक्स-रे भी करवाए गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

गौरतलब है कि प्रदेश सहित जिले में टीबी उन्मूलन की दिशा में व्यापक अभियान चलाए जा रहे हैं। कुल्लू में भी स्वास्थ्य विभाग ने पांचों स्वास्थ्य खंडों जरी, आनी, निरमंड, बंजार और नग्गर में अभियान जारी है। लोगों की स्क्रीनिंग घर-द्वार की जा रही है। स्क्रीनिंग का जिम्मा आशा कार्यकर्ताओं पर हैं। वे संबंधित क्षेत्रों में घर-घर जाकर ऐसे लोगों की पहचान करेंगी जिनमें क्षय रोग के लक्षण पाए जा रहे हैं। अगर किसी व्यक्ति में लक्षण दिखेंगे तो उसका एक्स-रे और बलगम टेस्ट किया जाएगा। इससे सुनिश्चित किया जाएगा कि यदि वह क्षय रोग की चपेट में है तो उसका उपचार समय पर किया जाए। उधर, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेश ने कहा कि जिले के पांचों खंडों में टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत लोगों की घर-द्वार स्क्रीनिंग करवाई गई है। अब तक 72,511 लोगों की स्क्रीनिंग कर ली गई है। अब एक्स-रे करवाने पर जोर दिया जाएगा।
--
कुल्लू को क्षय रोग मुक्त बनाने पर काम जारी
कुल्लू को क्षय रोग मुक्त बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग का काम जारी है। टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत लोगों की घर-द्वार स्क्रीनिंग, एक्स-रे और बलगम जांच का प्रावधान है। क्षय रोग उन्मूलन के लिए जागरूकता कार्यक्रम भी चलाए जा रहे हैं। -डॉ. रणजीत ठाकुर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी कुल्लू
--
किस खंड में कितनी स्क्रीनिंग और एक्स-रे
खंड स्क्रीनिंग एक्स-रे
जरी 23294 12187
नग्गर 18021 2005
बंजार 10992 3638
आनी 9809 753
निरमंड 10395 336
--
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed