{"_id":"69419a80df903596150746f4","slug":"season-is-on-the-decline-prices-are-sky-high-kullu-news-c-89-1-klu1002-164249-2025-12-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kullu News: सीजन ढलान पर, दाम आसमान पर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kullu News: सीजन ढलान पर, दाम आसमान पर
संवाद न्यूज एजेंसी, कुल्लू
Updated Tue, 16 Dec 2025 11:14 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सब्जी मंडी भुंतर में रिकॉर्ड 270 रुपये किलो मिले जापानी फल के दाम
सीमित आवक और बढ़ती मांग के चलते बागवानों को मिल रहे उम्दा भाव
दिसंबर के अंत तक सिमट जाएगा सीजन, अभी भी मंडियों में लगी रौनक
संवाद न्यूज एजेंसी
भुंतर (कुल्लू)। भुंतर सब्जी मंडी में मंगलवार को जापानी फल के दामों ने अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। जैसे-जैसे जापानी फल का सीजन अपने अंतिम चरण में पहुंच रहा है, वैसे-वैसे इसके दाम नई ऊंचाइयों को छू रहे हैं।
सीमित आवक और बढ़ती मांग के चलते जापानी फल 270 रुपये प्रति किलो बिका। इससे बागवानों में खुशी की लहर दौड़ गई है। इस बार अब तक के सबसे अधिक दामों पर जापानी फल बिका। सुबह करीब आठ बजे सब्जी मंडी में बागवान उत्पाद लेकर पहुंचने शुरू हो गए थे। इन दिनों जापानी फल ही सबसे अधिक मंडियों में पहुंच रहा है। मंगलवार को भी भुंतर सब्जी मंडी में काफी संख्या में बागवान जापानी फल लेकर आए। कारोबारियों ने जापानी फल की बोली लगाई। कम से कम 165 रुपये में भी जापानी फल बिका लेकिन बागवानों को सबसे अधिक दाम 270 रुपये किलो मिले हैं। दिसंबर के अंत तक जापानी फल का सीजन समाप्त हो जाएगा। अभी मंडियों में जापानी फल की दस्तक जारी है।
तीन दिन पहले भी भुंतर सब्जी मंडी में 250 रुपये किलो के हिसाब से बागवानों को जापानी फल के दाम मिले थे। मंगलवार को इन दामों ने 270 का आंकड़ा पार कर लिया। गड़सा और मणिकर्ण घाटी के बागवान दिनेश कुमार, पवन ठाकुर और संतोष कुमार ने कहा वे जापानी फल लेकर भुंतर सब्जी मंडी आ रहे हैं। हर दिन जापानी फल के दाम बढ़ रहे हैं। इससे जो नुकसान सेब सीजन में हुआ था, उसकी भरपाई करने के लिए बागवानों को मदद मिल रही है।
जापानी फल आने से अभी भी सब्जी मंडियों में चहल-पहल है। कारोबारी भी जमे हुए हैं। इन दिनों खासकर जिले के निचले इलाकों में जापानी फल के बगीचों से तुड़ान जारी है। आने वाले दिनों में जापानी फल के दाम और बढ़ने की उम्मीद है। आढ़ती मानस कुमार सूद ने कहा कि अच्छी और उत्तम किस्म के जापानी फल के अच्छे दाम दिए जा रहे हैं।
--
Trending Videos
सीमित आवक और बढ़ती मांग के चलते बागवानों को मिल रहे उम्दा भाव
दिसंबर के अंत तक सिमट जाएगा सीजन, अभी भी मंडियों में लगी रौनक
संवाद न्यूज एजेंसी
भुंतर (कुल्लू)। भुंतर सब्जी मंडी में मंगलवार को जापानी फल के दामों ने अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। जैसे-जैसे जापानी फल का सीजन अपने अंतिम चरण में पहुंच रहा है, वैसे-वैसे इसके दाम नई ऊंचाइयों को छू रहे हैं।
सीमित आवक और बढ़ती मांग के चलते जापानी फल 270 रुपये प्रति किलो बिका। इससे बागवानों में खुशी की लहर दौड़ गई है। इस बार अब तक के सबसे अधिक दामों पर जापानी फल बिका। सुबह करीब आठ बजे सब्जी मंडी में बागवान उत्पाद लेकर पहुंचने शुरू हो गए थे। इन दिनों जापानी फल ही सबसे अधिक मंडियों में पहुंच रहा है। मंगलवार को भी भुंतर सब्जी मंडी में काफी संख्या में बागवान जापानी फल लेकर आए। कारोबारियों ने जापानी फल की बोली लगाई। कम से कम 165 रुपये में भी जापानी फल बिका लेकिन बागवानों को सबसे अधिक दाम 270 रुपये किलो मिले हैं। दिसंबर के अंत तक जापानी फल का सीजन समाप्त हो जाएगा। अभी मंडियों में जापानी फल की दस्तक जारी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
तीन दिन पहले भी भुंतर सब्जी मंडी में 250 रुपये किलो के हिसाब से बागवानों को जापानी फल के दाम मिले थे। मंगलवार को इन दामों ने 270 का आंकड़ा पार कर लिया। गड़सा और मणिकर्ण घाटी के बागवान दिनेश कुमार, पवन ठाकुर और संतोष कुमार ने कहा वे जापानी फल लेकर भुंतर सब्जी मंडी आ रहे हैं। हर दिन जापानी फल के दाम बढ़ रहे हैं। इससे जो नुकसान सेब सीजन में हुआ था, उसकी भरपाई करने के लिए बागवानों को मदद मिल रही है।
जापानी फल आने से अभी भी सब्जी मंडियों में चहल-पहल है। कारोबारी भी जमे हुए हैं। इन दिनों खासकर जिले के निचले इलाकों में जापानी फल के बगीचों से तुड़ान जारी है। आने वाले दिनों में जापानी फल के दाम और बढ़ने की उम्मीद है। आढ़ती मानस कुमार सूद ने कहा कि अच्छी और उत्तम किस्म के जापानी फल के अच्छे दाम दिए जा रहे हैं।